Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

September 29, 2024

गोरखपुर में गरबा महोत्सव का आयोजन

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


गोरखपुर। गरबा गुजरात का एक प्रसिद्ध लोक नृत्य है। यह हिंदू त्योहार नवरात्रि के दिन बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है।यह विभिन्न मातृ देवियों के प्रति समर्पण को दर्शाने वाला त्यौहार है।गरबा को सौभाग्य का भी प्रतीक माना जाता है। कहा जाता है कि गरबा महोत्सव में जब हम ताली बजाते हैं,तो तालियों की गूंज उठा से मां भवानी प्रसन्न होती हैं। गरबा नृत्य गुजरात से होकर उत्तर प्रदेश में काफी लोकप्रिय हो गया। यह बाते मुख्य अतिथि मनोज मिहिर (भोजपुरी गायक,अभिनेता)ने बताई। गरबा महोत्सव का आयोजन सनराइज टॉवर ,ऑपोजिट जेमिनी पैराडाइस, मेडिकल कॉलेज रोड गोरखपुर मे किया गया।। मुख्य अतिथि मनोज मिहिर (भोजपुरी गायक एवं अभिनेता) ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यूनीसेक्स सैलून की डायरेक्टर श्रीमती संध्या ने बताया कि अपनी पुरानी परंपरा और विरासत को संजो कर रखने का हम प्रयास कर रहे है, इससे हमारे बहनों को मनोरंजन भी हो जाता है और अपनी विरासत की रक्षा भी हो रही है। इस अवसर पर बॉटम अप की डायरेक्टर श्रीमती ज्योति पनवार , डा.अदिति अग्रवाल, श्रीमती संध्या आदि बहने उपस्थित थी। कार्यक्रम में महिलाओं के मनोरंजन के लिए बहुत से गेम का आयोजन किया गया।अंत में गरबा क्वीन,बेस्ट ड्रेस एवं मेकअप अवार्ड मनोज मिहिर द्वारा दिया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे की रेलवे कॉलोनियो में जल जमाव, रेलवे कॉलोनी के घरों में घुस रहा है बारिश का पानी कर्मचारी जल जमाव से परेशान

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे की रेलवे कॉलोनी बिछिया, डेरी कॉलोनी, जटेपुर रेलवे कॉलोनी, कृष्णा नगर रेलवे कॉलोनी में बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है रेलवे कॉलोनी के कई क्वार्टर्स में बारिश का पानी घुस रहा है। बारिश के पानी के साथ जहरीले जानवर भी घरों में घुस जा रहे हैं किसी भी रेल कर्मचारी के साथ कभी भी अप्रिय स्थिति आ सकती है। सड़कों पर घुटने तक पानी लगा हुआ है। रेलवे कॉलोनी में उगे हुए झाड़ झंखांड़ तथा नालियों की सफाई न होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। रेल कर्मचारी इस नारकीय स्थिति में रहने के लिए विवश है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने प्रमुख मुख्य इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को कॉलोनी की बुरी स्थिति से अवगत कराया एवं तत्काल रेलवे कॉलोनी के नालों की सफाई तथा उगे हुए झाड़ झंखाड़ को साफ करवाने हेतु पत्र लिखा है जिससे कर्मचारियो को जल जमाव तथा गंदगी से निजात मिल सके। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि प्रशासन ने यदि समय रहते हुए नालों की सफाई करवाया होता तो जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होती और कर्मचारियों को कोई परेशानी नहीं होती।
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एस. सी. अवस्थी,के. एम. मिश्रा, संजीव धर, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, देवेश सिंह, अंशुमान पाठक, अभिषेक गुप्ता,लक्ष्मी श्रीवास्तव, कैलाश ,निशांत यादव,ए. बी. पांडे, अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति, हरिकेश बहादुर हरिमोहन,राकेश, गोपाल तिवारी धीरज यादव, विनय यादव इत्यादि पदाधिकारी ने रेलवे कॉलोनी कि दयनीय दशा पर आक्रोश व्यक्त किया है।

गोरखपुर के टिकरिया में मगरमच्छ का आतंक, ग्रामीणों में दहशत

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार

गोरखपुर। गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरिया में एक विशालकाय मगरमच्छ के दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। रविवार की सुबह ग्रामीण अखिलेश यादव ने गांव की सड़क पर लगभग 10 फीट लंबे मगरमच्छ को देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
वन विभाग की टीम डिप्टी रेजर जंगल बिहुली चंद्रभूषण पासवान फॉरेस्ट गार्ड चंद्रदेव यादव सुदीन काली भवन मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ की पुष्टि की। माना जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण मगरमच्छ नदी के रास्ते बंधा पार करके गांव में पहुंच गया है। हालांकि, अभी तक मगरमच्छ को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। ग्रामीणों में मगरमच्छ को लेकर दहशत का माहौल है और वे अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने से रोक रहे हैं।
वन विभाग की टीम मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

राप्ती नदी खतरे के निशान से बह रही नीचे फिर भी कटान तेजी से जारी

RPP NEWS GORAKHPUR

संवाददाता – तहसील प्रभारी सहजनवां अनिल कुमार

गोरखपुर। भरोहिया ब्लॉक अंतर्गत राप्ती नदी बढ़या कोठा बंधा पर तेजी से कर रही कटान बांध कटा तो दर्जनों से अधिक गांव हो जाएंगे जलमग्न बंधे को कटने से बचाने के लिए आला अधिकारी मौके पर मौजूद फिर भी बंधे का कटान तेजी से जारी। हथिया नक्षत्र तीन दिनों से लगातार बरस रही है जिसका नतीजा रहा की नेपाल सहित पूर्वांचल की नदियां उफान पर हैं राप्ती नदी तो अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है लेकिन बढ़या कोठा बंधे पर तुर्कवलिया गांव के सामने तेजी से कटान हो रहा है जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है बाढ़ खंड विभाग अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए बंधे को कटने से बचाने का प्रयास कर रही है लेकिन राप्ती नदी बंधे को काटने में कोई कोताही नहीं बरत रही जिससे तुर्कवलिया सहित अगल-बगल के दर्जनों भर से अधिक गांव के ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं अगर बांध कट गया तो आस पास के गावों के घरों में पानी घुसने से कोई रोक नहीं पाएगा जहां जन धन की हानि होना स्वाभाविक है बरहाल प्रशासन अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए रात दिन मौके पर रह कर बंधे को कटने से बचाने का प्रयास कर रही है अगर गंगा मैया (राप्ती नदी) बढ़या कोठा बंधे को काटना ही चाहती है तो कोई उसे काटने से रोक नहीं पाएगा बंधा कट गया तो दर्जनों भर से अधिक गांव में राप्ती नदी का पानी जाने से कोई रोक भी नहीं सकता।