ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला ने जे0के0 इलेक्ट्रॉनिक का किया उद्घाटन
क्षेत्र के विकास के लिए व्यापार का बढ़ना जरूरी -वेद प्रकाश शुक्ला
पनियरा:- महराजगंज जिले से बड़ी खबर पनियरा ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला रविवार को मगरहिया बाजार में जी0के0 नामक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने दुकान संचालक जाहिद खान को बधाई दी। साथ ही कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए व्यापार का बढ़ना जरूरी है। जब तक ब्यापार नहीं बढ़ेगा, किसी भी क्षेत्र का विकास सम्भव नहीं है। हमारी सरकार भी ब्यापार को बढ़ावा देने के लिये कई योजनाएं चला रही है। मौके पर संचालक जाहिद खान,इमामुद्दीन खान, शाहबान अंसारी,फरीदुद्दीन खान,मौलाना अल्ताफ, ओबैदुर रहमान, सोहबत खान, राम आशीष यादव, समीद खान,महबूब अन्सारी,उसमान खान,आदि उपस्थित थे।