15 साल से पुरानी बाइकों का संचालन बंद कराने के लिए विभाग शुरू करेगा स्क्रैपिंग अभियान”
महराजगंज। विभाग ने 15 वर्ष से अधिक पुरानी बाइकों के लिए स्क्रैपिंग अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत बाइक मालिकों को स्क्रैप करने के लिए विभागीय लाभ की पेशकश की जाएगी। 2023 तक इन बाइकों का अंतिम पंजीकरण एआरटीओ में हुआ था, और अब इन्हीं रिकॉर्ड्स के आधार पर संचालन बंद किया जाएगा। 823 पुराने वाहन इस अभियान में शामिल होंगे। स्क्रैप करने पर मालिकों को कई प्रकार के लाभ मिलेंगे, जैसे वाहन मूल्य का 7 प्रतिशत, नई बाइक पर 10 प्रतिशत छूट, रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट, और रोड टैक्स पर 15 से 25 प्रतिशत तक की छूट।