Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

March 31, 2024

पुल का टूटा रेलिंग, खतरे में राहगीर

परतावल, महराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अंध्या चौराहे से उत्तर माइनर नहर पर स्थित पुलिया का रेलिंग छतिग्रस्त होकर पूरी तरह नहर में गिर गया है आने जाने वाले राहगीरों को किसी अनहोनी का हमेशा डर बना रहता है सबसे बड़ी समस्या रात में हो रही है पुलिया से गुजरते समय टूटे रेलिंग की वजह से मार्ग का सही दिशा पता नही चल रहा है इस माइनर नहर पर स्थित पुल के टूटे रेलिंग का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है जब एसडीओ सिंचाई से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर स्विच ऑफ बता रहा था।