Breaking
Mon. Oct 7th, 2024

देश

बालाजी का लगा दरबार सुंदरकांड के साथ भक्तों ने किया महाप्रसाद ग्रहण

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर ।हिन्द अभिमान टाइम्स /RPP NEWS पीपीगंज फल मंडी में बालाजी का भव्य दरबार सजाया गया । कार्यक्रम का आयोजन फल मंडी में किया गया। सुबह 12 बजे से सुंदरकांड का पाठ किया गया। आरती के बाद भक्तों ने भजनों का आनंद लिया। पाठ के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। सभी ने बालाजी के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम के आयोजक ने बताया बालाजी सेवक मंडल द्वारा यह कार्यक्रम पिछले कई सालों से आयोजित किया जाता है। इस साल भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।सुंदरकांड रामायण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसमें हनुमान जी द्वारा सीता जी की खोज का वर्णन है। सुंदरकांड का पाठ करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

डंपिंग ग्राउंड के कचरे से उठ रही दुर्गंध, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

महाराजगंज नगर पालिका की अगया में स्थित डंपिंग ग्राउंड के कचरे के दुर्गंध से ग्रामीणों में संक्रमण की आशंका

भिटौली, महाराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अगया में स्थित महाराजगंज नगर पालिका की डंपिंग ग्राउंड के कचरे के ढेर से विगत एक वर्ष से काफी बदबूदार दुर्गंध उठ रही है। दुर्गंध उठने के कारण अगया एवं आसपास के गांव के लोग काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कचरे के ढेर से दुर्गंध उठने के कारण बड़े-बड़े मच्छरों तथा मक्खियों का प्रकोप क्षेत्र में बढ़ गया है। इससे लगभग दो से तीन किलोमीटर के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने कई बार दवा का छिड़काव कराने की मांग किया था लेकिन समय-समय पर छिड़काव न होने के कारण कचरा सड़ने लगा जिसके कारण उठ रही दुर्गंध से संक्रामक रोग फैलने की ग्रामीणों को आशंका है। लगातार उठ रही दुर्गंध के कारण ग्रामीणों का आज गुस्सा फूट गया और डंपिंग ग्राउंड के गेट पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इन लोगों ने मांग किया है कि कचरे का निस्तारण आबादी से दूर कराया जाए जिससे ग्रामीणों को संक्रमण की आशंका न रहे। स्थानीय व्यवसायी रंगीलाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन में ज्योति, अनुराधा, मीणा, पूनम गौड़ रजवंती, सितानी चंद्रावती, फूलनदेवी, आशा, गुलाबी, शिवरतनब, रमाकांत, पारस, रामसमुझ, सूर्य नारायण, रामकृपाल आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत् ब्लाक स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कक्षा आठ तक के 120 बच्चों ने भाग लिया


गोरखपुर। हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS इस प्रतियोगिता में छह बच्चों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किया हैं। जिसमें प्रथम स्थान कक्षा निलेश कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढ़नी एवं आदित्य विश्वकर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल विहुली,ईशा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढ़नी, द्विवेदी स्थान अंश विश्वकर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल विहुली, अखिल गुप्ता पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर द्वितीय, तृतीय स्थान सोनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुढेली,ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्थान हासिल किया है।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी भरोहिया लवकुश कुमार,खंड शिक्षा अधिकारी कैम्पियरगंज डॉ प्रभात चंद राय, ने स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से आदित्य कुमार पांडेय, शिक्षक संघ अध्यक्ष गोविंद राय, मंत्री परवेज आलम, बरिष्ट अध्यक्ष उमेश चंद शुक्ल, कोषाध्यक्ष हरिश चंद, कृष्ण कुमार, राजेश चौरसिया,अभय नंदन पांडेय, असुतोष श्रीवास्तव, विकास पांडेय, आलोक सिंह,प्रभुनाथ द्विवेदी, समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

पीपीगंज में मेहदीपुर श्री बाला जी महराज की निकली भव्य शोभायात्रा


पीपीगंज गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज में श्री बाला जी सेवा मंडल पीपीगंज के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी घाटा मेहदीपुर श्री बाला जी महराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई,शोभा यात्रा मुख्य चौराहे (फलमंडी)से निकलकर राम नगर दुर्गा मन्दिर,भेलीमंडी,पशु बाजार तिराहा,मुख्य चौराहा,प्रभा तिराहा,टीचर कॉलोनी, शिव मंदिर से भ्रमण करते हुए वापस अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई।

