Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

राज्य

प्रेमिका के गर्भवती होने पर प्रेमी ने किया शादी से इनकार, थाने की कार्रवाई से हुई अनोखी शादी

परतावल। प्रेमिका के गर्भवती होने पर प्रेमी ने शादी से किया था इनकार, पर थाने में तहरीर देने के बाद 24 घंटे में ही मान गया और शादी के लिए तैयार हो गया। घटना श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को महीनों तक प्रेम जाल में फंसाकर यौन शोषण किया।

जब प्रेमिका छह माह की गर्भवती हो गई, तो परिजनों ने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया, लेकिन वह और उसके परिजन शादी से इनकार करते रहे।पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद युवक के परिजनों ने शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों परिवार की रजामंदी से शुक्रवार को विष्णु मंदिर में शादी सम्पन्न हुई। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं चाहता, इसलिए दोनों पक्षों ने आपसी सामंजस्य से लिखित समझौता कर लिया है।

माल्यार्पण और संगोष्ठी के साथ मनाया गया बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस

संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट

सहजनवां गोरखपुर। गोरखपुर भाजपा महानगर अनुसूचित मोर्चा ने शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 62 माया बाजार सेवा बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीवानी कचहरी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद माया बाजार सेवा बस्ती में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।सभा में उपस्थित पदाधिकारियों ने बाबा साहेब के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग माझावर ने कहा कि बाबा साहेब का योगदान सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ संघर्ष किया और सभी को समान अधिकार दिलाने के लिए संविधान का निर्माण किया।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमृत लाल भारती ने कहा कि बाबा साहेब के समर्पण और संघर्ष से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें समानता, भाईचारे और समता के लिए काम करना चाहिए। वार्ड पार्षद गुफरान ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही एकमात्र उपाय है जो समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर सकता है।

CM योगी ने मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी, अलग-अलग राज्यों में बाटेंगे महाकुंभ का न्यौता

उत्तर प्रदेश। महाकुंभ 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। सीएम योगी ने अपने मंत्रियों को शुभचिंतकों और खास मेहमानों को महाकुंभ की साक्षी बनाने के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही उनको पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण के सभी राज्यों और वहां के प्रमुखों को प्रयागराज महाकुंभ में आने का निवेदन करने के लिए कहा है।

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य को दक्षिण की जिम्मेदारी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गईं है। वरिष्ठ मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को मध्य प्रदेश और मंत्री एके शर्मा महाकुंभ 2025 का निमंत्रण देने गुजरात पहुंचेंगे। गुरुवार से सभी मंत्री अपने अपने चिन्हित प्रदेशों के लिए रवाना होंगे। महाकुंभ के जरिए योगी सरकार अपना विकास और अतिथि सत्कार भाव अन्य प्रदेशों से आए विशिष्टजनों को दिखाना चाहती हैं। ऐसे में सरकार ने अपने वरिष्ठ मंत्रियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। जिससे कि महाकुंभ में सबकी आस्था का परिणाम निकल सके।

उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 के ज़रिए अपनी पर्यटन की सम्भावनाओं को भी धार देने की कवायद कर रही है। इसलिए प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में विश्वस्तरीय व्यवस्थाओं के साथ सेल्फी पॉइंट और अन्य अवस्थापना सुविधा को विकसित किया गया है। 13 जनवरी से आस्था का महापर्व महाकुंभ शुरू हो जाएगा। जिसके लिए योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों को 30 दिसम्बर तक भ्रमण कर अलग अलग राज्यो के प्रतिनिधियों को निमंत्रण देने का टास्क दिया गया है। जिसके तहत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को तेलंगाना जाएंगे।

इन मंत्रियों को भी मिली जिम्मेदारी

  • मंत्री ओम प्रकाश राजभर सिक्किम
  • मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु त्रिपुरा
  • राकेश सचान, दयाशंकर सिंह बिहार-पश्चिम बंगाल

यातायात पुलिस ने नियम उलंघन के प्रति वाहनों चालकों को किया जागरूक

महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी। यातायात पुलिस द्वारा यातायात-नियमों के उल्लंघन के प्रति जागरूकता कार्यवाही का विवरण कुछ इस प्रकार रहा। यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु महाराजगंज फरेंदा नेशनल हाईवे 730 और फरेंदा सोनौली अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 24 पर शीत ऋतु और कोहरे को देखते हुए रोड पर खड़े भारी वाहनों को हटवाया गया और उनके चालकों को जागरूक किया गया तथा निर्देशित किया गया कि रोड पर वाहन नहीं खड़ा करे अपने वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाएं शराब पीकर वाहन न चलाएं और नियम विरुद्ध पाए गए वाहनों की चालान की कार्यवाही हुई। फरेंदा में आर के मोटर के सहयोग से निशुल्क हेलमेट का वितरण श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय फरेंदा एवं थाना प्रभारी फरेंदा तथा यातायात पुलिस मय टीम के साथ बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को रोककर जागरुक किया गया कि बिना हेलमेट वाहन ना चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और निशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया। इस दौरान टी आई अरुणेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

