देश

समाजवादी पार्टी की यूथ ब्रिगेड में विनय प्रताप यादव को बड़ी ज़िम्मेदारी, प्रदेश सचिव बनाए गए

महराजगंज। समाजवादी पार्टी ने युवा नेतृत्व को बढ़ावा देते हुए नगर पंचायत परतावल, जिला महराजगंज निवासी विनय प्रताप यादव को मा० मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव के रूप में नामित किया है। यह नियुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्याम लाल पाल जी की संस्तुति पर की गई है।

इस अवसर पर विनय प्रताप यादव ने अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“मैं समाजवादी पार्टी नेतृत्व का हृदय से धन्यवाद करता हूँ। यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मुझे प्रदेश सचिव जैसी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। मैं संकल्प लेता हूँ कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव जी) और अखिलेश जी के सपनों को साकार करने हेतु पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करूंगा। युवाओं की आवाज़ को मजबूती से उठाऊंगा और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करूंगा।”

उनकी इस नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। जिले भर में बधाइयों का तांता लगा हुआ है और लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत कर इस सम्मान को साझा किया।

गंभीर संक्रमणों से बचाव हेतु टीडी वैक्सीन से प्रतिरक्षित हुए बच्चे

फोटोकैप्शन – बच्चों का टीकाकरण करते स्वास्थ्य कर्मी

भिटौली, महाराजगंज। यौवन व वयस्कता के बीच की 10 से 19 आयु वर्ग के किशोर व किशोरियों को गम्भीर संक्रमणों से बचाव हेतु दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा में सोमवार से दो दिवसीय विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम दिन कक्षा पांच के 30 एवं कक्षा 10 के 43 किशोर व किशोरियों को टीडी वैक्सीन के टीके लगाए गए और उन्हें बीमारियों के संक्रमण से प्रतिरक्षित किया गया ।इसके पूर्व विद्यालय के विज्ञान भवन में टीकाकरण सत्र का शुभारंभ करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद परतावल की बीएचडब्ल्यू रागिनी मिश्रा ने कहा कि टेटनस डिप्थीरिया (टीडी)वैक्सीन एक ऐसा बूस्टर शॉट है जो टेटनस व डिप्थीरिया दो बीमारियों से बचाता है।आमतौर पर बचपन में लोगों के शुरुआती टीकाकरण के बाद निरंतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए बूस्टर शॉट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है । एएनएम रेखा देवी ने कहा कि कट या घाव के द्वारा शरीर में प्रवेश करने वाले क्लोस्ट्रीडियम टेटानी नामक वैक्टीरिया से पैदा होने टेटनस से बचाव हेतु टेटनस का टीका तथा गलघोंटू अर्थात सांस लेने में कठिनाई से बचाव हेतु डिप्थीरिया का टीका लगाया जाता है। टीडी का टीका लगने से मांसपेशियों के दर्दनाक ऐंठन व जकड़न से मुक्ति मिलेगी और हृदयाघात या पक्षाघात होने का खतरा टलेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय आशा कार्यकत्री शशिप्रभा तिवारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षणेत्तर कर्मियों ने टीकाकरण में सहयोग किया ।

गेहूं से लदा ट्राली चक्का पलटा, हादसे में ड्राइवर घायल

महराजगंज: कप्तानगंज से घुघली रोड पर हरखा प्यास के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गेहूं से भरा एक टाली चक्का अनियंत्रित होकर रोड के बगल में पलट गया। हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया।स्थानीय लोगों के अनुसार, ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं और कुछ खरोंचें भी आई हैं। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य में मदद की।

मेधावियों ने लहराया परचम

हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में क्रमशः रुखसार खातून एवं दिवाकर तिवारी ने विद्यालय टॉप किया


