RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे की रेलवे कॉलोनी बिछिया, डेरी कॉलोनी, जटेपुर रेलवे कॉलोनी, कृष्णा नगर रेलवे कॉलोनी में बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है रेलवे कॉलोनी के कई क्वार्टर्स में बारिश का पानी घुस रहा है। बारिश के पानी के साथ जहरीले जानवर भी घरों में घुस जा रहे हैं किसी भी रेल कर्मचारी के साथ कभी भी अप्रिय स्थिति आ सकती है। सड़कों पर घुटने तक पानी लगा हुआ है। रेलवे कॉलोनी में उगे हुए झाड़ झंखांड़ तथा नालियों की सफाई न होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। रेल कर्मचारी इस नारकीय स्थिति में रहने के लिए विवश है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने प्रमुख मुख्य इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर को कॉलोनी की बुरी स्थिति से अवगत कराया एवं तत्काल रेलवे कॉलोनी के नालों की सफाई तथा उगे हुए झाड़ झंखाड़ को साफ करवाने हेतु पत्र लिखा है जिससे कर्मचारियो को जल जमाव तथा गंदगी से निजात मिल सके। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि प्रशासन ने यदि समय रहते हुए नालों की सफाई करवाया होता तो जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होती और कर्मचारियों को कोई परेशानी नहीं होती।
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एस. सी. अवस्थी,के. एम. मिश्रा, संजीव धर, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, देवेश सिंह, अंशुमान पाठक, अभिषेक गुप्ता,लक्ष्मी श्रीवास्तव, कैलाश ,निशांत यादव,ए. बी. पांडे, अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति, हरिकेश बहादुर हरिमोहन,राकेश, गोपाल तिवारी धीरज यादव, विनय यादव इत्यादि पदाधिकारी ने रेलवे कॉलोनी कि दयनीय दशा पर आक्रोश व्यक्त किया है।