पत्रकार एकता संघ गोरखपुर इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न

पत्रकारों के हित में लिया गया निर्णय

गोरखपुर। पत्रकार एकता संघ गोरखपुर इकाई की मासिक बैठक एक दिसम्बर को कैम्प कार्यालय न्यू क्लासिक फर्नीचर मियां बाजार गोरखपुर में सम्पन्न हुआ। बैठक में संगठन के विस्तार और मजबूती पर चर्चा किया गया। कुछ सक्रिय पदाधिकारियों को पदोन्नति दिया गया। और नये पत्रकारों को सदस्यता दिलाया गया। मंडल प्रभारी अखिलेश कुमार ओझा ने कहा कि संगठन पत्रकारों की हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार है। और मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने कहा कि पत्रकारों की सहायता के लिए संगठन का मजबूत होना जरूरी है। इसलिए पत्रकार बन्धुओं को एक जुट होकर संगठन को मजबूत करना है। इस अवसर पर गोरखपुर मंडल प्रभारी अखिलेश कुमार ओझा, गोरखपुर मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष दबीर आलम, मंडल उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, पुनीत भारद्वाज मंडल उपाध्यक्ष, आशीष मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष, गुफरान कदर मंडल सचिव, बब्लू प्रजापति मंडल विधिक सलाहकार, महेश शरण श्रीवास्तव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष, मो अहमद अजीज फ्रेजर जिला उपाध्यक्ष, अमित कुमार भारती जिला महामंत्री, जिला वरिष्ठ मंत्री रामानन्द कुमार, जिला महासचिव सतेन्द्र प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शत्रुघ्न शर्मा, विवेकानंद पाण्डेय सदर तहसील कार्यकारिणी, दिनेश कुमार कैम्पियरगंज तहसील कार्यकारिणी, उदयराज सदर तहसील कार्यकारिणी, मोहम्मद हुसैन सदर तहसील कार्यकारिणी, अकबर अली तहसील मीडिया प्रभारी, मो अरसलान जमाल तहसील मंत्री आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर दिल्ली वाले

नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। यह शुक्रवार की तुलना में 15 सूचकांक की वृद्धि दर्शाता है।

इस प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी हो रही है। स्मॉग और धुंध की वजह से दृश्यता में गिरावट दर्ज की गई, जिससे वाहन चालकों को दूर तक साफ-साफ देखने में परेशानी हुई।

सीपीसीबी के अनुसार, रविवार तक वायु प्रदूषण की यही स्थिति रहने वाली है, जिसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा। ऐसे में लोगों को बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा।

डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक, दिल्ली में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 21.408 फीसदी रही, जबकि कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 2.112 फीसदी रही।

पीपीगंज में रेल परिसर में किसके सह पर सज रही हैं दुकानें आखिर जिम्मेदार अधिकारी मौन क्यों

संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट।

गोरखपुर। गोरखपुर पीपीगंज पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर स्थित लखनऊ मंडल के पीपीगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 से 100 मीटर की दूरी पर रेल परिसर में अवैध रूप से लगभग 8 से 10 दुकाने संचालित हो रही है। जिसमें अधिकतर मीट मछली इत्यादी दुकानें बन्द पडे़ समपार फाटक पर लग रही है। इन दुकानों पर ग्राहक अपनी गाड़ी कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे यात्रियों व राहगीरों को आने जाने में परेशानी हो रही है। इस सम्बन्ध मे आई डब्ल्यू आनंदनगर से मोबाइल पर सम्पर्क किया पर सम्पर्क नहीं हो पाया। वहीं एक रेलकर्मी ने बताया रेलवे स्टेशन पर होम सिंगल से होम सिंगल तक की जिम्मेदारी स्टेशन मास्टर की होती है। लोगों ने बताया कुछ अधिकारी व कर्मचारीयों के संरक्षण पर ये दुकानें सालों से चल रही है पर रेल अधिकारी ध्यान नहीं देते जिससे अवैध दूकाने साल दर साल बढ़ रहे हैं। रेलवे के द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है पर इसकी सूचना अवैध रूप से रेल परिसर में लगा रहे दुकानदारों को पहले ही मिल जाता है जिससे व अपनी दुकानें हटा लेते हैं। सूत्रों की माने तो इन दुकानदारों के द्वारा अधिकारियों को चढ़ावा चढ़ाया जा रहा है जिससे इन दुकानदारों को किसी भी कार्रवाई का डर भय नहीं है नगर पंचायत पीपीगंज वार्ड नंबर 1 के इन्दल भारती ने बताया हमें आये दिन यात्रा करने के लिए इसी रास्ते ट्रेन पकड़ने के लिए पीपीगंज रेलवे स्टेशन पर जाना पड़ता है आड़ी तिरछी आटो व अवैध रूप से लगा रहे दूकानो पर लगी भीड़ से आने जाने से परेशानी होती है है। वार्ड नंबर 6 के एक व्यक्ति ने बताया पीपीगंज प्लेटफार्म नंबर 1 से मकान 200 मीटर पर है यात्रा करनी हो तो इसी रास्ते से आना-जाना होता है पर इन अवैध रूप से संचालित दुकानों पर लगी भीड़ व दुर्गन्ध से हमारे जैसे हजारों यात्रीयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव आज से शुरू