शोभायात्रा में रथों पर सुन्दर और मनमोहन झांकी सजाई गई थी जो कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा रही थी,सुंदर भजनों पर लोगो का भाव भिवोर होकर नृत्य करना एक अलौकिक छटा बिखेर रही थी,अबीर गुलाल उड़ाकर यह भी संदेश दिया गया की होली भी नजदीक है,शोभायात्रा में शामिल सभी स्त्री बच्चे और पुरुष अपने हाथ में केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे और बालाजी महाराज का गुणगान कर रहे थे।किन्नर समाज के लोगो का भी इस कार्यक्रम में सहभागिता रही। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पंचायत पीपीगंज अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा, शनि जायसवाल, राघवेन्द्र सिंह मन्टू, पीएन श्रीवास्तव, राजू मद्धेशिया, गणेश मद्धेशिया, मनमोहन अग्रहरि मनोज अग्रहरि, सीपू अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, संदीप अग्रहरि सहित सैकड़ों लोगों शामिल रहे।

लोकसभा चुनाव,रमजान और होली के दृष्टिगत पीपीगंज में सीओ और कस्बा चौकी प्रभारी ने किया पैदल मार्च

पीपीगंज गोरखपुर। लोकसभा चुनाव, रमजान, होली के दृष्टिगत पीपीगंज पुलिस रविवार को एलर्ट मोड में रही। जगह जगह मस्जिदों में नमाज सकुशल संपन्न हुई। सीओ कमलेश कुमार सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज नितिन श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीपीगंज थाने की फोर्स मेन मार्केट, मैन चौराहा,प्रभा तिराहा होते हुए शिव मंदिर तक पैदल मार्च किया और भीड़ भाड़ इलाके में सतर्कता व पैनी नजर बनाये रखा।इस दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज ने रोड पर खडी ऑटो रिक्शा ,दो पहिया वाहनों का चालान भी किया और उन्हें समझाया भी की रोड पर गाड़ी खड़ी ना करे अपनी गाड़ी रेलवे परिसर में बनी पार्किंग में खड़ा करें अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो अगली बार आपकी गाड़ी का चालान किया जाएगा।इस दौरान पुलीस चौकी कस्बा इंचार्ज पीपीगंज नितिन श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक गजेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अजित कुमार यादव, कांस्टेबल प्रदीप मिश्रा, कांस्टेबल रामा शंकर तिवारी, कांस्टेबल संजीव कुमार ,कांस्टेबल निलेश कुमार,कांस्टेबल उमेश कुमार सिंह सहित फोर्स मौजूद रही।

पीपीगंज पुलिस चौकी के सामने बाइक की ठोकर से युवक घायल

पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज कस्बा पुलिस चौकी के सामने सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों में राजेंद्र यादव पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम व पोस्ट बान थाना कैम्पियरगंज और इस्माइल पुत्र गुड्डू निवासी ग्राम रिगौली गौरी शंकर थाना कैम्पियरगंज जिला गोरखपुर हैं । राजेन्द्र को गंभीर चोटें लगी है । और इस्माइल को हल्की चोटें लगी हैं। पीपीगंज कस्बा चौकी प्रभारी नितिन श्रीवास्तव की तत्परता से 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल कौड़िया भेजा गया। कस्बा चौकी प्रभारी नितिन श्रीवास्तव का इस सराहनीय कार्य से पूरे नगर पंचायत के लोगों ने आभार प्रकट किया है।

पीपीगंज में आधार कार्ड बनवाने व संशोधन के नाम पर हो रही है अवैध वसुली

पीपीगंज गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज में आधार कार्ड बनवाने व संसोधन के नाम पर ग्राहकों से मोटे पैसे वसुलना भारती स्टेट बैंक पीपीगंज में बना रहे आधार कार्ड संचालक के लिए कामधेनु गाय बन गई है। आधार कार्ड बनाने के 200 रुपये फीस ले रहा है। इस वजह से आस पास गांव के लोग काफी परेशान है, जबकि नये आधार कार्ड का नामांकन निशुल्क है। अनीश का कहना है दो आधार कार्ड बनवाया हूं जिसके अवज में संचालक के साथ विजय नाम का कर्मचारी है जो हमसे 200-200 रुपये लेकर बनाया है। वहां पर मौजूद अभिषेक नाम का लड़का भी यही बोला कि विजय नाम का लड़का 200 रुपए हमसे भी ले करके आधार कार्ड बनाया है वहां पर मौजूद एक महिला ने भी आरोप लगाया कि विजय हमसे 250 रूपए लेकर आधार बनाया था जबकि विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार नया आधार कार्ड बनवाना निःशुल्क है। जबकि संशोधन के लिये 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वही शाखा प्रबंधक से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि पैसा अधिक लेने की जानकारी मुझे नहीं है अगर ऐसा यह करते है तो इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और होली त्यौहार को लेकर आबकारी विभाग सख्त

गोरखपुर। हिन्द अभिमान टाइम्स /RPP NEWS होली का त्योहार नजदीक है। इस त्योहार पर अक्सर शराब पीने के बाद झगड़े और विवाद बढ़ जाते हैं। इसके चलते शराब के अधिक उपयोग पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग, पुलिस और प्रशासन ने छापेमारी शुरू कर दी है।आगामी होली त्यौहार तथा आम चुनाव के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध जनपद गोरखपुर में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे।विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत सोमवार को उपजिलाधिकारी गोला के नेतृत्व में राजस्व,पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा गोला तहसील अंतर्गत देसी,विदेशी,बीयर व मॉडलशॉप का औचक निरीक्षण किया गया। शहर के कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई।इसके अलावा शराब की दुकानों पर भी चेकिग की गई।दुकानों पर सेल्समैनों को अवैध शराब की बिक्री करते पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी संचालित होने, स्टॉक रजिस्टर आदि की गहनता से जांच की गयी तथा किसी भी अनियमितता के प्रति विक्रेता को सचेत किया गया।टीम में उपजिलाधिकारी गोला केशरी नंदन तिवारी,सीओ गोला रत्नेश्वर सिंह,आबकारी इंस्पेक्टर ज्ञान प्रताप सिंह,पुंकेश कुमार सिंह व बड़हलगंज थानाध्यक्ष अश्वनी पांडे मय हमराहियों शामिल रहे।

सात मेधावी सैनिक विद्यालय में हुए चयनित, संस्था ने किया सम्मानित

सैनिक विद्यालय में चयनित मेधावियों को सम्मानित कर बढ़ाया मान

भिटौली, महराजगंज। बच्चों में नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा रक्षा अकादमी में होने वाली भर्ती में क्षेत्रीय असंतुलन से छुटकारा पाने हेतु स्थापित सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज भैंसा के सात छात्र/छात्रा अश्विनी गुप्ता,सूर्यांश पटेल,अंशिका जायसवाल, अंश यादव,पवन यादव तथा अयांश चौरसिया ने चयनित होकर संस्था का नाम रौशन किया है। विद्यालय ने सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर इन मेधावियों को सम्मानित कर मान बढ़ाया है। संस्था के प्रवन्ध निदेशक उपेंद्र मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश हेतु कैडेटों को शैक्षणिक, शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करना ही सैनिक स्कूल का एकमात्र लक्ष्य है। इस अवसर पर प्रवन्धक जितेंद्र मिश्र ,संरक्षक राजेश त्रिपाठी तथा प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर नेहा मद्धेशिया, ऊषा सिंह,राजलक्ष्मी, निधि पटेल,नेहा पटेल,रिद्धि मद्धेशिया,रमेशचंद पटेल,अम्बरीश दुबे, जगन्नाथ विश्वकर्मा, श्रवण विश्वकर्मा, दीनानाथ त्रिपाठी, महेंद्र उपाध्याय, कृष्णनंन्द दुबे,गंगेश वर्मा आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

पीपीगंज कस्बा चौकी इंचार्ज नितिन श्रीवास्तव मय फोर्स भ्रमण कर उतरवाएं अनाधिकृत पोस्टर व बैनर।

पीपीगंज गोरखपुर । हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS । शनिवार  को आचार संहिता अधिसूचना जारी होते ही पीपीगंज पुलिस प्रशासन की धमक नगर पंचायत पीपीगंज सहित थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दिखाई दी। चुनाव आचार संहिता सूचना जारी होते ही कस्बा चौकी प्रभारी नितिन श्रीवास्तव , उपनिरीक्षक गजेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अजीत कुमार यादव, उपनिरीक्षक अविनाश कुमार, कास्टेबल संजीव यादव, कास्टेबल नीलेश कुमार ,उमेश कुमार सिंह, मयफोर्स क्षेत्र में सक्रिय हो गये और नगर पंचायत पीपीगंज सहित ग्रामीण इलाकों में दौरा कर चुनाव निषेध सामग्री व बैनर पोस्टर को अपनी मौजूदगी में उतरवाए।उधर नगर पंचायत पीपीगंज के ईओ आजनेय मिश्रा, सफाई सुपरवाइजर मिथुन, सफाई सुपरवाइजर धर्मेंद्र कुमार, सुपरवाइजर सोहन गुप्ता, सफाई कर्मचारी नौमी नाथ दीवारों पर लगे पोस्टर बैनर को उतरवाए। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक हनक दिखाई पड़ने लगी है।