भिटौली महाराजगंज। विकासखंड घुघली के पंडितपुर गोड़धोवां में स्थित श्री बीपी त्रिपाठी इंटरमीडिएट कॉलेज के मेधावियों ने परचम लहराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया गया था। जिसमें इस विद्यालय के होनहार रुखसार खातून, अंशिका पटेल, अर्चना निषाद सहीम अंसारी तथा हसीना खातून ने हाई स्कूल की परीक्षा में सम्मानजनक स्कोर प्राप्त कर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में इंटरमीडिएट की परीक्षा में दिवाकर तिवारी, शांभवी तिवारी,नेहा कनौजिया, निक्की, अनुराधा तथा प्रिया गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मानजनक अंक प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक चंद्रमौली त्रिपाठी ने सभी मेधावियों को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनकर उनका स्वागत किया तथा इन मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह शिक्षण संस्थान निरंतर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आने वाले समय में यह विद्यालय निरंतर अपने प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री कृष्ण गोपाल उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य रामप्रीत पासवान, शिक्षक कृष्ण कुमार, सोनू पासवान और रामसूरत यादव, पूनम पटेल, हुस्न आरा खातून, हरिन खातून, संजना, रविकेश आदि लोग मौजूद रहे।

जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया मान

जखीरा, घुघली विकास खंड के श्रीमती कौशल्या देवी इंटर कॉलेज जखीरा महाराजगंज की कक्षा 10 की छात्रा अनुपमा सिंह ने 96.67% अंक पाकर प्रदेश में आठवां स्थान तथा जिले में पहला स्थान प्राप्त करके विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है। कक्षा 10 के छात्र अनूप गुप्ता ने 94.83% अंक पाकर जिले में पांचवां स्थान प्राप्त करके विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है। कक्षा 10 की छात्रा हर्षिता पाण्डेय ने 94.17% अंक पाकर जिले में नौवां स्थान प्राप्त करके विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है पूरा विद्यालय परिवार उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इन सभी होनहार छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना विद्यालय के प्रबंधक अजय सिंह ने की ।

डीएम व एसपी ने समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं


भिटौली, महाराजगंज। शनिवार को भिटौली थाने पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने भिटौली थाने पर लोगों की समस्याएं सुनी। कुल 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही दो प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया तथा शेष मामलों में समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र,कानूनगो विजय तिवारी,लेखपाल अशोक कुमार,रंजन श्रीवास्तव,महिमा पांडेय,शीला चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में मदरसे के बैनर तले निकला जुलूस

आर पी पी न्यूज – हरपुर तिवारी,महाराजगंज। आज मदरसा गौसिया अहलेसुन्नत अनवारूलउलूम बरवा उर्फ सियारहीभार के बैनर तले मौलाना अब्दुल कलाम मिस्बाही के नेतृत्व में विकास खण्ड परतावल क्षेत्र के अंतर्गत हरपुर तिवारी चौक पर कश्मीर के पहलगाम मे देश के निर्दोष सैलानियों और नागरिकों की आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या के विरोध में जुलूस के रूप में हाथ में तरह तरह के नारे से लिखी तख्तियां लेकर और नारेबाजी में पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद नारे लगाते हुए ग्राम सभा सियारहीभार से हरपुर चौक तक पैदल मार्च किया और आतंकबादी हमले की कड़ी निंदा की और आतंकी हमले में मृत लोगों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
इस जुलूस में मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे , शिक्षक और ग्राम सभा के तमाम लोग शामिल रहे। साथ ही यह भी केंद्र सरकार से मांग किया कि अब भारत में इस तरह की दूसरी घटना न होने पाए, इसके लिए सरकार कोई भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें जो देश की जनता को सुरक्षा का भरोसा मिले। इस अवसर पर जमील अहमद, शमीम अहमद, जमशेद अली, हाफिज ममनून, मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन,इरफान अली, शफीकुल्लाह आदि लोग उपस्थित रहे।

दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज ने फिर लहराया परचम


कैचवर्ड- यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम

मेधावी – कैफ सिद्दीकी, गुंजा यादव,प्रज्ञा दुबे,विकास यादव,मोहम्मद तौसीफ
हाई स्कूल मेधावी ————–
कैफ अंसारी, अंकित कान्दू,ऋतिका शर्मा,अरशद आलम