भिटौली, महाराजगंज। शिवजपत सिंह शिक्षण संस्थान का 68वां वार्षिकोत्सव समारोह आज 30नवंबर दिन शनिवार को खेल कूद प्रतियोगिता से शुरु होगा। जिसके मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी और जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा होंगे।एक दिसंबर को दिन में खेलकूद व रात्रि में छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व दो दिसंबर को सूर्यनारायण सिंह प्रतिमा का अनवारण होगा जिसके मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री यशवंत सिंह व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्य नारायण पटेल,एमएलसी विक्रांत सिंह रिशू होंगे ।दो दिसंबर की रात्रि आठ बजे भोजपुरी गायिका शिल्पी राज व गायक विजय चौहान का कार्यक्रम होगा।यह जानकारी विद्यालय के प्रबंधक शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने दी।

चल रहा माइनर नहर के सिल्ट की सफाई

महराजगंज। इस समय माइनर नहरों की सफाई सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है बल्लो गांव के बगल से निकलने वाली बड़ी नहर से लिंक माइनर नहर के सिल्ट की सफाई की जा रही है। अवर अभियंता ने बताया कि दरौली माइनर व शिकारपुर माइनर नहर के सिल्ट सफाई कराई जा रही है जो अपने अंतिम पड़ाव पर है जल्द से जल्द सफाई करा ली जाएगी।

कलम की ताकत हथियार से बड़ी -सीडीओ-पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ -अपर पुलिस अधीक्षक

-जिला पंचायत सभागार में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
-जनता और प्रशासन के सहयोग में हमेशा तैयार रहता जर्नलिस्ट प्रेस क्लब -अजय


महराजगंज: जिला पंचायत सभागार में रविवार को जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज के नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियों को शपथ मुख्य अतिथि सीडीओ अनुराज जैन ने दिलाई।शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि
कलम की ताकत हथियार से बड़ी होती है। पत्रकारों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों की महत्ता पर जोर देते हुए, उन्हें अपने पद और गरिमा के अनुसार कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में नैतिकता और जिम्मेदारी को सर्वोपरि बताते हुए, पत्रकारों से निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ समाज की सच्चाई को उजागर करने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होते हैं।पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारिता समाज को सूचित करने और भ्रष्टाचार को उजागर करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने पत्रकारों से सकारात्मक और संतुलित समाचार प्रस्तुत करने की अपील की। जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने भी पत्रकारिता की चुनौतियों और उसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और यह समाज को दिशा देने में सहायक है।कार्यक्रम के समापन पर सभी पदाधिकारियों ने समाज की भलाई और सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। संरक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ऐसा संगठन है जो हमेशा जनता और प्रशासन के लिए कार्य किया है। संरक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी , नवीन सिंह विशेन,संजय पांडेय, जयप्रकाश सिंह,शैलेष पांडेय, दीपक शरण श्रीवास्तव , सत्य प्रकाश मद्धेशिया, अनिल वर्मा,सुधेश मोहन श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव ,महामंत्री विनय नायक, उपाध्यक्ष सुशील शुक्ल, आफताब आलम खां, विनोद गुप्ता, अविमुक्त पांडेय, नवीन मिश्रा, प्रभात जायसवाल, परमेश्वर गुप्ता,अर्जुन कुमार मौर्य, समशुल हुदा खान, आकाश तिवारी, नागेंद्र मोदनवाल,विश्वामित्र मिश्रा, सत्येंद्र मणि त्रिपाठी, राजकेश्वर पांडेय ,सत्य प्रकाश तिवारी, विपिन कुमार सिंह,अमृत जायसवाल , अभिषेक श्रीवास्तव,जय कृष्ण उपाध्याय, राजेश कुमार वैश्य,हरिप्रकाश पांडेय, शेष मणि पांडेय कृष्ण कुमार पांडेय , अभिषेक तिवारी, प्रभात जायसवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, विश्व मोहन पाठक, मनोज कुमार पटेल, विपिन सिंह विकास रौनियार, इनामुल्लाह सिद्दीकी, गोविंद साहनी, दिनेश कुमार रौनियार, मनोज कुमार, चंदन मद्धेशिया, पंकज रौनियार, उमाकांत चौधरी आदि पत्रकार मौजूद रहे।