Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

Saudi Arab

पकड़ीं दीक्षित के युवक की सऊदी अरब में हार्ट अटैक से मौत

महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पकड़ी दीक्षित निवासी मैनुद्दीन (40) वर्ष का रविवार को सऊदी अरब में हार्ट फेल होने से मौत हो गई। मैनुद्दीन लगभग दो दशक से सऊदी अरब में ही रहकर गाड़ी चलाने का काम करते थे. और चार महीने पहले छुट्टी पर घर आए थे। ईद के बाद 22 अप्रैल को वह पुनः सऊदी चले गए।

रविवार की सुबह लगभग 10:30 बजे उसने अपनी पत्नी से बात भी की थी और दोपहर बाद अचानक उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक मैनुद्दीन के दो पुत्री नासरिन, सामरिन व दो बेटा आदिल व आशिफ है। इसके अलावा परिवार में मां कुरैशुन निशा व दो भाई जैनुद्दीन व सरफुद्दीन है। पिता जफरूद्दीन की पहले ही मौत हो गई है।