Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

Noor Mohmmad

सामुदायिक शौचालय का बंद रहता है ताला


भिटौली महाराजगंज। विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत परसा खुर्द में सामुदायिक शौचालय का ताला हमेशा बंद रहता है जिसके कारण ग्रामीण खुले में शौच के लिए विवश रहते हैं। सूचना के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत का सामुदायिक शौचालय विगत 6 माह पूर्व बनकर तैयार हो गया था लेकिन समुचित संसाधनों के अभाव में आज तक शौचालय का ताला नहीं खुल सका जिसके कारण विवस होकर ग्रामीण शौच के लिए बाहर का रास्ता अख्तियार करते हैं ।ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय निर्माण के बाद न तो यहां कोई सफाई कर्मी रहता है और न ही इसका देखरेख करने वाला कोई है। जब से इसका निर्माण हुआ है तभी से इसका ताला बंद रहता है। गांव के विकास अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि उक्त नवनिर्मित शौचालय के संचालन के लिए समूह का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही इसके संसाधनों की व्यवस्था कर ग्रामीणों के लिए इसे खोल दिया जाएगा।

स्थाई समिति के सदस्य बनाए जाने पर मानवेंद्र प्रताप सिंह ने दी शुभकामनाएं

नूर मोहम्मद

भिटौली, महाराजगंज।सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया को उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास विभाग मंत्रालय के स्थाई समिति में स्थानीय स्वशासन संबंधी स्थाई समिति के सदस्य बनाए जाने पर भिटौली क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। उनके इस मनोनयन पर जिला उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों संग प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी एवं मिष्ठान वितरित कर हर्ष व्यक्त किया। ग्राम प्रधान टीटू राय, नबीरसूल, उमाकांत, नूरआलम, अरुण चौधरी आर एन चौधरी आदि लोगों ने भी शुभकामनाएं दीं।

धरमपुर चौराहे पर व्यापारियों ने हाइमास्ट लगाने की मांग की


भिटौली, महाराजगंज। उपनगर भिटौली के समीप धरमपुर चौराहे पर व्यापारियों ने हाइमास्ट लगाने की मांग की। धर्मपुर चौराहे के व्यापारियों ने बताया कि जब बिजली चली जाती है तो पूरा चौराहा अंधेरे में डूब जाता है। राहगीरों को भी आने जाने में काफी असुविधा होती है। व्यापारियों ने बताया कि बहुत पहले एक बार विधायक निधि से हाइमास्ट लगा हुआ था लेकिन जब गोरखपुर महाराजगंज मार्ग का चौड़ीकरण हुआ तब उसी दौरान पोल को हटाना पड़ा। उसके बाद दोबारा हाइमास्ट लग नहीं पाया। कई बार धर्मपुर चौराहे पर अंधेरे के कारण चोर भी अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं। धर्मपुर चौराहे के व्यापारी अमानुल्लाह सिद्दीकी, गोल्डन वर्मा, अजय यादव, महेंद्र जायसवाल, रोहित आर्य, कुंदन जायसवाल, कामरान सिद्दीकी, लालचंद गुप्ता, त्रिलोकी जायसवाल, वीरेंद्र सोनी आदि लोगों ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही हाइमास्ट लगाने की मांग की।

पीटीएम छात्र/छात्राओं की गतिविधियों का खुला मंच


रोग की शीघ्र जानकारी व सफल चिकित्सा हस्तक्षेप स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्देश्य
र्पैरेंट्स-टीचर-मीटिंग व निश्शुल्क स्वास्थ्य शिव छात्र/छात्राओं की गतिविधियों को जानते अभिभावक व सेहत की जांच करती स्वास्थ्य टीम

