Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

March 29, 2024

पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में स्थित आर एन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव समारोह

पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में स्थित आर एन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान प्रगति रिपोर्ट वितरण में मुख्य अतिथि विधालय की प्रबंधक निशा सिंह ने कहा कि आर एन पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में नौनिहालों को अच्छी व्यवस्था और अच्छी शिक्षा मुहैया करा रही हैं। यही नन्हे मुन्ने बच्चे आने वाले कल के देश व समाज के भविष्य हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि मेरा तथा विधालय का उद्देश्य है कि गरीब बच्चों को संस्थान कम फीस में अच्छी शिक्षा और अच्छी व्यवस्था दें जिससे छात्र छात्राएं इस विधालय सै शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन करें।
इस मौके पर विधालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार ने कहा कि आर एन पब्लिक स्कूल नन्हे मुन्ने बच्चों को कक्षा केजी से आठवीं कक्षा तक जो शिक्षा का इस ग्रामीण क्षेत्र में सुविधा दे रहा है। उससे जहां अभिभावक अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वहीं छात्र छात्राओं का शिक्षा के तरफ काफी रुचि लें रहें हैं।
इस मौके पर विधालय की प्रबंधक निशा सिंह ने केसी कक्षा की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली चांदनी, द्वितीय मुस्कान, तृतीय अक्षय,एल केजी प्रथम धीरज द्वितीय साक्षी तृतीय सुमित्रा, यूकेजी में प्रथम स्थान प्रिंस, द्वितीय राजबीर, तृतीय आर एन, अंकिता, वहीं कक्षा फस्ट में प्रथम स्थान किसन, द्वितीय अभिषेक तृतीय गरिमा यादव,इसी क्रम में कक्षा दो में प्रथम स्थान अनिश द्वितीय स्थान रागीनी, तृतीय स्थान महिमा, इसी क्रम में कक्षा 3 में प्रथम स्थान गरिमा, द्वितीय स्थान सुमित, तृतीय स्थान दिव्यास, वहीं कक्षा 4 में प्रथम स्थान ज्योति, द्वितीय स्थान रेखा तृतीय स्थान सलोनी,इसी क्रम में कक्षा 5‌ में प्रथम स्थान शैली, द्वितीय बब्लू, तृतीय प्रिंस पाल, वहीं कक्षा 6 में प्रथम स्थान अभिषेक, द्वितीय अंजू, तृतीय प्रिंस पाल,इसी क्रम में कक्षा 7 में प्रथम स्थान राजन पाल, द्वितीय आस्था, तृतीय हिमांशु, वहीं कक्षा 8 में प्रथम रोशन कुमार, द्वितीय शुभम् पाल ने स्थान पा कर घर तथा विधालय का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय के शिक्षक दिनेश यादव, नेहा त्रिपाठी, रोशनी वर्मा,अनिशा वर्मा, साक्षी यादव, अनिता, दर्जनों की संख्या अभिभावक तथा विध्यालय के शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे।