Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का किया गया आयोजन

परतावाल,महाराजगंज। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल जनपद महराजगंज के स्वास्थ्य टीम के द्वारा *किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन स्थानीय राम अवध सिंह इंटर कॉलेज परतावल में आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य श्री मदन गोपाल पांडे जी के द्वारा किया गया जिसमें 207 किशोरियों एवं169 किशोरों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के दौरान , किशोर स्वास्थ्य काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने किशोर किशोरियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य पांच बिंदुओं पर काम किया जाता है जिसमें पोषण मानसिक स्वास्थ्य योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य मादक द्रव्यों का सेवन एवं चोट और हिंसा इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा किया गया कार्यक्रम के दौरान बच्चों का बीएमआई टेस्ट एवं हीमोग्लोबिन की जांच किया गया जिसमें 23 किशोरीयों तथा 15 किशोरो मे आयरन का लेवल कम पाया गया आरबीएसके टीम के डॉक्टर घनश्याम गुप्ता ने बताया कि सभी किशोर और किशोरियों कोअपने प्रतिदिन के भोजन में कम से कम चार कलर के भोज्य पदार्थ होने चाहिए जिससे किशोर किशोरी पूरी तरह से स्वस्थ रहेंगे कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर एन मिश्रा जी एवं डॉक्टर एमपी सिंह ने साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके एवं खानपान पर ध्यान देने की बात कही वही कार्यक्रम में सैनिटरी नैपकिंस एवं आयरन की गोली का वितरण किया तथा विफ़्स कार्यक्रम एवं किशोरी सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल की स्वास्थ्य टीम के द्वारा एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार कुमारी अंकित गुप्ता कक्षा 10 ,द्वितीय पुरस्कार रोशनी सिंह कक्षा 12,तथा तृतीय पुरस्कार कुमारी अनन्या पटेल कक्षा 10,को दिया गया वहीं प्रिया प्रजापति कक्षा 12, शबाना खातून कक्षा 10,सचिन गुप्ता कक्षा 10,कुमारी अर्पिता सिंह कक्षा 10,अहतेशाम खान कक्षा 10, सौरभ मिश्रा कक्षा 9 तथा अंबुज पटेल कक्षा 10 को सांत्वना पुरस्कार से प्रस्कृत किया गया अध्यापक श्री बृजमोहन गुप्ता श्री चिंता हरण मिश्रा कंचन लता दुबे रानू मिश्रा तथा अन्य छात्राएं उपस्थित रहे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *