गोरखपुर में गरबा महोत्सव का आयोजन
RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी
गोरखपुर। गरबा गुजरात का एक प्रसिद्ध लोक नृत्य है। यह हिंदू त्योहार नवरात्रि के दिन बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है।यह विभिन्न मातृ देवियों के प्रति समर्पण को दर्शाने वाला त्यौहार है।गरबा को सौभाग्य का भी प्रतीक माना जाता है। कहा जाता है कि गरबा महोत्सव में जब हम ताली बजाते हैं,तो तालियों की गूंज उठा से मां भवानी प्रसन्न होती हैं। गरबा नृत्य गुजरात से होकर उत्तर प्रदेश में काफी लोकप्रिय हो गया। यह बाते मुख्य अतिथि मनोज मिहिर (भोजपुरी गायक,अभिनेता)ने बताई। गरबा महोत्सव का आयोजन सनराइज टॉवर ,ऑपोजिट जेमिनी पैराडाइस, मेडिकल कॉलेज रोड गोरखपुर मे किया गया।। मुख्य अतिथि मनोज मिहिर (भोजपुरी गायक एवं अभिनेता) ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यूनीसेक्स सैलून की डायरेक्टर श्रीमती संध्या ने बताया कि अपनी पुरानी परंपरा और विरासत को संजो कर रखने का हम प्रयास कर रहे है, इससे हमारे बहनों को मनोरंजन भी हो जाता है और अपनी विरासत की रक्षा भी हो रही है। इस अवसर पर बॉटम अप की डायरेक्टर श्रीमती ज्योति पनवार , डा.अदिति अग्रवाल, श्रीमती संध्या आदि बहने उपस्थित थी। कार्यक्रम में महिलाओं के मनोरंजन के लिए बहुत से गेम का आयोजन किया गया।अंत में गरबा क्वीन,बेस्ट ड्रेस एवं मेकअप अवार्ड मनोज मिहिर द्वारा दिया गया।