Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

ब्यूरो चीफ गोरखपुर आकाश मध्देशिया

अम्बिका मैरेज हॉल में व्यापार मंडल की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, बोर्ड भंग और चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ

आकाश मध्देशिया मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर। आज अम्बिका मैरेज हॉल में व्यापार मंडल की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वर्तमान में पंजीकृत बोर्ड को भंग करने की औपचारिकता पूरी की गई। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल के आगामी चुनाव मार्च माह में आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही एल्डर कमेटी और चुनाव अधिकारी की नियुक्ति भी की गई। जल्द ही एल्डर कमेटी द्वारा चुनाव की तिथि की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन रमाकांत यादव द्वारा किया गया, जबकि विस्तृत जानकारी अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री सचिन वर्मा ने दी। बैठक में व्यापारी वर्ग के अनेक सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में प्रेमचंद जायसवाल, ठाकुर वर्मा, अनिल मद्धेशिया, विजय अग्रहरी, देवानंद मद्धेशिया, कमलेश वर्मा, दुर्गेश ठठेरा, डॉक्टर रामहित गुप्ता, अमित अग्रहरि (परी गारमेंट्स), नंदलाल वर्मा, अजीत अग्रहरी, अरविंद अग्रहरी (पूर्व सभासद), अरविंद अग्रहरी (रैटी), धर्मेंद्र अग्रहरी, सुनील जायसवाल, मनोज गुप्ता, टिंकू चौरसिया, पवन अग्रहरि, मनमोहन अग्रहरि, शैलेश मद्धेशिया (ठेला व्यवसायी), धर्मेंद्र अग्रहरी (ठेला व्यवसायी), रामपलट जायसवाल (ठेला व्यवसायी), राजेश कुमार (ठेला व्यवसायी), मोलू वर्मा (ठेला व्यवसायी), और मोहम्मद असलम (ठेला व्यवसायी) सहित कई अन्य व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक में व्यापार मंडल के विकास और मजबूती के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया। उपस्थित सदस्यों ने व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श किया। एल्डर कमेटी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वह निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराए। कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारी समुदाय को एकजुट करना और उनके हितों की रक्षा करना था। बैठक के दौरान आगामी चुनाव प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और निष्पक्ष बनाने पर चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। व्यापारी समुदाय ने बैठक में भाग लेकर अपनी एकजुटता और सहयोग का प्रदर्शन किया। यह बैठक व्यापार मंडल के आगामी कार्यकाल के लिए नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने वाली साबित होगी।

गोरखपुर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सुनी जनता की समस्याएं, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

ब्यूरो गोरखपुर। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने आम जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं, जैसे भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, चोरी, और अन्य कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को रखा। डॉ. ग्रोवर ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों और अधिकारियों को जल्द से जल्द उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रत्येक समस्या का समाधान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। एसएसपी ने नागरिकों से पुलिस पर भरोसा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि उनकी टीम हर संभव मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने जनता को साइबर अपराध और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर जागरूक रहने की सलाह दी। इस जनसुनवाई कार्यक्रम से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना बढ़ी है। गोरखपुर पुलिस की यह पहल नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रही है।

पीपीगंज कस्बे में सड़क जाम और अवैध अतिक्रमण एक गंभीर समस्या

पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज कस्बे में सड़क जाम और अवैध अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जिसे पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहा है। कस्बे की मुख्य सड़कों पर दुकानदारों और ठेलेवालों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिससे आम जनता को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार क्षेत्र में सड़कों पर दुकानें सजाना और ठेले लगाना आम बात हो गई है, जिसके कारण वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए जगह कम पड़ जाती है। व्यस्त समय में जाम लगने की स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाएं भी बाधित हो जाती हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासन को शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पुलिस प्रशासन की उदासीनता और सख्ती की कमी के चलते अतिक्रमणकारियों का हौसला बढ़ता जा रहा है। इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए नियमित अभियान चलाना और अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाना जरूरी है।

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक जे पी गुप्त का सड़क हादसे में एक्सीडेंट, बाल बाल बचें

गोरखपुर। पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक जे. पी. गुप्त का एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में गंभीर हादसा हो गया। यह हादसा तब हुआ जब उनकी कार एक पहले से क्षतिग्रस्त खड़े ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना में उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। इस हादसे में उनकी कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के अनुसार जे. पी. गुप्त अपने पुत्र व अन्य के साथ किसी निजी कार्य से जा रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक क्षतिग्रस्त ट्रक से टकरा गई। ट्रक बिना किसी चेतावनी या संकेत के सड़क पर खड़ा था, जिससे हादसा और भी भयावह हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल जे. पी. गुप्त और उनके पुत्र को कार से बाहर निकाला और तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, उनके पुत्र के पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता होगी। जे. पी. गुप्त को भी हल्की चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और लापरवाही से खड़े वाहनों की समस्या पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन को इस मामले में ट्रक मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। पत्रकार जगत में इस घटना से शोक और चिंता का माहौल है। एसोसिएशन के सदस्यों और उनके समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

