Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

February 24, 2024

आर के इंटरमीडिएट कालेज की छात्रा निशा गुप्ता का इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ चयन

हरपुर तिवारी/महराजगंज। परतावल विकास खण्ड ग्रामीण क्षेत्र में स्थित आर के इंटरमीडिएट कॉलेज लक्ष्मीपुर, हरपुर चौक महाराजगंज की कक्षा 10वी की छात्रा निशा गुप्ता का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। जिसके लिए छात्रा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान हो चुकी है साथ ही छात्रा को नवप्रवर्तन के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस उपलब्धि के महाराजगंज के इंस्पायर अवार्ड नोडल अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा कमी नहीं है जरूरत है सही समय पर सही जवाब निकालने की इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय बाल विज्ञान संचालक रोहित कुमार गुप्ता विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सही विद्या का सही जगह उपयोग करना बहुत जरूरी है इसके अतिरिक्त समय-समय पर बच्चों को शिक्षा के अतिरिक्त अन्य कार्य प्रॉपर्टी जागरूक करना चाहिए । विद्यालय के प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान महाराजगंज के इंस्पायर अवार्ड के पूरी टीम का आभार प्रकट करते कहा कि बाल विज्ञान को बढ़ावा और नवप्रवर्तन में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना से बच्चों में वैज्ञानिक चिंतन एवं शिक्षा के क्षेत्र में विकास होता है ऐसी योजनाओं का लाभ सभी विद्यार्थियों को लेना चाहिए ।इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के सभी अध्यापकों व छात्रा को बहुत बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। व विद्यालय वरिष्ठ अध्यापक दीपक कुमार, जितेंद्र गौड़, समसुज्जमा, महबूब अली अध्यापिकाओं में सरोज कन्नौजिया, रेखा सिंह, रजनी कसौधन, खुशनमा खातून व पूरे विद्यालयों परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा ऐसे योजनाओं के प्रति सभी बच्चों को जागरूक करने की उचित निर्देश दिए।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 रद्द: जानें दोबारा फिर से कब होगा एग्जाम

लखनऊ। हाल में आयोजित हुए यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को पेपर लीक होने की खबरों के बाद रद्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी के अनुसार, छह माह के अंदर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ की रडार पर हैं। 

उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते 17 और 18 फरवरी को आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को रद्द करते हुए अगले छह माह के अंदर पूरी शुचिता के साथ दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उक्त परीक्षा के संबंध में जारी एसटीएफ की जांच और अब तक की कार्रवाई की समीक्षा करते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया।