Breaking
Fri. Apr 25th, 2025

महराजगंज

श्रीनारायण दीक्षित यूपी वालीबाल संघ के उपाध्यक्ष बनाए गए

भिटौली, महराजगंज। 1990बैच के एनआईएस व जिला वालीबाल संघ के सचिव एवं नागेश्वरी देवी डीएलएड महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित के प्रबंधक श्रीनारायण दीक्षित को यूपी वालीबाल संघ का उपाध्यक्ष चुना गया है।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ के सभागार में यूपी वालीबाल संघ की साधारण सभा की बैठक उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें संघ कार्यकारणी के चुनाव में ब्रजेश पाठक को पुनः अध्यक्ष एवं कानपुर के सुनील तिवारी को यूपी संघ का महासचिव एवं सिद्धार्थ नगर के मोहम्मद इब्राहिम को कोषाध्यक्ष और श्रीनारायण दीक्षित को प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया।बैठक में 55जिला इकाईयों के पदाधिकारियों सहित खेल छात्रावास तथा विभागीय इकाईयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।तथा यूपी ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनंदेश्वर पांडेय तथा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार शेट्टी तथा वीएफआई के पर्यवेक्षक हरि सिंह चौहान की देखरेख में सम्पन्न हुआ। श्रीनारायण दीक्षित को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर स्काउट गाइड के हेड क्वार्टर कमिश्नर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव,डा.नित्यानंद मिश्र, ई दिनेश प्रसाद दीक्षित,रवि दीक्षित आकाश दीक्षित, सत्यजीत त्रिपाठी, अरुण प्रजापति सहित सभी खेल संघों ने खुशी व्यक्त किया।

आरक्षण बंटवारे को लेकर संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

महाराजगंज। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति संगठनों का संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में माननीय उच्चतम न्यायालय के दिनांक 1 अगस्त को एससी, एसटी आरक्षण में बंटवारे का आदेश निरस्त करने व पूर्ववत व्यवस्था बनाए रखने हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदया एवं माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। दिए ज्ञापन में संवैधानिक व्यवस्था में प्रतिस्थापित कानून में संशोधन का अधिकार राज्यों में निहित नहीं है। 1 अगस्त को दविंदर सिंह पंजाब राज्य में पारित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की सूची में राज्य सरकारों को अप वर्गीकरण करने व क्रीमीलेयर लागू करने का अधिकार प्रदान किया गया है यदि क्रीमी लेयर की श्रेणी में कोई व्यक्ति आ गया है तो उसका चयन नहीं होगा यदि क्रीमीलेयर नहीं है तथा कृषि न्यूनतम रहता नहीं रखता है 3 वर्ष के पश्चात उक्त पद को अनारक्षित करके धीरे-धीरे आरक्षण समाप्त करने के परिलक्षित हो जाएगी। आज भी दलितों आदिवासियों के साथ उत्पीड़न दुर्व्यवहार, बलात्कार और हत्याओं की घटनाएं आए दिन हो रही हैं अपराधियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती है लगभग 90% मामलों में विभाजित कर दिया जाता है आज भी जो लोग थोड़ा पद और स्थान पर हैं अथवा वंचित हैं सबके साथ जातिगत भेदभाव विद्यमान है जो कि ऐसा ही अनुसूचित जाति के साथ होता है अतः महामहिम राष्ट्रपति महोदय व प्रधानमंत्री माननीय प्रधानमंत्री से ज्यादा अनुरोध करते हैं कि संसद में इस आशय का संशोधन प्रस्ताव पारित किया जाए कि भविष्य में अनुसूचित जाति जनजाति की संविधान प्रदत्त अनुसूची में किसी प्रकार का भाव को वर्गीकरण या क्रीमी लेयर लागू न हो तथा उसे कानून को संविधान की नवीं अनुसूची में शामिल कर दिया जाए कि भविष्य में किसी प्रकार का भ्रम में विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो। इस अवसर पर संरक्षक शिवमंगल गौतम, जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र प्रसाद, सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रवण पटेल जिला महासचिव जय हिंद भारती सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्ड, आधार कार्ड बनाने साइबर फ्राड करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफास

महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना / अपर पुलिस अधीक्षक  जनपद महराजगंज श्री आतिश सिंह के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर फ्राड/ फर्जी दस्तावेज बनाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए क्षेत्राध्कारी फरेन्दा श्री अनिरुद्ध कुमार व साइबर थाना निरीक्षक सजनू यादव के अगुवायी मे दिनांक 13/08/2024को फर्जी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्ड बनाने/ साइबर फ्राड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश-