भाजपा उच्च स्तरीय के निर्देशन में जिला संयोजक डा.राजेंद्र प्रसाद ने किया नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्षों को सम्मानित

पीपीगंज गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाया जा रहा सभी बूथों पर बूथ अध्यक्षों व पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के क्रम में सोमवार को भाजपा के जिला संयोजक डा.राजेंद्र प्रसाद मध्देशिया के नेतृत्व में जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नींव कार्यकर्ता ही हर कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी में सम्मान प्राप्त किया जाता है। वहीं इस मौके भाजपा नेता मृत्युंजय सिंह ने सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को आभार व्यक्त किया वहीं जिला संयोजक डा.राजेंद्र प्रसाद मध्देशिया ने नव निर्वाचित बूथ अध्यक्षों को बहुत ही अच्छे से सम्मानित किया है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश चौधरी, वेद प्रकाश दूबे, विशाल मध्देशिया, इत्यादि भाजपा नेता व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज द्वारा अतिक्रमण की नोटिस,सोमवार तक की मिले अल्टीमेटम से हड़कंप

कैम्पियरगंज गोरखपुर। शनिवार को नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज के ईओ आशीष कुमार ने नगर पंचायत स्थित वीर बहादुर सिंह चौराहे से उत्तरी रेलवे गेट तक सरकारी जमीन पर बने मकानों एवं दुकानों को अतिक्रमण की जद में बताते हुए दर्जनों मकान स्वामी को नोटिस जारी कर उन्हें सोमवार सुबह 10 बजे तक अतिक्रमण को हटाने का आदेश जारी किया है । नोटिस जारी होते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। नगर पंचायत की नोटिस जारी होने के बाद व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। व्यापारियों ने बताया कि पहले जिस जगह पर नाला निर्माण शुरू हुआ था उसे ईओ ने शुक्रवार को पटवा दिया और मौके पर खड़े होकर नये नाले के लिए सड़क से चार से पांच मीटर अतिक्रमण बताकर कस्बे के मुख्य मार्ग पर बने दोनों तरफ के मकानों को सीमांकन कर उसे चिन्हित करा दिया। इस सम्बन्ध में ईओ आशीष कुमार का कहना है कि जो नाली बनीं थीं वह बहुत पतली थी और गांव सभा ने सड़क से सटे जैसे तैसे बना दिया था इससे जल निकासी भी नहीं हो पा रही थी और इससे कस्बे की मुख्य सड़क काफी संकरी हो गई है जबकि यह अब हाइवे मार्ग संख्या 328 हो गई है और आने वाले दिनों में, सड़क का चौड़ीकरण भी होना सुनिश्चित है ऐसे में यदि होने वाले नवनिर्मित नाले को पुरानी नाली पर निर्माण किया गया तो नगर पंचायत के बजट से बनने वाले नाले को भी नुकसान होगा और भारी राजस्व का नुक़सान भी हो सकता है,इसलिए इस सम्बन्ध में सरकारी जमीनों को चिन्हित कर सड़क की पटरी से चार से पांच मीटर तक सीमांकन कर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किया गया है और उन्हें सोमवार तक सुबह 10 बजे तक की मोहलत भी दी गई। उन्होंने बताया कि यदि सोमवार तक दी गई मियाद के अन्दर अतिक्रमण कारी अपने अतिक्रमण को स्वयं नहीं हटाया तो प्रशासनिक अमले को लेकर नगर पंचायत खुद अतिक्रमण को हटायेगी । ईओ ने बताया कि सभी वैधानिक कार्यवाही पूरी की जा चुकी है और अब सोमवार से नाला निर्माण कार्य को लेकर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

थाना पीपीगंज में चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल बरामद

पीपीगंज गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के द्वारा चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक पीपीगंज के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नितिन श्रीवास्तव मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं 578/2024 धारा 303(2) बीएनएस0 से संबंधित अभियुक्त संदीप शर्मा को चोरी के मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस0 की बढोत्तरी की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 12.12.2024 को वादी मुकदमा की मोटर साईकिल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के संबंध मे प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता संदीप शर्मा पुत्र संतोष शर्मा निवासी धरमपुर थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण मु0अ0सं0 578/ 2024 धारा 303(2),317(2) बीएनएस0 थाना पीपींगज जनपद गोरखपुर बरामदगी अदद चोरी की मोटर साईकिल गिरफ्तारी की टीम उ0नि0 नितिन श्रीवास्तव थाना पीपीगंज, कास्टेबल संजीव कुमार यादव थाना पीपीगंज ने सफलता हासिल की है।

