पहलगाम आतंकी घटना में दिवंगत आत्माओं के लिए श्रंद्धाजलि अर्पित की गयी
महाराजगंज। दिनांक-24/04/2025 आरके सनशाइन एकेडमी आजाद नगर महराजगंज में पहलगाम आतंकी घटना में दिवंगत आत्माओं के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नगर स्थित आर के सनशाइन एकेडमी महराजगंज में पहलगाम आतंकी घटना में दिवंगत आत्माओं के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया एवं कैंडल जलाकर उन दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह बहुत ही कष्टप्रद एवं दुखद घटना है जिसकी निंदा देश के सभी क्षेत्रों में हो रही है। यहां सभी बच्चे एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उन दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह प्रार्थना भी किए कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें। विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि यह आतंकी घटना बहुत ही दुखद एवं कष्टप्रद है मैं भी उन दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इस दुख की घड़ी में परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र और छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।