भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी,अपराध निरोधक संगठन की प्रांतीय बैठक जनपद में संपन्न
महराजगंज। भ्रष्टाचार निरोधक संगठन की प्रान्तीय बैठक बुधवार को एक मैरिज हाल में संपन्न हुई। महराजगंज के जिलाध्यक्ष पं. रत्नेश पांडेय ने प्रांतीय बैठक में आए सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। संबोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण लोगों को सरकारी योजना व अधिकारों का पूरा लाभ नहीं मिल पाता। हमारा दायित्व है कि हम लोगों को इस तरह जागरूक करें कि वह अपने अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़ें।
बैठक में आए समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव नागेन्द्र तिवारी, पूर्वांचल अध्यक्ष जितेंद्र दत्त पांडेय, जनरल सेक्रेटरी पीएस गौरी, राष्ट्रीय प्रोफेसर आरएन सिंह, उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कुमार गौतम का स्वागत स्थानीय पदाधिकारियों ने बैच लगाकर व बुके देकर किया। राट्रीय अध्यक्ष ने संबोधन में कहा कि हमें लोगों में अधिकार के प्रति जागरूक रहने का भाव जगाना होगा तभी हमारी मुहिम सार्थक होगी और लोग लाभान्वित होंगे। बैजनाथ यादव, अशफाक खान, महेंद्र दुबे, टीबी सिंह, बृजैश यादव, नूतन दुबे, दिनेश शुक्ला, मिथिलेश पांडेय, प्रदीप शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।
महराजगंज से उपस्थित लोग
ओमप्रकाश पांडेय ज़िला संयोजक
ब्रजेश गुप्ता ज़िला कोषाध्यक्ष
बिशाल पांडेय ब्लांक उपाध्यक्ष
मधुकर उपाध्याय
बैजनाथ यादव ज़िला अध्यक्ष गोरखपुर