Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

June 2024

नीट परीक्षा में चयनित होने पर कसौधन समाज ने किया सम्मानित

बांसगांव गोरखपुर। नगर पंचायत वार्ड 2 निवासी दिनेश कसौधन के पुत्र कसौधन अर्पित गुप्ता ने नीट की परीक्षा (690/720)पास कर नगर का गौरव बढ़ाया हैं। उसके चयन पर शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा ट्रस्ट पंजीकृत उत्तर प्रदेश के महामंत्री विनोद कसौधन , राम अवध कसौधन, शिवकुमार कसौधन , हरिशंकर कसौधन मारकंडे कसौधन, वृंदावन कसौधन, डॉ उमेश कसौधन, अर्जुन कसौधन, अशोक कसौधन, रवि कसौधन, संतोष कसौधन, अनिल कसौधन, अमित कसौधन, अमित कसौधन, मनीष कसौधन, सूरज कसौधन, लालचंद कसौधन, दिनेश कसौधन गिरीश कसौधन, पिंटू कसौधन, गणेश वर्मा आदि लोगो ने उनके आवास पहुंच कर महर्षि कश्यप ऋषि की चित्र व अंगवस्त्र पहना कर उनको सम्मनित किया।

पीपीगंज में सीएम योगी का जन्म दिवस मनाया गया

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। आज गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी लोकप्रिय मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी का जन्मदिन पूर्वांचल के कद्दावर नेता विकास पुरुष लोकप्रिय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय फतेह बहादुर सिंह जी के जनसंपर्क कार्यालय मछली मण्डी पीपीगंज में केक काट कर मनाया गया अखिल भारतीय अग्रहरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रहरि ने कहा है कि माननीय परम पूज्य महाराज जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सुशासन और विकास की नई ऊंचाइयां मिली है और ईश्वर से आप के लिए कुशलतम दीधायु जीवन की कामना करता हूं। उक्त अवसर पर अशोक कुमार अग्रहरि, जुगुल किशोर मद्धेशिया, सतीश रावत, राधेश्याम चौहान, वरिष्ठ पत्रकार जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर आकाश मध्देशिया, आशीष कुमार अग्रहरि , आनन्द श्रीवास्तव, के के यादव एडवोकेट, डॉ रामहित गुप्ता, सुनील कुमार अग्रहरि, अनिल कुमार अग्रहरि, बेचू रावत, मनोज कुमार गुप्ता, दिलीप गुप्ता, आत्मानंद अग्रहरि, उमेश इत्यादि लोग उपस्थित थे।

आज जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करूणेश व एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा सपरिवार मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान किया

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

गोरखपुर। आज सातवें और आखिरी चरण में आठ राज्यों एंव केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा में गोरखपुर लोकसभा का भी चुनाव मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदाताओं ने मतदान किया, वहीं जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करूणेश व एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा सपरिवार मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान किया गया तथा जिले के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी। वहीं दूसरी ओर गोरखपुर जनपद में शान्ति पूर्वक व सुरक्षित ढंग से मतदाताओं ने मतदान किया और देहात क्षेत्र में भी शांतिपूर्ण सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा व्यवस्था बनाया गया था।