Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

November 14, 2024

स्कूल बस पलटने से अभिभावको में दहशत

हरपुर तिवारी,परतावल। हरपुर तिवारी क्षेत्र के ग्राम सभा बैरिया के पास नहर पुल के पास एक प्राइवेट स्कूल की बस अनियंत्रित हो कर पलटने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे के करीब धनहा बिजौली के एक स्कूल की बस 15 से 20 बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था तभी जैसे ही बैरिया नहर पुल से पार हुआ तो बस अनियंत्रित हो गई और रोड से नीचे पलट गई ।गनीमत रहा कि कोई बच्चा घायल नहीं हुआ। किसी को कोई चोट नहीं आई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से यह घटना हुआ है , इस पुलिया से हमेशा दुर्सघटना होने की संभावना बनी रहती है । समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया ।और बस को बाहर निकालने का काम शुरू किया।