भिटौली, महाराजगंज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे घोषित किए गए यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में दुर्गावती देवी ने बीते वर्षों की तरह एक बार फिर अपना परचम लहराया है। यहां का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत सफल रहा तथा सभी परीक्षार्थी शानदार सफलता अर्जित कर प्रथम श्रेणी में अच्छे अंक बटोरे हैं।हाईस्कूल में जहां इस संस्था के छात्र कैफ अंसारी ने 600के पूर्णांक में 545 अंक हासिल कर 90.8 प्रतिशत अंक के साथ संस्था टॉपर रहे वहीं अंकित कान्दू ने 86.3 प्रतिशत,ऋतिका शर्मा ने 86 प्रतिशत तथा अरशद आलम ने 85.6प्रतिशत अंक पाकर झंडा बुलंद किया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में कैफ सिद्दीकी ने 500 के पूर्णांक में 419 अंक के साथ 83.8प्रतिशत अंक पाकर संस्था में अव्वल रहे।इसी प्रकार गुंजा यादव 79 प्रतिशत,मोहम्मद तौसीफ 78.6 प्रतिशत ,प्रज्ञा दुबे 77.8 प्रतिशत तथा विकास यादव 77.4 प्रतिशत अंक पाकर सफल रहे। संस्था के संस्थापक उपेंद्र मिश्र,संरक्षक राजेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल, उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी ,शैक्षणिक प्रभारी मनमीत पटेल एवं कार्यालय अधीक्षक रमेशचंद्र पटेल सहित सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों ने मेधावियों के इस शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त किया है।

झाड़-फूंक की आड़ में अतिक्रमण! बजरंग दल ने मजार ध्वस्त किए

चौक/महराजगंज। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के चौक दक्षिणी रेंज अंतर्गत खोस्ता बीट के सोहगौरा इलाके में बीते कई महीनों से चल रही झाड़-फूंक की गतिविधियों के खिलाफ शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया। कार्यकर्ताओं ने जंगल में स्थापित मिट्टी के मजारों को ध्वस्त कर दिया और वहां बिछी चादरों को आग के हवाले कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना क्षेत्र की पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आक्रोश थमता नहीं दिखा। कार्यकर्ताओं ने वन विभाग और स्थानीय पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता जंगल पहुंचे थे। इस दौरान वन दरोगा और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि झाड़-फूंक की आड़ में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश की जा रही है।

इस संबंध में दक्षिणी चौक के वन क्षेत्राधिकारी ऋषभ नायक ने बताया कि मौके पर झाड़-फूंक करने वाला कोई व्यक्ति नहीं मिला। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अक्टूबर 2024 में भी इसी तरह के अतिक्रमणकारियों को जंगल से हटाया गया था। ऋषभ नायक ने बताया कि झाड़-फूंक में अधिकतर महिलाएं शामिल होती हैं, जो बाल खोलकर विचित्र ढंग से जंगल में घूमती हैं, जिससे उन्हें हटाने में कठिनाई आती है।बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

इंटीग्रल पब्लिक स्कूल के मेधावीओं ने लहराया परचम

श्यामदेउरवां/महराजगंज। परतावल ब्लॉक के सिरसिया मलमलिया में स्थित अपनी अच्छी व उद्देश्य पूर्ण शिक्षा की बदौलत एक अलग मुकाम बनाने वाले क्षेत्र की सबसे विश्वसनीय व अग्रणी शिक्षण संस्थान इंटीग्रल पब्लिक स्कूल के हाई स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में क्षेत्र में सर्वाधिक अंक हासिल कर अपना व संस्था का मान बढ़ाया है l

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा मे कक्षा 10 के छात्र छात्राए नुज़हत खातून 89.16% फलकनाज 85%अश्विन यादव 83.33 %आरती विश्कर्मा 81% शमश आलम 81% अंशु राय 79 %सविता राय 76% संगम राय 69% नाजिम अली 69 %नितेश चौधरी 67%खुशबू राय 65% अब्दुल नासिर 65%साहिल खान 63% महताब आलम 63% अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है l

विद्यालय के प्रबंधक आई ए मिस्बाही और प्रधानाचार्य संतोष शर्मा अपने छात्रों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की l इस दौरान संतोष शर्मा, सुजीत प्रजापति, अजय प्रजापति, दुर्गेश चतुर्वेदी, रवि रंजन रामगोपाल यादव, मनौवर, शमसुलवरा, नियामुद्दीन बदरूजजमा, अबरार निजामी ने खुशी जाहिर की है l