Breaking
Wed. Mar 26th, 2025

राज्य

नशे में धूत भाई ने भाई को मारा चाकू, बीआरडी में ईलाज के दौरान मौत

छोटा भाई ही बना बड़े भाई के मौत का कारण, छ: महीने रह चुका हैं नशा मुक्ति केन्द्र में : किसन। “शक्ति उजाला”

परतावल/महराजगंज। महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत, नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर 15 महंत अवैद्यनाथ नगर में चाकू मारकर छोटे भाई किसन ने अपने बड़े भाई संदीप उर्फ टिंकू मद्धेशिया को चाकू मारकर घायल कर दिया जिसका ईलाज के दौरान मौत हो गई।

सोमवार को बीती रात में किसन मद्धेशिया पुत्र गोविन्द मद्धेशिया उम्र लगभग 20 वर्ष नशे में धूत घर आया बगल के कमरे में शो रहे अपने बड़े भाई संदीप मद्धेशिया उर्फ टिंकू को चाकू मारकर घायल कर दिया, परिजनों ने संदीप को घायलवस्था में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में भर्ती कराया जहा मरीज की हालात नाज़ुक देखते हुए मौजूद डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।परिजनों ने आनन फानन में बीआरडी के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां इलाज़ के दौरान आज मंगलवार को सुबह लगभग 7 बजे मृत्यु हो गई।परिजनों के मुताबिक किसन मद्धेशिया शुरू से ही साइको प्रविद्धि का था, आए दिन परिवार व अन्य लोगों से मारपीट करता रहता था, इसके पूर्व नशा मुक्ति केन्द्र में भी छ: महीने रह चुका हैं।मृतक संदीप उर्फ टिंकू मद्धेशिया अपने परिवार में एक स्तम्भ के समान था, परिवार में तीन भाई और एक बहन, बड़ा भाई अमित उर्फ भोला दिमागी रूप से विकलांग होने के कारण घर से लापता है।

संदीप मद्धेशिया उर्फ टिंकू की अपने परिवार का भरण पोषण करता था, SK बूट हाउस के नाम से जूते चप्पल की दुकान चलाता था कम उम्र में ही परिवार की सारी जिम्मेदारीया अपने कंधे पर उठा लिया था, अब मानो की पिता गोविन्द के रीढ़ की हड्डी ही खसक गई, कोहराम मच हुआ है, बिरानिया छाई हुई है परिवार में। अपने ही भाई के हत्यारे किसन की इस हैवानियत ने अपने परिवार का अस्तित्व ही खत्म कर दिया, छोटी बहन नेहा के अरमानों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

इस दुःख की घड़ी में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के साथ चेयरमैन प्रतिनिधी सतीश मद्धेशिया ने पीड़ित परिजनों का ढाढस बढ़ाया।बीती रात में इस भयावह घटना की सूचना पाकर तत्काल पहुंचे परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने हत्यारे किसन मद्धेशिया को अपने कब्जे में ले लिया।मृतक संदीप के मौत की सूचना पाकर घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह और थाना प्रभारी अभिषेक सिंह मय फोर्स पहुंचे। ने बताया कि पीड़ित परिवार की पुलिस हर संभव मदद के लिए तैयार है।

सीतापुर के पत्रकार की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज इकाई ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

मीडिया कर्मियों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की

महराजगंज। सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की नृशंस हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज जिला इकाई के जिला प्रवक्ता करुणाकर राम त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारों ने पत्रकार के हत्यारों को फांसी दो व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करों के नारे लगाते हुए उप जिला अधिकारी नंद प्रकाश मौर्य को माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उपस्थित पत्रकारों ने एक स्वर में सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने को की मांग की। मीडियाकर्मियों में इस नृशंस हत्याकांड को लेकर काफी आक्रोश के साथ इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता करुणाकर राम त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार पत्रकारों का उत्पीड़न और हत्यायें हो रही है । सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी एवं जौनपुर में आशुतोष श्रीवास्तव की निर्मम हत्या तथा महोबा में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा दो पत्रकारों को निर्वस्त्र कर प्रताड़ित करने की घटना से सभी मीडियाकर्मियों में आक्रोश है। सभी मीडियाकर्मियों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह मांग की है कि जिस तरह महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ की सरकार ने पत्रकार हित में पत्रकार सुरक्षा कानून बना कर लागू किया है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार भी पत्रकार सुरक्षा कानून बना कर लागू करें। इसी दौरान जिला प्रवक्ता करुणाकर राम त्रिपाठी ने कहा कि दिवंगत पत्रकार के परिजनों को सरकार एक करोड़ रुपये मुआवजा, एक परिजन को सरकारी नौकरी और उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की जाएं। असुरक्षित पत्रकारों को आत्म सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस आवेदन के 15 दिन के अंदर बिना एनएससी के वरियता के आधार पर लाइसेंस प्रपत्र जारी किया जाए तथा पत्रकारों के ऊपर भ्रष्ट अधिकारियों एवं नेताओं द्वारा उनके पक्ष में समाचार नहीं लिखने से असंतुष्ट होकर उनके विरुद्ध फर्जी मुकदमे थाने में दर्ज करा के प्रताड़ित कराये जा रहे हैं। आप ऐसे पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने के लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सूचनाधिकारी व इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष की एक समिति प्रत्येक जिले में गठित करा के पत्रकारो के विरुद्ध दर्ज शिकायतों की निष्पक्ष जांच कराने के उपरांत दोषी पाये जाने पर ही कार्यवाही की जाएं। नगर, ब्लाकों और शहरों के पत्रकारो का सरकार द्वारा पांच लाख रुपये का सामूहिक दुर्घटना बीमा कराया जाए। जिसकी किस्त सरकार द्वारा दी जाएं और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने हमारी मांगे नही मानी तो इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। अन्य मीडियाकर्मियों ने भी अपने वक्तव्य देकर इस जघन्य हत्याकांड पर आक्रोश व्यक्त किया। इस आक्रोश पदैल मार्च एवं ज्ञापन देने में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता करुणाकर राम त्रिपाठी, जिला महासचिव नवनीत त्रिपाठी, तहसील मिडिया प्रभारी अमित कुमार मिश्रा, तहसील मिडिया प्रभारी राम आशीष विश्वकर्मा, तहसील सचिव बीजू मोहन के आदि मीडियाकर्मी शामिल रहें।

