जहर परोसने की साजिश नाकाम भारी मात्रा में लहन किया गया नष्ट
संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट।
गगहा गोरखपुर। होली व लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग के द्वारा कच्ची शराब के रूप में जहर परोसने की योजना को फेल कर दिया है। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध गोरखपुर आबकारी व थाना गगहा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा पांडेपार ग्राम उचेर ईट भट्ठा, भाटपार ईट भट्ठा, कैदहा व भालुवान ईट भट्ठा पर दबिश देकर लगभग 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर 300 किलोग्राम लहन नियमानुसार नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत तीन के खिलाफ अभियोजन पंजीकृत किया गया। संयुक्त टीम की इस कार्रवाई से अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।टीम में आबकारी इंस्पेक्टर ज्ञान प्रताप सिंह पुंकेश कुमार सिंह व गगहा पुलिस हमराही शामिल रहे।