Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

March 30, 2024

मेधावी हुए सम्मानित, खिले चेहरे

भिटौली,महराजगंज। द होप पब्लिक स्कूल धरमपुर में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। मेधावी विद्यार्थियों को एक सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित किया गया। अंकित, शिवानी, साहबान, रितेश, सुंदरम, आरिफ, जितेंद्र, अनिल, प्रिंस वर्मा, सृष्टि, कार्तिक, अंजलि अपनी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किये। अब्दुल्लाह ,आशीष चौहान, आशुतोष ,कुणाल प्रजापति, आसिफ सिद्दीकी, आदित्य, आनंद गुप्ता, तनु दुबे, रोशनी, प्रिंस चौधरी, आमिल अपनी अपनी कक्षा में दूसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने सभी मेधावियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती ।प्रतिभाशाली विद्यार्थी हमेशा अपना स्थान अव्वल रखते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक राजन जायसवाल, पंकज जयसवाल ग्राम प्रधान राजनंदिनी, विनोद तिवारी,आजाद जायसवाल ,मीरा देवी, दीपा देवी, मोहर्रम अली, छेदी चौधरी, रामानंद चौधरी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।