Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

महराजगंज

पकड़ीं दीक्षित के युवक की सऊदी अरब में हार्ट अटैक से मौत

महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पकड़ी दीक्षित निवासी मैनुद्दीन (40) वर्ष का रविवार को सऊदी अरब में हार्ट फेल होने से मौत हो गई। मैनुद्दीन लगभग दो दशक से सऊदी अरब में ही रहकर गाड़ी चलाने का काम करते थे. और चार महीने पहले छुट्टी पर घर आए थे। ईद के बाद 22 अप्रैल को वह पुनः सऊदी चले गए।

रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे उसने अपनी पत्नी से बात भी की थी और दोपहर बाद अचानक उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक मैनुद्दीन के दो पुत्री नासरिन, सामरिन व दो बेटा आदिल व आशिफ है। इसके अलावा परिवार में मां कुरैशुन निशा व दो भाई जैनुद्दीन व सरफुद्दीन है। पिता जफरूद्दीन की पहले ही मौत हो गई है।

बाइक मार्च निकाल सुरक्षा का दिलाया एहसास


भिटौली,महराजगंज। मुहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत रविवार को सायंकाल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के उद्देश्य से भिटौली थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस कर्मियों ने बाइक मार्च निकाला । बाइक रैली स्थानीय थाने से शुरू होकर धर्मपुर चौक होते हुए पचरुखिया तिवारी, गनेशपुर, तुलसीपुर, बलुआ, सिसवा मुंशी होते हुए अन्य और प्रमुख कर्बला स्थलों पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मार्च का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित महसूस कराना एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखना है। इस दौरान काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पानी के बहाव से मिट्टी की हो रही कटान से आहत होकर दबंग व्यक्ति के विरुद्ध उपजिलाधिकारी से की शिकायत

सदर तहसील क्षेत्र के महदेवा निवासी इरफान आलम ने पप्पू उर्फ नबी अहमद, शकील अहमद व सरफराज पुत्रगण नईम तथा जलालुद्दीन पुत्र इद्रीश ग्राम जद्दू पिपरा थाना भिटौली के विरुद्ध उपजिलाधिकारी से शिकायत की व प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में इरफान ने आरोप लगाया है कि मैं अपने जमीन पर कुछ निर्माण कार्य करवा रहा था इस दौरान उक्त लोगों ने आकर निर्माण कार्य रोक दिया और उक्त आराजी में नाला खोदना चाहते हैं जबकि प्रार्थी के आराजी में कोई नाला नहीं है जो नाला पहले से सीधे बहता है उसे मोड़कर मेरे आराजी के तरफ कर दिया गया है अब जब बरसात शुरू हो चुका तो पानी का बहाव सीधे न होकर मेरे आराजी के तरफ हो रहा है जिससे मेरे जमीन का कटान बड़ी तेजी से हो रहा है यदि जल्द पानी का बहाव पूर्व की भांति नहीं हुआ तो वहां मौजूद झोपड़ी पानी में बह सकता है मिट्टी की कटान से आहत होकर प्रार्थी ने शासन प्रशासन से जांच कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं जद्दू पिपरा के ग्रामीण शेखर यादव, जबीउल्लाह, अली अहमद, अशफाक, जीग्गन, खैरुल्लाह, मजहर, वसीम, इस्तेखार, नबियास, रुस्तम वलीउल्लाह, आफताब आलम ने भी
पानी के सीधे बहाव के लिए आवाज उठाई है उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से पानी सीधे बहता आ रहा है।

टूटी पुल की रेलिंग दुर्घटना को‌ दे रही दावत

भिटौली महाराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे से लक्ष्मीपुर देउरवां जाने वाली मार्ग पर नहर पर बना पुल की रेलिंग दोनों छोर पर टूट गया है। पुल की रेलिंग टूटे हुए 3 वर्ष से अधिक हो गए लेकिन अभी तक इसका पुनर्निर्माण नहीं हुआ।रेलिंग टूटने से राहगीरों को नहर में गिरने का खतरा बना रहता है। कई लोग गिरकर चोटिल भी हो गए हैं। यह पुल धरमपुर, पचरुखिया, बांसपर नूतन, पिपर पांती तिवारी, बरियारपुर, लक्ष्मीपुर देउरवां ,मिठौरा जंगल, कामता बजुर्ग, जनकपुर आदि लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है । पुल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं। क्षेत्र के संजय मणि त्रिपाठी, अंकित मणि ,नरेंद्र कुमार, विनोद सिंह, विनोद कुमार, शेषमणि गौतम, सुग्रीव प्रसाद जायसवाल आदि लोगों ने शीघ्र ही टूटी पुल की रेलिंग को प्रशासन से बनवाने की मांग की।