तेज रफ्तार बाइक ने ठेले में मारी जोरदार टक्कर 3 हुए घायल सूचना मिलते CHC परतावल पहुंचे राजन वर्मा समाजसेवी

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनहा नायक में लगभग पांच बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल लाया गया है मिली जानकारी के अनुसार परतावल पिपराइच मार्ग पर धनहा नायक मौन के करीब धनहा की तरफ से ठेले पर दरवाजा लादकर ले जा रहे ठेले में परतावल की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा गया। मिलते ही तेजतर्रार हिन्दू नेता व ब्राण्ड एम्बेसडर राजन वर्मा मौके पर पहुँच घायलों का जाना हाल व अपने उपस्थित में इलाज करा कर हर संभव मदद का आश्वासन दे कर सम्बेदना प्रेषित किया चिकित्सको ने तीनो घायलो की हालत को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया घायलों की पहचान रामप्रित गौड़ पुत्र गेना उम्र लगभग 56 ,निवासी ग्राम सभा लखिमा टोला बगहिया जनपद महराजगंज और जलील पुत्र खेदन उम्र लगभग 69 वर्ष व कलाउद्दीन पुत्र सकुर उम्र 35 वर्ष निवासी महुअवा बुर्जुग जनपद कुशीनगर के रुप मे हुईं है।

परतावल: धर्म परिवर्तन मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

महराजगंज। जनपद महराजगंज के थाना श्यामदेउरवां क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ग्राम तरकुलवां भटगावा में ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही थाना श्यामदेउरवां के थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक महिला गोरखपुर जिले की निवासी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 3/5(1) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपियों में दयाराम गोस्वामी, महेंद्रनाथ, राजन भारती, छांगू गुप्ता, प्रेमनाथ भारती, रामकेश और रामदरश शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य संबंधित आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्यवाही की जा रही है। यह मामला तब सामने आया जब ग्राम बागापार निवासी बलराम गुप्ता ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि कुछ लोग तरकुलवां भटगांवां गांव में ईसाई धर्म अपनाने के लिए स्थानीय लोगों को उकसा रहे थे। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले में बड़ी सफलता हासिल की है।

परतावल में युवती को प्रेम पत्र देने वाले युवक को राहगीरों ने पकड़ कर पिटा

परतावल,महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल गोरखपुर मार्ग पर एक युवती को प्रेम पत्र देने वाले युवक को राहगीरों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। घटना शनिवार की रात लगभग 8 बजे की है।जानकारी के अनुसार, युवती परतावल कस्बे में स्थित एक कपड़ा व्यवसायी के दुकान पर काम करती है। वह शनिवार की रात दुकान से पैदल घर जा रही थी, जब एक युवक ने उसे प्रेम पत्र देने की कोशिश की। युवती ने इंकार कर दिया, लेकिन आरोपी युवक ने जबरदस्ती करने की कोशिश की।यह देख राहगीर इकट्ठे हो गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया। राहगीरों ने आरोपी युवक की धुनाई भी की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।युवती की मां ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक द्वारा पहले भी उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की गई थी, लेकिन लोक लाज के डर से शिकायत नहीं की गई थी।

आक्रोशित पत्रकारों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

*राष्ट्रपति के माध्यम से की गई पत्रकार राघवेन्द्र के परिजनों को 50लाख देने की मांग
*पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किया जाए

