Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

July 23, 2024

महराजगंज जनपद अंर्तगत परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

महराजगंज। नगर पंचायत परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल का मंगलवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह औचक निरीक्षण करने पहुंच गए सीएमओ ने सर्वप्रथम दवाखाना का निरीक्षण किया वहां तैनात फार्मासिस्ट से दवाओं के उपलब्धता के बारे में जानकारी लिया दवा काउंटर पर दवा लेने आए मरीजों से दवाओं की वितरण के बारे में पूछा इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था पर ध्यान देते हुए टीकाकरण का वार्ड ओपीडी डिलीवरी रूम उपस्थिति रजिस्टर ई टी जी वार्ड आयुष्मान वार्ड इमरजेंसी वार्ड व रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया अधीक्षक डॉक्टर राजेश द्विवेदी डॉ.अनिल जायसवाल डॉ.एमपी सिंह डॉ. शशिभूषण डॉ. शालिनी सिंह सनीउल्लाह चीफ फार्मासिस्ट शशिविंद मिश्रा संजीव सिंह प्रभुनाथ किशोर प्रसाद इम्तियाज आदि लोग मौजूद रहे।