Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

June 1, 2024

आज जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करूणेश व एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा सपरिवार मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान किया

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

गोरखपुर। आज सातवें और आखिरी चरण में आठ राज्यों एंव केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा में गोरखपुर लोकसभा का भी चुनाव मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदाताओं ने मतदान किया, वहीं जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करूणेश व एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा सपरिवार मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान किया गया तथा जिले के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी। वहीं दूसरी ओर गोरखपुर जनपद में शान्ति पूर्वक व सुरक्षित ढंग से मतदाताओं ने मतदान किया और देहात क्षेत्र में भी शांतिपूर्ण सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा व्यवस्था बनाया गया था।