Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

September 25, 2024

परतावल: देशी सरकारी शराब की दुकान के पास नहर मे युवक के गिरे होने की आशंका, तलाश मे जुटे परिजन

महराजगंज/परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल मे स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के बगल से निकली बड़ी नहर मे एक युवक के गिरे होने की आशंका मे परिजन तलाश कर रहें हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह नामक युवक उम्र (40) ग्राम सभा अमवा उर्फ़ बसडीला को मंगलवार रात्रि को नहर की पटरी पर शराब पीते हुए देखा गया था. देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजन तलाश मे जुट गए. परतावल चौक मे स्थित देशी शराब के दुकान के बगल से निकली बड़ी नहर की पटरी पर युवक की बाइक मिली. अगल-बगल के व्यक्तियों द्वारा बताया गया की युवक को रात मे वहीं पर शराब पीते देखा गया था तभी से यह बाइक खड़ी है. गायब युवक रणजीत के परिजनों ने परतावल पुलिस चौकी पर तहरीर देखकर युवक की तलाश की मांग की है। नहर के अगल बगल लोगों की बड़ी संख्या मे भीड़ जुटी है. और लोगों के जुबान पर तरह तरह की चर्चा बनी हुईं है.खबर लिखें जाने तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।