अपराध करने का तरीका-
फर्जी वेबसाईट के माध्यम से फर्जी फर्जी आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र, निर्वाचन कार्ड, राहुल पुत्र अज्ञात निवासी भीटी थाना हंडिया जनपद प्रय़ागराज के आईडी के रबर का क्लोन तथा 18 कापी आयरिकस का फोटो लेकर बनाकर साइबर, ऑनलाइन फ्रॉड आदि फर्जी कार्यों मे लिप्त पाये जाने के अपराध मे साइबर थाना पर मु0अ0सं0 14/2024 धारा 319(2),318(4),336(3), 338, 61(2),340(2) BNS, 66 (D) IT ACT, आधार अधिनियम 2016 की धारा- 35 अभियोग पंजीकृत किया गया। कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए जेल भेजा जा रहा है ।

बरामदगी-
08 अदद लैपटाप ,02 अदद प्रिन्टर ,07 अदद प्लास्टिक के बायोमेट्रिक क्लोन, 02 अदद आइरिस डिवाइस, 01 अदद माउस, 01 अदद WEBCAM, 01 अदद सीपीयू, 04 अदद मोबाइल, 01 अदद लैमिनेशन मशीन , 02 बोयोमेट्रिक मशीन, 04 अदद सिम कार्ड, 71 अदद आधार कार्ड, 50 अदद टोकन , 176 अदद निर्वाचन कार्ड, 224अदद जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की रशीद 1839 अदद , 04 अदद सिम व 4210.00 रुपये नगद , 2 अदद एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड – 01 अदद पैनकार्ड, 01 अदद आँख का आइरिश

अभियुक्त का का विवरण-
1-संजय कुमार वर्मा पुत्र रामनिवास वर्मा नि0 ग्राम बहोर पुर थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
2-शिव कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम अगया थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
3-विवेक पुत्र अवधराज मौर्या निवासी जंगलबडहरा थाना पनियरा जनपद महराजगंज।
बरामद करने वाली टीम-
1.निरीक्षक सजनू यादव साइबर थाना जनपद महराजगंज
2.उ0 निरीक्षक अमित यादव साइबर थाना जनपद महराजगंज
3.क0आ0 ग्रेड-ए प्रफुल्ल कुमार यादव
4.हे0का0सतेन्द्र मल्ल साइबर थाना जनपद महराजगंज
5.हे0का0 विजय कुमार गौड़ साइबर थाना जनपद महराजगंज
6.हे0का0 कृष्ण कुमार सिंह साइबर थाना जनपद महराजगंज

  1. का0 पियूषनाथ तिवारी साइबर थाना जनपद महराजगंज
  2. का0 विशाल प्रजापति साइबर थाना जनपद महराजगंज
    9.म0हे0का0 चन्द्रप्रभा वर्मा साइबर थाना जनपद महराजगंज
    10.म0का0गुन्जन यादव साइबर थाना जनपद महराजगंज

परतावल मे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली गई रैली

परतावल/महराजगंज। बुधवार को सुबह हाथों में तिरंगा लिए हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत परतावल में पैदल मार्च किया। इस मार्च के दौरान नगर के लोगों में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने और अपने तिरंगे को लेकर भावना जगाने के लिए युवाओं ने भारत माता की जय और देशभक्ति के नारे लगाए। ब्लॉक परिसर से परतावल बाजार, कस्बा व मुख्य मार्गों से तिरंगा पैदल यात्रा सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इस अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान बीडीओ श्वेता मिश्रा, एपीओ दीलिप कुमार गौतम, एडीओ समाज कल्याण श्याम सुंदर तिवारी, संजय जायसवाल, ग्राम प्रधान विवेक पटेल, लालजी चौधरी, पंकजेश, हकीम खान, आदि लोग मौजूद रहे।

एटीएम चोर पर मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल


भिटौली,महाराजगंज। रविवार को भिटौली थाना क्षेत्र के धरमपुर चौराहे पर स्थित एसबीआई एटीएम मशीन में कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले शख्स अर्जुन निषाद‌ 28 वर्ष निवासी चिलबिलवा थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
भिटौली थाना क्षेत्र के गनेशपुर निवासी महबूब अपनी बहन के एटीएम से पैसा निकालने धर्मपुर चौराहे पर स्थित एसबीआई के एटीएम पर गया था। यहां पर पहले से घात लगाए दो शख्स एटीएम के अंदर खड़े थे। जब युवक एटीएम से पैसा निकाल रहा था कि उन दोनों ने अपनी बातों में झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलने की कोशिश कर रहे थे। संदेह होने पर युवक शोर मचाने लगा एटीएम चोर भागने की कोशिश करने लगा तभी ग्रामीणों की मदद से एक शख्स को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं दूसरा बाइक से फरार हो गया। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि एक अभियुक्त अर्जुन निषाद को संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया गया तथा दूसरे की तलाश जारी है।

विदेश भेजने के नाम पर पचहत्तर हजार की ठगी

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली उपनगर निवासी उस्मान ने स्थानीय थाना क्षेत्र के ही तरकुलवा तिवारी निवासी करीम एवं समीम जो पिता पुत्र हैं। इनके ऊपर विदेश भेजने के नाम पर पासपोर्ट एवं पचहत्तर हजार रुपए ठगी का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि उक्त दोनों लोग हम प्रार्थी को विदेश भेजने के लिए आज से तीन माह पूर्व पासपोर्ट एवं पचहत्तर हजार रुपए लिया था लेकिन आज तक उक्त एजेंट न तो मुझे विदेश भेजा और न ही मेरा रुपया एवं पासपोर्ट वापस किया । थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य आने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आरके सनशाइन एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस मनाया गया

महाराजगंज। नगर स्थित आरके सनशाइन एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर विद्यालय में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक के प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई। वर्ग एक में कक्षा 1 से 5 तक, वर्ग 2 में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक तथा वर्ग 3 में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
वर्ग एक में कक्षा 4 की उजमा को प्रथम एवं कक्षा 2 के अर्णव को द्वितीय, वर्ग 2 में कक्षा 8 के इस्लाम अली को प्रथम एवं कक्षा 6 के सौरभ को द्वितीय तथा वर्ग 3 में कक्षा 10 की राधिका को प्रथम एवं कक्षा 10 के ही अनिकेत को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले एवं विजयी प्रतियोगियों को विद्यालय के प्रबंधक जी द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि शतरंज के खेल से बौद्धिक एवं मानसिक दोनों तरह का विकास होता है।साथ ही इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में अनुशासन एवं सम्मान की भावना भी जागृत होती है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

महराजगंज: एआरटीओ और रजिस्ट्री कार्यालय से हिरासत में लिए गए चार संदिग्ध, पूछताछ जारी

महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा के आदेश पर बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग विभागों में प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी में एआरटीओ और रजिस्ट्री कार्यालय परिसर से चार संदिग्धों को पकड़ कर पुलिस पूछताछ में लगी हुई है।

प्राप्त समाचार के अनुसार आज दोपहर में अपर एसडीएम शैलेंद्र गौतम एआरटीओ कार्यालय और सदर एसडीएम रमेश कुमार रजिस्ट्री कार्यालय अलग-अलग टीमों के साथ अचानक पहुंच गए। उनके पहुंचते ही चार संदिग्ध धरे गए जिनमे से एक को चौकी पर बैठा कर पूछताछ किया जा गया।

इसके बाद शैलेंद्र गौतम एआरटीओ कार्यालय पहुंचे वहां पर तीन संदिग्धों को गलत तरीके से काम कराने के नाम पर 2500 रुपए के साथ दबोच लिए। इनमे से एक गोरखपुर का निवासी बताया जा रहा है। इन चारो को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें शाम को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिला प्रशासन के इस छापेमारी से पूरे जनपद में हड़कंप मचा हुआ है।

महराजगंज जनपद अंर्तगत परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

महराजगंज। नगर पंचायत परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल का मंगलवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह औचक निरीक्षण करने पहुंच गए सीएमओ ने सर्वप्रथम दवाखाना का निरीक्षण किया वहां तैनात फार्मासिस्ट से दवाओं के उपलब्धता के बारे में जानकारी लिया दवा काउंटर पर दवा लेने आए मरीजों से दवाओं की वितरण के बारे में पूछा इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था पर ध्यान देते हुए टीकाकरण का वार्ड ओपीडी डिलीवरी रूम उपस्थिति रजिस्टर ई टी जी वार्ड आयुष्मान वार्ड इमरजेंसी वार्ड व रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया अधीक्षक डॉक्टर राजेश द्विवेदी डॉ.अनिल जायसवाल डॉ.एमपी सिंह डॉ. शशिभूषण डॉ. शालिनी सिंह सनीउल्लाह चीफ फार्मासिस्ट शशिविंद मिश्रा संजीव सिंह प्रभुनाथ किशोर प्रसाद इम्तियाज आदि लोग मौजूद रहे।

पकड़ीं दीक्षित के युवक की सऊदी अरब में हार्ट अटैक से मौत

महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पकड़ी दीक्षित निवासी मैनुद्दीन (40) वर्ष का रविवार को सऊदी अरब में हार्ट फेल होने से मौत हो गई। मैनुद्दीन लगभग दो दशक से सऊदी अरब में ही रहकर गाड़ी चलाने का काम करते थे. और चार महीने पहले छुट्टी पर घर आए थे। ईद के बाद 22 अप्रैल को वह पुनः सऊदी चले गए।

रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे उसने अपनी पत्नी से बात भी की थी और दोपहर बाद अचानक उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक मैनुद्दीन के दो पुत्री नासरिन, सामरिन व दो बेटा आदिल व आशिफ है। इसके अलावा परिवार में मां कुरैशुन निशा व दो भाई जैनुद्दीन व सरफुद्दीन है। पिता जफरूद्दीन की पहले ही मौत हो गई है।