भाजपा नेता के माता की मृत्यु की सुचना मिलते ही पहुचें कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह, जाना परिवार जनों का हाल

पीपीगंज गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज में पत्रकार रहें स्व रामानन्द गुप्त की पत्नी एंव भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व अखिल भारतीय अग्रहरी समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रहरि की माता चन्द्रावती देवी उम्र लगभग 75 वर्ष का मंगलवार को शाम सात बजे निधन हो गया। समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार स्व रामानन्द का भी निधन 2017 में हो गया था। इनके परिवार में चार लड़के व तीन लड़कियां हैं। बड़े लड़के अशोक अग्रहरी व अन्य भाई व्यवसाय करते हैं। प्रमोद अग्रहरी भाजपा नेता और अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के पदाधिकारी भी है जिनका क्षेत्र में आमजन के प्रति काफ़ी रूझान है यह पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक कैम्पियरगंज फतेह बहादुर सिंह के करीबी भी है। जिनकी मृत्यु की सुचना मिलते ही पूर्व मंत्री व विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंच कर परिवार जनों का कुशल क्षेम जाना व प्रमोद अग्रहरि के माता के मृत्यु पर परिवारजनों को ढाढस भी बाधा और उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है। इस मौके पर चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, युवा नेता सोनू सिंह, जुगुल किशोर मद्धेशिया, आनन्द श्रीवास्तव, अनिल कुमार, सुनील कुमार, अशोक अग्रहरि आशीष अग्रहरि, मनीष अग्रहरि, रामहित गुप्ता, राधेश्याम चौहान, आत्मानंद अग्रहरि, सुरेश चंद अग्रहरि, राकेश चौधरी, शनि जायसवाल, मनीष सिंह, रणजित सिंह पिंटू, अश्वनी कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

माल्यार्पण और संगोष्ठी के साथ मनाया गया बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस

संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट

सहजनवां गोरखपुर। गोरखपुर भाजपा महानगर अनुसूचित मोर्चा ने शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 62 माया बाजार सेवा बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीवानी कचहरी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद माया बाजार सेवा बस्ती में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।सभा में उपस्थित पदाधिकारियों ने बाबा साहेब के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग माझावर ने कहा कि बाबा साहेब का योगदान सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ संघर्ष किया और सभी को समान अधिकार दिलाने के लिए संविधान का निर्माण किया।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमृत लाल भारती ने कहा कि बाबा साहेब के समर्पण और संघर्ष से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें समानता, भाईचारे और समता के लिए काम करना चाहिए। वार्ड पार्षद गुफरान ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही एकमात्र उपाय है जो समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर सकता है।

पत्रकार एकता संघ गोरखपुर इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न

पत्रकारों के हित में लिया गया निर्णय

गोरखपुर। पत्रकार एकता संघ गोरखपुर इकाई की मासिक बैठक एक दिसम्बर को कैम्प कार्यालय न्यू क्लासिक फर्नीचर मियां बाजार गोरखपुर में सम्पन्न हुआ। बैठक में संगठन के विस्तार और मजबूती पर चर्चा किया गया। कुछ सक्रिय पदाधिकारियों को पदोन्नति दिया गया। और नये पत्रकारों को सदस्यता दिलाया गया। मंडल प्रभारी अखिलेश कुमार ओझा ने कहा कि संगठन पत्रकारों की हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार है। और मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने कहा कि पत्रकारों की सहायता के लिए संगठन का मजबूत होना जरूरी है। इसलिए पत्रकार बन्धुओं को एक जुट होकर संगठन को मजबूत करना है। इस अवसर पर गोरखपुर मंडल प्रभारी अखिलेश कुमार ओझा, गोरखपुर मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष दबीर आलम, मंडल उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, पुनीत भारद्वाज मंडल उपाध्यक्ष, आशीष मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष, गुफरान कदर मंडल सचिव, बब्लू प्रजापति मंडल विधिक सलाहकार, महेश शरण श्रीवास्तव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष, मो अहमद अजीज फ्रेजर जिला उपाध्यक्ष, अमित कुमार भारती जिला महामंत्री, जिला वरिष्ठ मंत्री रामानन्द कुमार, जिला महासचिव सतेन्द्र प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शत्रुघ्न शर्मा, विवेकानंद पाण्डेय सदर तहसील कार्यकारिणी, दिनेश कुमार कैम्पियरगंज तहसील कार्यकारिणी, उदयराज सदर तहसील कार्यकारिणी, मोहम्मद हुसैन सदर तहसील कार्यकारिणी, अकबर अली तहसील मीडिया प्रभारी, मो अरसलान जमाल तहसील मंत्री आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।