आकाश मध्देशिया ब्यूरो चीफ/संवाददाता गोरखपुर ।
एसडीएम रोहित मौर्य तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी मय फोर्स भ्रमण कर उतरवाए अनाधिकृत पोस्टर व बैनर।
कैम्पियरगंज गोरखपुर। शनिवार को आचार संहिता अधिसूचना जारी होते ही कैम्पियरगंज तहसील एवं पुलिस प्रशासन की धमक नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज सहित तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दिखाई दी। चुनाव आचार संहिता सूचना जारी होते ही एसडीएम रोहित मौर्य, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सहानी मयफोर्स.क्षेत्र में सक्रिय हो गये और नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज सहित ग्रामीण इलाकों में दौरा कर चुनाव निषेध सामग्री व बैनर पोस्टर को अपनी मौजूदगी में उतरवाए।
उधर नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज के ईओ आशीष कुमार, नायब तहसीलदार शिवकुमार श्रीवास्तव ,राजस्व निरीक्षक रमाशंकर ,भगवंत प्रसाद,जद्दू सिंह, अनिल कुमार त्रिपाठी राजस्व लेखपाल गिरजादत्त पाण्डेय, रत्नेश कुमार मिश्र, अमन भूषण, हेमंत शुक्ल, सहित दर्जनों राजस्व कर्मी एवं पुलिस कर्मियों ने खम्भे एवं दीवारों पर लगे पोस्टर बैनर को उतरवाए। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक हनक दिखाई पड़ने लगी है।