महराजगंज। सीतापुर के दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में बुधवार को जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज के तहसील अध्यक्ष विपिन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में पत्रकार के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने,हत्या की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने और दोषियों को कठोरतम सजा देने,पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें। स्वर्गीय राघवेंद्र बाजपेई के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए, जिससे उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, जिससे उनका जीवन यापन सुनिश्चित हो सके।
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष आयोग का गठन किया जाए, जो इस तरह की घटनाओं की निगरानी और रोकथाम सुनिश्चित करे।इस दौरान दीपक शरण श्रीवास्तव,शैलेष पांडेय, सत्यप्रकाश मद्धेशिया, नीरज श्रीवास्तव,शत्रुंजय सिंह,विनय नायक,सुशील शुक्ल,जाकीर अली,प्रभात जायसवाल,परमेश्वर गुप्ता, विश्वामित्र मिश्र,राजकेश्वर पांडेय,अमृत जायसवाल, सुनील कुमार पाठक,आदित्य मिश्र,राकेश प्रजापति आदि पत्रकार मौजूद रहे।

मार्ग दुर्घटना में मृतक एसएसबी जवानों के परिजनों को बीमा कंपनी ने दिया 85-85 लाख रुपये

महराजगंज। जनपद न्यायाधीश नीरज कुमार की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर महराजगंज में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में पीठासीन अधिकारी अखिलेश कुमार पाठक द्वारा एक ही सड़क दुर्घटना में दो एसएसबी सिपाही की मृत्यु के बाबत दाखिल एमएसीपी वाद संख्या 279/2020 मंदाकिनी वगै बनाम फिरोज अहमद व 282/2020 प्रेमलता निषाद बनाम फिरोज अहमद में दोनों को 85-85 लाख रूपये प्रत्येक को सुलह – समझौते के आधार पर याची पक्ष को मुआवजा स्वरूप दिया गया। याची पक्ष के अधिवक्ता ने उक्त याचिका में किए गए दावे के बाबत सुलह की बात रखी जिस पर विपक्षी बीमा कंपनी श्री राम जनरल इंश्योरेंस कंपनी के विद्वान अधिवक्ता रमेश बिहारी सिंह, कंपनी के विधि अधिकारी विनीत सोलंकी, केके शर्मा, मुकेश शर्मा तथा विकास शर्मा द्वारा आपसी सहमति के आधार पर उक्त दोनों मामलों का निस्तारण किया गया।

पत्रकारों ने राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या की निंदा की, शोक संवेदना व्यक्त किया

महराजगंज। महराजगंज के परतावल ब्लाक में एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया। यह शोकसभा सीतापुर के दैनिक जागरण पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के विरोध में आयोजित की गई थी।इस मौके पर, पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।इसके अलावा, पत्रकारों ने राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या की निंदा की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस शोकसभा में विनय पाण्डेय, राम प्रवेश उपाध्याय, शेषमणि पाण्डेय, अनिशुरह्मान, श्याम उपाध्याय, नवीन त्रिपाठी, अभय पासवान, कैलाश नाथ चौहान, देवेन्द्र शर्मा, निशात अहमद, रतन पांडेय, पुनीत वर्मा, सलाउद्दीन अंसारी, राजन पटेल, अरविन्द यादव, योगेंद्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। यह शोकसभा पत्रकारिता की एकता का प्रदर्शन था, जिसमें पत्रकारों ने अपने साथी की हत्या के विरोध में एकजुट होकर आवाज उठाई।

महराजगंज में विद्यालयों में चोरी की घटनाएं बढ़ी, तीन विद्यालयों में एक ही रात में चोरी

महराजगंज। महराजगंज जिले में विद्यालयों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताज़ा मामले में, 10 मार्च 2025 की रात को तीन विद्यालयों – कंपोजिट विद्यालय अन्धया, कंपोजिट विद्यालय कंचनपुर और प्राथमिक विद्यालय महदेवा में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की।चोरों ने विद्यालयों के किचन के कुंडी तोड़कर चोरी की।

इस घटना के बाद, तीनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों – जगत सिंह, अजीत कुमार और रीता ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना जिले में विद्यालयों में चोरी की बढ़ती समस्या को उजागर करती है।इस घटना ने विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों ने इस घटना की निंदा की है और प्रशासन से विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।इस घटना के बाद, जिला प्रशासन ने विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल की बड़ी कार्रवाई: बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एसएसबी ने एक बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से सीमा पार करने के प्रयास में गिरफ्तार किया है। यह घटना निचलौल क्षेत्र के मटरा-धमउर पगडंडी मार्ग पर हुई, जो नेपाल के पास स्थित है।

गिरफ्तारी के बाद, सीमा सुरक्षा बल ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही पूछताछ में यह पता चलने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक भारत में घुसने का प्रयास क्यों कर रहा था और इसके पीछे कोई संगठित अवैध गतिविधि तो नहीं थी।एसएसबी के जवानों ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति पर संदेह हुआ, जब वह बिना किसी वैध दस्तावेज के सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। जवानों ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके बैग से एक पहचान पत्र मिला, जिससे यह साबित हुआ कि वह बांग्लादेश का नागरिक है।इस पहचान पत्र के आधार पर, उसकी पहचान बांग्लादेश के डुपुरिया, धनसैल के निवासी के रूप में हुई। गिरफ्तारी के बाद, एसएसबी ने उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है और आगे की जांच के लिए कहा है।यह घटना भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की सख्ती और सतर्कता को उजागर करती है, जो अवैध घुसपैठ के प्रयासों को रोकने के लिए निरंतर काम कर रही हैं।