परतावल में युवती को प्रेम पत्र देने वाले युवक को राहगीरों ने पकड़ कर पिटा
परतावल,महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल गोरखपुर मार्ग पर एक युवती को प्रेम पत्र देने वाले युवक को राहगीरों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। घटना शनिवार की रात लगभग 8 बजे की है।जानकारी के अनुसार, युवती परतावल कस्बे में स्थित एक कपड़ा व्यवसायी के दुकान पर काम करती है। वह शनिवार की रात दुकान से पैदल घर जा रही थी, जब एक युवक ने उसे प्रेम पत्र देने की कोशिश की। युवती ने इंकार कर दिया, लेकिन आरोपी युवक ने जबरदस्ती करने की कोशिश की।यह देख राहगीर इकट्ठे हो गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया। राहगीरों ने आरोपी युवक की धुनाई भी की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।युवती की मां ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक द्वारा पहले भी उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की गई थी, लेकिन लोक लाज के डर से शिकायत नहीं की गई थी।