भिटौली, महाराजगंज। सदर तहसील के परतावल विकास खंड अंतर्गत दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा में गुरुवार 26 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से अभिभावक -शिक्षक बैठक व निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।इस मौके पर संस्था के उच्च प्राथमिक व माध्यमिक अनुभाग दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज के कक्षा 6वीं से 12 वीं तथा प्राथमिक अनुभाग किसान शिशु सदन में अध्ययनरत नर्सरी से पांचवीं तक के छात्र/छात्राओं की शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों से सम्बंधित शिक्षकों ने उनके माता-पिता व अन्य अभिभावकों को परिचित कराया।इसके पूर्व सुबह 8:30बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्था के प्रवंध निदेशक उपेंद्र मिश्र ने कहा कि पैरेंट्स-टीचर-मीटिंग एक खुला संचार मंच है जो माता-पिता व अभिभावक को अपने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन, ताकत व कमजोरी को करीब से समझने का अवसर प्रदान करता है।प्रवन्धक जितेंद्र मिश्र ने कहा कि यह आयोजन एक बेहतरीन अवसर है जो कक्षा अवलोकन, परीक्षण डेल्टा, पोर्टफोलियो,मूल्यांकन व असाइनमेंट के आधार पर शैक्षणिक प्रगति व विकास को साझा करता है। प्रधानाचार्या करुणा मणि पटेल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।अर्थात अच्छी सेहत से अच्छी शिक्षा, अच्छी शिक्षा से हीअच्छी प्रगति होती है जो जीवन में मिठास घोलती है।शैक्षिक प्रभारी मनमीत पटेल ने स्वास्थ्य शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सफल चिकित्सा हस्तक्षेप और उपचार के लिए रोग का शीघ्र पता लगाना तथा गम्भीर जटिलताओं के जोखिम को कम करना है।पीटीएम के इस मौके पर लाइफ इलेक्ट्रो एक्यूप्रेशर थेरैपी हेल्थ सेंटर कप्तानगंज की 11 सदस्यीय टीम डॉ0 प्रेमसागर, डॉ0सुरेंद्र कुमार, डॉ0 मोनू कुमार, डॉ0 छविराज साहनी,डॉ0 अनिल चौधरी, डॉ0 राजकुमार साहनी,डॉ0 मुनीता, डॉ0 करीना,डॉ0 अनुराधा, डॉ0 मीना देवी व डॉ0 प्रियंका द्वारा निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर, थायरॉइड, कैंसर,किडनी,हृदय रोग,लकवा, माइग्रेन,घुटना दर्द,कब्ज,गैस,गायनिक समस्या, साइटिका, सर्वाइकल दर्द,कमर दर्द आदि की प्राकृतिक विधि से इलाज किया गया और उचित सलाह दिए गए । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं की प्रमुख भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक ने किया राधा कृष्ण मूर्ति का लोकार्पण

भिटौली महाराजगंज। भटौली थाना परिसर में नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर का पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने विधि विधान से मंत्रोच्चार एवं पूजा अर्चन के साथ भिटौली थाना परिसर में स्थापित राधा कृष्ण मंदिर का लोकार्पण किया।आचार्य लोकनाथ तिवारी ने अपने सहयोगीआचार्यों के साथ पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार कर किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ,अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक चंद्रपाल यादव, अजय मिश्रा, अखिलेश यादव, अवधेश सिंह, सूर्य प्रकाश पांडेय , सोनू यादव, संजीव श्रीवास्तव एवं क्षेत्र के ग्राम प्रधान तथा संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कैंडल जलाकर प्रभात को दी गयी श्रंद्धाजलि