एक दीनी जलसे का हुआ आयोजन

भिटौली, महराजगंज। परतावल क्षेत्र के ग्रामसभा बरियारपुर में एकदिनी जलसा का आयोजन किया गया। इस एकदिनी जलसे में दूर दूर से आए हुए उलेमा शिरकत किए बिहार से आए हुए हजरत मौलाना अब्दुल्लाह सालीम चतुर्वेदी, हजरत मौलाना मुफ्ती मुहम्मद साजिद, खुरीनगर हजरत कारी सुहेल अहमद साहब जामिया मौजूद रहे। उलेमाओं ने शिक्षा पर प्रकाश डाला कहा कि दीनी तालीम जरूरी है हुजूर सल्ललाहु अलैहि वसल्लम के बताए रास्ते पर चलना चाहिए, गुनाहों से बचना चाहिए, गरीबों की मदद करनी चाहिए जैसी तमाम अच्छी बातों पर रोशनी डाली भाईचारे से जीवन यापन करना चाहिए, हमें इन बातो का ख्याल रखना चाहिए कि हमारी वजह से किसी के आंसू न निकले इस्लाम धर्म शांति का पैगाम देता है और देश में अमन चैन व खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। इस दौरान क्षेत्रीय व दूर दराज से लोग पहुंचे। कमिटी के मौलना एकरार साहब, मौलाना समशाद साहब, डॉ मेराजुद्दीन अंसारी, अकरम सिद्दीकी, जहीरुद्दीन सिद्दीकी, ऐनुद्दीन सिद्दीकी, कामरान सिद्दीकी, इमरान अंसारी, सद्दाम सुलेमानी, कादिर, उमर, सोनू, नजरुद्दीन सहित आदि लोग मौजूद रहे।

अवैध बालू खनन माफियाओं पर की गई छापेमारी, तोड़ा गया जब्त नाव

घुघली, महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरैची में नदी से अवैध बालू खनन करते हुए एक नाव को खनन निरीक्षक व थानाध्यक्ष घुघली ने संयुक्त छापेमारी कर बरामद किया। इस दौरान कोई गिरफ्त में नहीं आया बगल में कुशीनगर जनपद में आरोपी भाग गए लेकिन बरामद रेत सहित नाव को खनन निरीक्षक अजीत कुमार व घुघली थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी से तुड़वा दिया गया।

दवा लेने गया बृद्ध नहीं लौटा घर

भिटौली महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के बांसपार नूतन निवासी स्वामीनाथ बीते एक मई को सुबह लगभग सात बजे अपने घर से धर्मापुर चौराहे पर दवा लेने के लिए निकले लेकिन आज तक स्वामी नाथ अपने घर नहीं लौटे। परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि लापता स्वामीनाथ की पुत्री सिंगारी देवी की तहरीर पर सूचना दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रास्ते का बाधक बन रहे बिजली के पोल को ग्रामीणों ने हटाने की मांग की

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली क्षेत्र के तरकुलवा तिवारी में विगत दो वर्ष पूर्व ठेकेदार द्वारा बिजली का एक पोल रास्ते में ही लगवा दिया गया है जिसके कारण गांव के लोगों को रास्ते से आने जाने में काफी परेशानी होती है। दो पहिया एवं चार पहिया वाहन को भी निकालने में भी काफी दिक्कत होती है। वही एक दूसरा बिजली का पोल काफी हद तक झुक गया है जिसकी गिरने की ठहमेशा संभावना बनी रहती है। पोल झुकने के कारण बिजली का कनेक्शन का तार घरों को स्पर्श करते हुए गुजर रहा है जिससे गांव के लोगों को हमेशा खतरा बना रहता है। गांव के पूर्व ग्राम प्रधान विजय यादव, राम उपग्रह, गजाधर, अमेरिका, महमूद आलम, कैलाश, मोहम्मद जैश, सुदर्शन यादव, श्यामलाला यादव, तहीरुन निशा आदि लोगों ने झुके हुए विद्युत पोल को ठीक करने एवं रास्ते में लगा विद्युत पोल को दूसरे जगह लगाने की मांग की।

आर के सनशाइन एकेडमी में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया

महाराजगंज। नगर स्थित आर के सनशाइन एकेडमी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे जोश एवं हर्षोल्लास के साथ मातृ दिवस का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से माताओं के लिए ही होता है।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रीता देवी ब्लॉक प्रमुख- घुघली एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रीति मद्धेशिया बालाजी हॉस्पिटल महराजगंज एवं डॉक्टर नंदिता मिश्रा असिस्टेंट प्रोफसर जवाहर लाल नेहरू पी. जी.कॉलेज महराजगंज रही।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के आगमन पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर एवं विद्यालय की प्रबंधिका एवं सदर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सोनी कश्यप जी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।सभी माताओं के सम्मान में विद्यालय के बच्चों द्वारा नृत्य, गायन ,भाषण,कविता एवं नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसको मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया एवं सभी माताओं द्वारा ताली बजा बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया गया।
कार्यक्रम में सभी माताओं के लिए कुछ खेल का भी आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड मस्ती, टेस्ट द फ्लेवर, पुट द रिंग, रैंप वॉक, म्यूजिकल चेयर एवं बर्स्ट द बैलून आदि खेल शामिल थे। टेस्ट द फ्लेवर में श्रीमती साधना जी को, बॉलीवुड मस्ती में श्रीमती रेखा जी और उनकी टीम को, रैंप वॉक में श्रीमती श्रेया त्रिपाठी जी को ,बर्स्ट द बैलून में श्रीमती तरुन्निशा जी को एवं म्यूजिकल चेयर के फर्स्ट राउंड में श्रीमती सुनीता जी को तथा सेकंड राउंड में श्रीमती प्रिया गुप्ता एवं श्रीमती सुनीता गुप्ता जी को विजेता घोषित किया गया।खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विजेता माताओं को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रीता देवी जी ने अपने शब्दों से माताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मां एक ऐसा शब्द है जो अपने आप में बच्चों के लिए पूर्ण है। उन्होंने सभी माताओं को शुभकामना एवं बधाई भी दी।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ प्रीति मद्धेशिया जी ने माताओं को संबोधित करते हुए बताया कि ईश्वर अपने बच्चों की देखभाल के लिए हर जगह नहीं पहुंच सकता है इसलिए उसने मां को बनाया। मां ममता की मूर्ति है, मां शक्ति, प्रेम और विश्वास का दूसरा नाम है। मां का कर्ज तो खुद भगवान भी नहीं उतर पाए तो हम और आप तो इंसान हैं। मां का प्रेम अनमोल होता है, उसे शब्दों में बाधा नहीं जा सकता है। इन्होंने भी सभी माताओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम की एक और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नंदिता मिश्रा ने भी सभी माताओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंधिका एवं सदर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सोनी कश्यप जी ने भी सभी माताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मां दिन-रात अपने बच्चों की खुशी और सलामती के लिए ऊपर वाले से दुआ मांगती है लेकिन बदले में कुछ अपेक्षा नहीं करती है लेकिन मातृ दिवस के अवसर पर हम अपनी भावनाओं से माताओं को सम्मान प्रेषित कर सकते हैं।सभी माताओं को हमारी तरफ से मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

हादसा: ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से कई मजदूर दबे एक की मृत्यु, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमहरियाँ खुर्द में आज सुबह 8:30 बजे ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से तीन घायल हो गए और एक का मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। ज्ञात होगी की 6 मई को अशोक साहनी पुत्र प्रकाश साहनी कमहरियां खुर्द गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे पर कार्य करने आया था आज सुबह जब ईट की निकासी हो रही थी तभी अचानक ईट की दीवार भरभरा कर गिर गया इस दौरान उसमे कार्य कर रहे  लगभग 17 मजदूर मौजूद थे लेकिन जल्दबाजी से 16 लोग निकल गए। जिसमे तीन घायल हो गए और एक मलबे के नीचे दब गया काफी मस्कत के बाद जेसीबी से खुदाई कर मलबे में दबे अशोक साहनी पुत्र प्रकाश साहनी को निकला गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई । शव की पहचान ग्राम खबराबार कप्तानगंज जिला कुशीनगर हुआ है। पुलिस द्वारा शव को पंचनामा के लिए ले गए । भट्ठा  मालिक द्वारा बताया गया की ये भट्ठा 1997 से संचालित है। अशोक उम्र 35 वर्ष पत्नी चंदा और अपने  तीन बच्चो के दो लड़के एक लड़की को पीछे छोड़ चले गए।। माता कलावती और बहन संध्या देवी का शव को देख रो रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी पंकज गुप्ता ने बताया की तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।।