राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर गांधी जी एवं उनका जीवन दर्शन विषय पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन
RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी
सिटी गोरखपुर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश) द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा, गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जी एवं उनका जीवन दर्शन विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र चौधरी, पूर्व उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० कृष्ण कुमार पांडेय, इतिहासकार एवं पूर्व प्राचार्य, डी०ए०वी० पीजी कॉलेज गोरखपुर तथा बसंत लाल सेवानिवृत पुलिस निरीक्षक एवं डॉ.दीनबंधु ड्रग निरीक्षक गोरखपुर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उक्त प्रदर्शनी में गांधी जी द्वारा अंग्रेजों के विरुद्ध किए गए विभिन्न आंदोलनों की महत्वपूर्ण एवं दुर्लभ ऐतिहासिक घटनाओं के छायाचित्र का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र चौधरी ने कहा कि गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी दोनों लोग स्वतंत्रता संघर्ष के महानायक रहे हैं। दोनों विभूतियों का जीवन सादगी एवं देश सेवा के लिए समर्पित रहा। गांधी जी के जीवन एवं दर्शन पर आधारित प्रदर्शनी देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत तथा अत्यंत प्रेरणादायक है। उक्त प्रदर्शनी में गांधी जी के बाल्यकाल से उनके जीवन के आखिरी क्षण तक के फोटोग्राफ उनके संदेश एवं आदर्शों की कहानी कह रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने गांधी जी के पूरे जीवन वृतांत पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए। देश की आजादी के लिए दोनों विभूतियों के योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता।विशिष्ट अतिथि डॉ० कृष्ण कुमार पांडेय ने गांधी जी के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर बहुत ही सारगर्भित तरीके से अपने विचार व्यक्त किए। गांधी जी ने चंपारण सत्याग्रह, नमक सत्याग्रह, दांडी मार्च, भारत छोड़ो आंदोलन से परिचित कराया। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि बसंत लाल ने कहा कि अपने देश सेवा के लिए समर्पित दोनों महानायकों को सत्य, अहिंसा, शांति एवं उनके त्याग, बलिदान एवं सादगी का जीवन जीने के लिए जाना जाता है। उनके जीवन संदेश को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डॉ० दीनबंधु जी ने बताया कि हमें गांधी जी और शास्त्री जी के गुणगान के साथ-साथ उनके संदेशों को यथासंभव अपने जीवन में उतरना ही सही मायने में उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर लोकगीत गायक वेदानंद एवं मनोज कुमार ने भी स्वच्छता एवं देशभक्ति पर आधारित गीत सुनाकर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया संग्रहालय के वरिष्ठ कर्मी शिवनाथ ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा सच्चे देशभक्त के रूप में समर्पित दोनों विभूतियों के जीवन संबंधी प्रेरणादायक घटनाओं से अवगत कराते हुए उक्त अवसर पर सभी आगंतुक अतिथिगणों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।उक्त अवसर पर डॉ० ओमप्रकाश मणि तिवारी, मिन्नत गोरखपुरी ,मनीष कुमार राय, प्रमिला दुबे, अर्चना राय, अनीता, राम नरेश चौधरी, सूरज सिंह, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार पांडेय, अविनाश यादव, कामना पांडेय, डी०के० दुबे आदि गणमान्यजन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।