महाराजगंज। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी महाराजगंज के कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह की अध्यक्षता में 18 दिसंबर 2024 को विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में वर्तमान भाजपा सरकार में पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता एवं बल प्रयोग से कांग्रेस के प्रदेश सचिव रहे श्री प्रभात पांडे जी का निधन हो गया उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी गई। पुलिस द्वारा किए गए इस कृत्य की कटु शब्दों में घोर निंदा की गई जो आजादी के पहले अंग्रेजों द्वारा किए गए कृत्य की याद दिलाता है। तत्पश्चात सक्सेना चौराहे पर उनके स्मृति में कैंडल जलाकर मृत आत्मा के शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। ईश्वर उनके परिवार को इस दारुण दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी इस दुख की घड़ी में श्री प्रभात पांडे जी के परिवार के साथ है। इस कार्यक्रम में गोपाल शाही, गामा प्रसाद, विजय सिंह एडवोकेट, चंद्रजीत भारती, भूपेंद्र मिश्रा, इश्तेयाक अहमद, तेज बहादुर पांडे, राजू पटेल, पूर्णमासी यादव, रामनारायण चौरसिया, विनोद सिंह, नूर आलम,कपिल देव शुक्ला, वीराज वीर अभिमन्यु, अकील शेख, शिव शंकर वर्मा, अरविंद यादव, राजन शुक्ला, सिकंदर आलम, वीरेंद्र रिछारिया, संदीप कनौजिया, अब्दुल गनी, नरेश मिश्रा, जय राम, सुदामा प्रसाद, राजेश सिंह, अमरजीत वर्मा, छेदी प्रसाद गुप्ता, जनार्दन गुप्ता, राजेश कुमार पाठक, रामदयाल पासवान, मनोज प्रसाद, सोहेल अहमद, बदरे आलम, दिलीप समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता अनुपस्थित रहे।

टीआई ने वाहन चालकों को किया जागरूक, नियम विरुद्ध के खिलाफ हुई कार्रवाई

महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में आज प्रभारी यातायात के टीम द्वारा ऑपरेशन कार-ओ-बार के क्रम में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु भिटौली थाना अन्तर्गत शिकारपुर चौराहे पर ब्रिथ एनालाइजर लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले को चेक किया गया और दोषी पाए गए वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई। टीआई अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने जांच के दौरान कुल 2 वाहनों का चालान कर 20000 का जुर्माना किया।

विधानसभा घेराव के लिए निकले कांग्रेस जिला अध्यक्ष को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट


भिटौली,महराजगंज। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह को उनके आवास भिटौली में बीती रात पुलिस उस समय हाउस अरेस्ट कर दिया गया जब वह कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ लखनऊ जाने के लिए निकल रहें थे। उल्लेखनीय है कि पार्टी के आव्हान पर 18दिसंबर को विधानसभा घेरनी थी। गिरफ्तारी के उपरांत कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने बताया कि लोकतंत्र की आवाज को दबाया जा रहा है प्रदेश की निरंकुश योगी सरकार ने पुलिस प्रशासन के द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को विधानसभा घेराव कार्यक्रम को असफल बनाना चाहती है। भाजपा की दमनकारी नीति का विरोध दर्ज कराने में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सक्षम है।

श्री सिंह ने कहा कि योगी सरकार सच का सामना नहीं करना चाहती। प्रदेशभर के कांग्रेसी लखनऊ पहुंचकर योगी सरकार से चरम पर पहुंच चुकी बेरोजगारी, मंहगाई, समुदाय विशेष के उत्पीड़न, सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद बुलडोजर एक्शन, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तथा पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था पर जवाब मांगते जो तानाशाह हो चुकी योगी सरकार को मंजूर नहीं है।

उसी के तहत महराजगंज से वह और उनके साथ बहुत सारे कांग्रेस के कार्यकर्ता लखनऊ जाना चाह रहे थे। उसी के तहत पुलिस का पहरा घर के आगे लगा दिया गया है। पुलिस काफी संख्या में जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी है घर के बाहर लगा दिए गए हैं। ताकि लखनऊ ना पहुंचूं इस लिए हर इंतजाम कर दिया गया है। जिस तरीके से हमें रोका जा रहा है नहीं जाने दिया जा रहा है। पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो लोकतंत्र की दुहाई देती हैं ।संसद में बड़े-बड़े भाषण प्रधानमंत्री देते हैं। धरातल की सच्चाई यह है कि आज आप कहीं पर भी आवाज नहीं उठा सकते।हमें लोकतंत्र ने हक दिया है कि हम अपनी आवाज उठा सके। जिस तरीके के विपक्ष में होने के कारण हमारा दायित्व बनता है कि उत्तर प्रदेश की जनता की आवाज हम उठाएं। लेकिन आज उस आवाज को उठाने के लिए दबाने के लिए कुचलने के लिए भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है। जिला उपाध्यक्ष गामा प्रसाद, महामंत्री वीरेंद्र,कोषाध्यक्ष गोपाल शाही,जिला सचिव तमेश्वर पांडेय ,शंकज सिंह, असलम,इश्तियाक अहमद, राजीव पटेल,महेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनवर अली पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनश्याम वर्मा, अमरजीत निषाझ, , कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य गम प्रसाद उपाध्यक्ष असलम ब्लॉक अध्यक्ष राजीव पटेल उपाध्यक्ष गन्ना समिति तिवारी डायरेक्टर गन्ना समिति घुघली गोपाल शाही कोषाध्यक्ष इश्तियाक अहमद सरकारी संघ अध्यक्ष कलाम नन्हे प्रमोद सिंह नीरज दुर्गेश द्विवेदी सोनू चंचल विनय तिवारी, विश्वनाथ गोलू घनश्याम वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरजीत निषाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह सेटवार सत्य बरत दुबे सिंह,नीरज नयन सिंह,शंकर वर्मा,कलाम,आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्काउट गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन

सिसवा मुंशी, महाराजगंज। कस्तूरबा गाँधी इंटर कालेज गंगराई मे भारत स्काउट एवं गाइड्स का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मुख्य अतिथि अखिलेश यादव चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी को स्काउट गाइड टीम के द्वारा स्कार्फ पहना कर सम्मानित किया गया शिविर के समापन के अवसर पर चौकी प्रभारी ने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। संचालक रोहन यादव, प्रशिक्षक देवेंद्र भारती, ऋतिक आग्रहरी ने भारत स्काउट और गाइड शिविर मे छात्र – छात्राओं को टेन्ट बाधना, कैम्प फायर, खोज संकेत, समाज सेवा, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जैसे गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों को हुनर सिखाया।
प्रधानाचार्य ने इस शिविर के समापन अवसर पर सभी आगंतुकगण और सभी बच्चों शिक्षक, शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। छात्र छात्राओं ने अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए पहले हीं दिन से कड़ी मेहनत की विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों के गतिविधियों पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यकाम को आगे बढ़ाने मे मदद की।

साधन सहकारी संघ का भवन जर्जर, किसानों में भय

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली साधन सहकारी समिति का जिर्णोद्धार क्षेत्र पंचायत से हो गया। लेकिन किसानों को सुविधा मुहैया कराने के लिए बना साधन सहकारी संघ का भवन रखरखाव न होने के कारण पुरी तरह जर्जर हो चुका है।कभी किसानों से गुलजार रहने वाला यह भवन खंडहर बनता जा रहा है। हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यह कभी ढह सकता है। दीवारें फट गई हैं।छत टपकता हैं। फर्श टूट गया है।किसानों की सुविधा के लिए वर्ष 1953 में बनाया गए संघ के भवन से किसानों को खाद, बीज भी मिलता था। इस समय खाद बीज नहीं मिल रहा है। लेकिन धान व गेहूं की खरीद किसानों से होती हैं। किसान कमलेश लाल श्रीवास्तव, उमेश लाल श्रीवास्तव, विनोद यादव, बैजनाथ यादव,पवारु यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, सुग्रीव चौबे, ओमप्रकाश चौबे, संजय पांडेय, कमलेश लाल श्रीवास्तव, शंभू चौबे, विनोद यादव, मनोज, छोटेलाल, मुन्ना चौबे ने कहा कि संघ पर जाने पर भय बना रहता है। प्रशासन को किसानों के हित को देखते हुए इस संघ की मरम्मत करानी चाहिए। इस सहकारी संघ पर 1000क्विंटल धान भी खरीदा जा चुका है। क्रय केंद्र प्रभारी किशन जायसवाल ने बताया कि छत के नीचे बैठने पर डर लगा रहता है।

सहायक निबंधक सहकारिता सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र पंचायत से समितियों का जीर्णोद्धार हो गया है। शीघ्र ही संघ का जीर्णोद्धार क्षेत्र पंचायत से कराया जाएगा।