हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS
कैम्पियरगंज थाना परिसर में हुई बैठक।
कैम्पियरगंज गोरखपुर ।कैम्पियरगंज थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने रविवार को थाना क्षेत्र के नामित हिस्ट्रीशीटरों को थाना परिसर में बैठकर उन्हें चेताया कि होली पर्व को शान्ति पूर्वक मनायें जाने में कोई हुड़दंग या शरारत किये जाने के संबंध में यदि किसी भी हिस्ट्रीशीटर ( दुराचारी) के संलिप्त पाए जाने की सूचना मिली तो उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि होली पर्व एवं लोकसभा सभा चुनाव में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस गम्भीर एवं तत्पर है यदि होली पर्व में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी तरह से संलिप्तता मिली तो दुराचारी (हिस्ट्रीशीटर) बख्शे नहीं जाएंगे और हरसंभव कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने करीब तीन दर्जन हिस्ट्रीशीटरों शरीफ़ पुत्र अशरफ, अशोक कुमार पुत्र अर्जुन, सुरेंद्र पाण्डेय पुत्र बैजनाथ, दिनेश मिश्र पुत्र गुलाब, शाहिद पुत्र नवीं, राजेन्द्र पुत्र सहदेव, मसूद अली पुत्र चिराग़,शिवधन यादव पुत्र भागवत, संतोष यादव पुत्र विमलेश,रवी वर्मा पुत्र घनश्याम वर्मा, दिनेश सिंह पुत्र राम करन, इंसान पुत्र फुल्ली, फिरोज पुत्र बेचन, अलीहसन पुत्र शत अली, रामदुलारे पुत्र राम अवध, राकेश मणि पुत्र वंश बिहारी, धर्मराज पुत्र छांगुर, भुवनेश मिश्रा पुत्र गुलाब दत्त,इनामुल्ला पुत्र अनवर अली नन्दू मिश्र पुत्र राम अवध नारायण, बीर बहादुर सिंह पुत्र हूबराज सिंह, दीनानाथ यादव पुत्र रामदेव, की हाजिरी लेते हुए फीडबैक भी लिया तथा कस्बे एवं ग्रामीण इलाकों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया।
बैठक के दौरान एस एस आई दिनेश सहानी, कस्बा प्रभारी शाहिद सिद्दीकी,एस आई विकास कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार यादव, धर्मेन्द्र कुमार यादव, चौकी प्रभारी राकेश कुमार सिंह, विवेक राज सिंह, उमाशंकर कनौजिया, जनसुनवाई प्रभारी उमेश कुमार राय, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह यादव, इंद्रजीत यादव, विकास वर्मा, महिला कांस्टेबल अंकिता, रोशनी सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।