Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

December 2024

संपादक द्वारा दिया गया नव वर्ष की 2025 शुभकामनाएं

नव वर्ष की शुभकामनाएं!

प्रिय पाठकों और सहयोगियों, नव वर्ष की पहली किरण के साथ, हम एक नए अध्याय की शुरुआत करते हैं। यह समय आशा, उमंग और नई संभावनाओं का है। हमें अपने अतीत के अनुभवों से सीखने और भविष्य के लिए नई योजनाएं बनाने का अवसर मिलता है। हमारे अखबार और लगातार 8 वर्षों से आपका से करता डिजिटल माध्यम द्वारा आर.पी.पी न्यूज़ के लिए, यह वर्ष नए चुनौतियों और अवसरों का होगा। हम आपके लिए और भी बेहतर सामग्री प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य आपको सटीक, निष्पक्ष और उपयोगी जानकारी प्रदान करना है।हमारे पाठकों के लिए, हम आपके समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हैं। आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव हमें और भी बेहतर बनाने में मदद करते हैं। साथ ही हम अपने सहयोगियों का कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हैं। आपकी मेहनत और लगन ही हमारे अखबार को सफल बनाती है। नव वर्ष की इस शुभ अवसर पर, हम सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशी की कामना करते हैं। आइए हम एक साथ मिलकर एक नए और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ें।

धन्यवाद और नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपका- राजन पटेल, संपादक:- हिन्द अभिमान टाइम्स, राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र, संस्थापक- RPP NEWS, अध्यक्ष- हिन्द अभिमान फाउंडेशन ट्रस्ट, महराजगंज, भारत

महराजगंज में घर तोड़ने का मामला: 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज में सड़क चौड़ीकरण के लिए घरों को तोड़ने की कार्रवाई में 27 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जिनमें 26 नामजद आरोपी हैं। यह कार्रवाई याचिकाकर्ता मनोज टिबरेवाल की तहरीर के आधार पर की गई है।इस मामले में तत्कालीन डीएम, एडीएम, एडिशनल एसपी, और कोतवाल सहित कई अधिकारी आरोपी हैं। कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि रातों-रात लोगों के घरों को बुलडोजर से नहीं गिराया जा सकता।सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार को मनोज टिबरेवाल को 25 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा देने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि प्रक्रिया का पालन किए बिना घरों में घुसना और तोड़ना अराजकता है।इस मामले में कोर्ट ने यूपी सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि घरों को तोड़ने से पहले उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था। कोर्ट ने यह भी कहा था कि घरों को तोड़ने के लिए कोई नोटिस नहीं दिया गया था।इस मामले में अब 27 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जिनमें 26 नामजद आरोपी हैं। यह कार्रवाई याचिकाकर्ता मनोज टिबरेवाल की तहरीर के आधार पर की गई है।

मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना

वरिष्ठ पत्रकार रिजवानुल्लाह खान की रिपोर्ट,परतावल/महराजगंज। महराजगंज के बैजौली में स्थित मदरसा अहले सुन्नत मिफ्ताहुल क़ुरआन के बच्चों को वार्षिक शैक्षणिक टूर पर भेजने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में प्रधानाचार्य मौलाना अब्दुल मुस्तफा खान मिस्बाही ने बच्चों को संबोधित किया और उन्हें शिक्षा के महत्व पर बल दिया।

इसके बाद बस को हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया इस शैक्षणिक टूर के दौरान बच्चे गोरखपुर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण करेंगे, जिनमें तारा मंडल, नौका विहार, रेलवे म्यूजियम और मुबारक खान शहीद स्मारक शामिल हैं।

इस अवसर पर गुड्डू यादव, इम्तेयाज अहमद, कतवारू पूर्व पोस्टमैन इब्राहिम खान और पूर्व प्रधान सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। मदरसा प्रशासन ने बच्चों के लिए इस शैक्षणिक टूर का आयोजन किया है, जिससे वे अपने ज्ञान को बढ़ा सकें और नई चीजें सीख सकें।

पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत

भिटौली/महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा खादर गांव में एक गुर्राता हुआ तेंदुआ दिखाई देने से गांव में दहशत का माहौल है। यह तेंदुआ गेहूं के खेत में बैठा हुआ था, जिससे किसानों में खलबली मच गई। मौके पर भिटौली थाने के साथ वन विभाग के लोग भी मौजूद हैं, जो तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

लिंक पर क्लिक कर वीडियो देखें।

https://www.facebook.com/share/v/18tM9dzKHs/?mibextid=oFDknk

गांव के लोगों ने बताया कि तेंदुआ अचानक से गेहूं के खेत में आ गया और वहीं बैठ गया। इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंच गए।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। गांव के लोगों को भी सुरक्षा के लिए निर्देश दिए गए हैं।

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

पंचायत इंटर कालेज परतावल में मनाया गया राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम

परतावल। भारत सरकार द्वारा 2007-08 में शुरू किया गया एक प्रमुख कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के उपयोग से होने वाले स्वास्थ्य खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और तंबाकू की खपत को कम करना है। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत संचालित होता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल की आरबीएस ए टीम से डाक्टर अमरनाथ मिश्रा के साथ विराट मिश्रा ने बताया कि कम उम्र के लोगों को बचाना जैसे युवाओं में तंबाकू की आदत को रोकने के लिए विशेष कदम उठाना और तंबाकू छोड़ने के लिए परामर्श और सहायता केंद्र स्थापित करना। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध।
तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन और प्रचार प्रतिबंध। 18 साल से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध। इस कार्यक्रम ने भारत में तंबाकू नियंत्रण के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार किया है और तंबाकू से संबंधित बीमारियों और मृत्यु दर को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

बिजली उपभोक्ता जल्द कराए मुश्त बिजली समाधान योजना

महराजगंज/परतवाल। विद्युत विभाग उपखंड कार्यालय परतावल के सभी उपभोक्ता को सूचित किया जाता है कि आखिरी दो दिन दिनांक 31 दिसम्बर तक होगा। बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष योजना बिजली उपभोक्ताओं के लिए लाया गया है। इसका उद्देश्य उन उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है, जिनके ऊपर बिजली बिल के बकाया धनराशि का भारी बोझ है या जिन्होंने समय पर भुगतान नहीं किया है। इस अभियान में बकाया राशि पर विशेष छूट दिया गया है, उपभोक्ताओं को बिजली बिल की बकाया राशि में भारी छूट दी जाती है। जुर्माना (लेटल फीस) और ब्याज माफ किया जा सकता है। उपभोक्ताओं को बकाया राशि का पूरा या सहमत भाग एक बार में जमा करना होता है। घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए भी लागू है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ता इसका लाभ ले सकते हैं। यह योजना एक सीमित अवधि के लिए 31 दिसंबर 2024 तक लागू है। जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन बकाया राशि के कारण काट दिए गए हैं, उन्हें कनेक्शन पुनः चालू करने का अवसर मिलता है, यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो अपने क्षेत्र की बिजली विभाग कार्यालय से संपर्क करें।

परतावल विद्युत विभाग उपखंड अधिकारी विजय कुमार जायसवाल ने कहा कि ओटीएस में रजिस्ट्रेशन करा कर 30% धनराशि का भुगतान करने पर अधिक छूट का लाभ मिलेगा साथ ही शेष धनराशि के लिए 15 दिन का समय भी मिल जाएगा ,अगर खराब बिल की समस्या होगी तो उपरोक्त 15 दिन में ठीक भी कराया जा सकता है।

महराजगंज में पुलिस की मुठभेड़, चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

परतावल/महराजगंज। महराजगंज पुलिस ने हाजी ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में एक चोर को पैर में गोली लगी, जबकि तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो किलो चांदी, दस ग्राम सोना, और पांच हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। यह चोर गिरोह अंतरराज्यीय था और पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यह गिरोह चोरी की फिराक में है।

पुलिस ने श्यामदेउरवा थाना के चौपरिया नहर के पास घेराबंदी की और जब बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू की, तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। घायल चोर को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले गई, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। आरोपियों की पहचान यूपी के शाजहापुर जिले के निगोही थाने के एक ही गांव के निवासियों के रूप में हुई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध यूपी के कई जिलों के कई थानों में मुकदमा दर्ज है।

परतावल पुलिस की सतर्कता से परिवार का खोया हुआ सामान बरामद, परिवार ने जताया आभार

परतावल/महराजगंज। महराजगंज के परतावल में एक परिवार का सामान से भरा बैग ई-रिक्शा में छूट गया था। परिवार कप्तानगंज से परतावल आ रहा था और उनका सामान से भरा बैग ई-रिक्शा में छूट गया था। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सामान को बरामद कर लिया और परिवार को सौंप दिया।परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि परिवार ने उन्हें सूचित किया था कि उनका सामान से भरा बैग ई-रिक्शा में छूट गया है। उन्होंने तुरंत अपनी टीम के साथ सीसीटीवी की मदद से ई-रिक्शा वाले को पकड़ लिया और सामान को बरामद कर लिया।परिवार ने पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। परिवार के मुखिया परवेज आलम ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ महराजगंज अपने मौसी के घर शादी में शरीक होने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उनका सामान बरामद हो गया और वे बहुत खुश हैं।

पीटीएम छात्र/छात्राओं की गतिविधियों का खुला मंच


रोग की शीघ्र जानकारी व सफल चिकित्सा हस्तक्षेप स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्देश्य
र्पैरेंट्स-टीचर-मीटिंग व निश्शुल्क स्वास्थ्य शिव छात्र/छात्राओं की गतिविधियों को जानते अभिभावक व सेहत की जांच करती स्वास्थ्य टीम

भिटौली, महाराजगंज। सदर तहसील के परतावल विकास खंड अंतर्गत दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा में गुरुवार 26 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से अभिभावक -शिक्षक बैठक व निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।इस मौके पर संस्था के उच्च प्राथमिक व माध्यमिक अनुभाग दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज के कक्षा 6वीं से 12 वीं तथा प्राथमिक अनुभाग किसान शिशु सदन में अध्ययनरत नर्सरी से पांचवीं तक के छात्र/छात्राओं की शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों से सम्बंधित शिक्षकों ने उनके माता-पिता व अन्य अभिभावकों को परिचित कराया।इसके पूर्व सुबह 8:30बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्था के प्रवंध निदेशक उपेंद्र मिश्र ने कहा कि पैरेंट्स-टीचर-मीटिंग एक खुला संचार मंच है जो माता-पिता व अभिभावक को अपने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन, ताकत व कमजोरी को करीब से समझने का अवसर प्रदान करता है।प्रवन्धक जितेंद्र मिश्र ने कहा कि यह आयोजन एक बेहतरीन अवसर है जो कक्षा अवलोकन, परीक्षण डेल्टा, पोर्टफोलियो,मूल्यांकन व असाइनमेंट के आधार पर शैक्षणिक प्रगति व विकास को साझा करता है। प्रधानाचार्या करुणा मणि पटेल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।अर्थात अच्छी सेहत से अच्छी शिक्षा, अच्छी शिक्षा से हीअच्छी प्रगति होती है जो जीवन में मिठास घोलती है।शैक्षिक प्रभारी मनमीत पटेल ने स्वास्थ्य शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सफल चिकित्सा हस्तक्षेप और उपचार के लिए रोग का शीघ्र पता लगाना तथा गम्भीर जटिलताओं के जोखिम को कम करना है।पीटीएम के इस मौके पर लाइफ इलेक्ट्रो एक्यूप्रेशर थेरैपी हेल्थ सेंटर कप्तानगंज की 11 सदस्यीय टीम डॉ0 प्रेमसागर, डॉ0सुरेंद्र कुमार, डॉ0 मोनू कुमार, डॉ0 छविराज साहनी,डॉ0 अनिल चौधरी, डॉ0 राजकुमार साहनी,डॉ0 मुनीता, डॉ0 करीना,डॉ0 अनुराधा, डॉ0 मीना देवी व डॉ0 प्रियंका द्वारा निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर, थायरॉइड, कैंसर,किडनी,हृदय रोग,लकवा, माइग्रेन,घुटना दर्द,कब्ज,गैस,गायनिक समस्या, साइटिका, सर्वाइकल दर्द,कमर दर्द आदि की प्राकृतिक विधि से इलाज किया गया और उचित सलाह दिए गए । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं की प्रमुख भूमिका रही।

परतावल में भीषण सड़क हादसा: मां-बेटी की मौत, एक घायल

परतावल/महराजगंज। महराजगंज के परतावल में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी मठेलु अपनी पत्नी गुंजा, बेटी सलोनी और सास अजोरा के साथ बाजार से वापस घर जा रहे थे। तभी परतावल बाजार के आगे कप्तानगंज रोड पर एक तेज रफ्तार इनोवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अजोरा देवी (60) की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने घायल सलोनी (7) और गुंजा (35) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान गुंजा की भी मौत हो गई। घायल सलोनी को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

इस घटना में मां-बेटी की मौत हो गई। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।