Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

ब्यूरो चीफ गोरखपुर आकाश मध्देशिया

भरोहिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह ने भरोहिया ब्लॉक की बीडीओ रूपम सिंह को आईएएस अधिकारी बनने पर दी बधाई

मुकेश कुमार रावत की रिपोर्ट।

पीपीगंज भरोहीया गोरखपुर। भरोहीया ब्लॉक की प्रमुख डॉक्टर सुनीता सिंह के प्रतिनिधि संजय सिंह ने सिविल सर्विस परीक्षा में 725 रैंक पाने वाली भरोहिया की बीडीओ रूपम सिंह को आईएएस अधिकारी बनने पर भरोहिया ब्लाक प्रमुख डॉक्टर सुनीता सिंह व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह ने दी बधाई। वही बधाई देने में लोगों को लगी भीड़ जिसमें सोनू सिंह, सुनील सिंह, रजत चौधरी, कृष्णा सोनकर आदि लोगो ने बधाई दी। बीडीओ रूपम सिंह को आईएएस अधिकारी बनने पर भरोहिया ब्लॉक में भी खुशी की लहर है।

भोजपुरी संगम की 170 वीं ‘बइठकी’ सम्पन्न

भोजपुरी संगम की 170 वीं ‘बइठकी’ सम्पन्न

   गोरखपुर। 'भोजपुरी संगम' की 170 वीं बइठकी 66, खरैया पोखरा स्थित संस्था कार्यालय पर डाॅ.आद्या प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता एवं अवधेश 'नन्द' के संचालन में सम्पन्न हुई। बइठकी के प्रथम सत्र में नन्द कुमार त्रिपाठी की कहानी 'कलवता फूआ' की समीक्षा की गई। समीक्षा क्रम का आरम्भ करते हुए श्यामता प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि बदलते दौर में आजकल लोग शादी-ब्याह आदि संस्कारों में बहुत से रीति-रिवाज भूलते और छोभोजपुरी संगम की 170 वीं 'बइठकी' सम्पन्नड़ते जा रहे हैं, ऐसे कालखण्ड में ऐसी कहानियों का लेखन बहुत ज़रूरी हो गया है। समीक्षा क्रम को आगे बढा़ते हुए चन्द्रगुप्त वर्मा 'अकिंचन' ने कहा कि कहानी और उसके पात्रों को जीवंत भूमिका में रखते हुए कहानीकार ने कहानी के साथ भरपूर व सराहनीय न्याय किया है। डाॅ.धनंजय मणि त्रिपाठी ने कहानी में प्रयुक्त ठेठ भोजपुरी शब्दों को रेखांकित करते हुए एक अच्छी कहानी बताई। डाॅ. बहार गोरखपुरी ने परम्परागत दहेज आदि कुरीतियों के विरुद्ध नारी जागरण को बल प्रदान करने वाली उम्दा कहानी के रूप में इसकी सराहना की। डाॅ.फूलचन्द प्रसाद गुप्त ने कहानी के सुखान्त कथानक एवं मुहावरों के सार्थक प्रयोग की सराहना की। डाॅ.आद्या प्रसाद द्विवेदी ने कहानी में निहित साहसी घटना क्रम एवं नई चेतना संचार के दृष्टिकोण से कहानी को महत्वपूर्ण बताया। 
   बइठकी के दूसरे सत्र में कवियों ने अपनी भोजपुरी की समृद्ध रचनाओं का पाठ किया-

श्रीमती कमलेश मिश्रा ने बइठकी का अप्रतिम श्रृंगार किया-

कब अइहें सखि मोर सँवरिया,
दरस को तरसत मोर नजरिया।

यशस्वी ‘यशवंत’ ने धारदार व्यंग्य रचना पढ़ी –

दू नंबर कऽ काम करेला, दोहरा ओकर चरित्तर हऽ, बाहर से गोरहर हऽ बाकिर, तवा के पेनी भीतर हऽ।

गोपाल दुबे ने भोजपुरी में पसरी फूहड़ता के प्रतिरोध में आग्रह किया-

हमरे पुरखन कऽ हऽ थाती हमार जेवर ए बबुआ,
भासा भोजपुरी के करा न छीछालेदर ए बबुआ।

सुधीर श्रीवास्तव ‘नीरज’ ने चइता का रस बरसाया-

खनके ला मोर कंगनवा हो रामा, चइत महिनवाँ।

डॉ.बहार गोरखपुरी के दोहों ने भोजपुरी को नया आयाम दिया-

अइसे-कइसे हो सकी, ई दुनिया आबाद,
चेला चाभे राबड़ी, झंखत बा ओस्ताद।

सृजन गोरखपुरी ने अपनी चर्चित ग़ज़ल का पुनर्पाठ किया –

सील सुगना हलाक हो गइल
बेहयन कअ खोराक हो गइल

रामसमुझ ‘सांँवरा’ के मधुर गीत ने ‘बइठकी’ को ऊंचाई प्रदान की-

बइठि के मुंँडेर कागा बोले कांँव-कांँव हो,
अइहें परदेसिया बुझाता आजु गाँव हो।

नंद कुमार त्रिपाठी के दोहे खूब सराहे गए-

अरबन-खरबन लीलि के, मितऊ चले बिदेस,
ढोई ओनकर बोझ अब, सगरो भारत देस।

सुभाष चंद्र यादव के चइता की सरस प्रस्तुति ने मोहित किया –

कहिया ले होई दरसनवा हे रामा, तरसे नयनवा।

   डॉ.अजय 'अन्जान', अवधेश शर्मा 'नंद',अरविन्द 'अकेला', ओम प्रकाश पांडेय 'आचार्य', राम सुधार सिंह 'सैंथवार', अजय कुमार यादव एवं शिवेंद्र मणि त्रिपाठी के प्रतिनिधि रचनाओं की सुरमयी प्रस्तुति ने बइठकी को ऊंचाई प्रदान की।

   उपरोक्त के अलावा डॉ.फूलचंद प्रसाद गुप्त, संरक्षक इं.राजेश्वर सिंह, रवीन्द्र मोहन त्रिपाठी, जय प्रकाश नायक, इं.प्रवीण सिंह, डॉ.विनीत मिश्र आदि लोगों की उपस्थिति से समृद्ध बइठकी के अंत में संयोजक कुमार अभिनीत ने अगले माह के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। 

प्राथमिक विद्यालय पर देरी से पहुंचती है अध्यापिकाएं

जंगल कौडिय़ा गोरखपुर। जंगल कौड़ियां ब्लाक के मुहम्मदपुर पचवारा खास गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पांच अध्यापक है रमेश मिश्रा प्रधानाध्यापक प्रतिभा मौर्य ,बंदना गुप्ता सहायक अध्यापक शैलेश भारती,सुनीता गुप्ता शिक्षामित्र है विद्यालय खुलने का समय प्रातः 8 बजे और बंद होने का अपराह्न 2 बजे है ग्रामीणों और बच्चो द्वारा प्रतिदिन दिन इनकी देर आने की जानकारी मिलती रहती थी आज जब 9 बजे प्राथमिक विद्यालय पचवारा खास पर पहुंचे तो प्रतिभा मौर्य ,बंदना गुप्ता सहाय अध्यापक दोनो की कुर्सियां खाली मिली बच्चो पूछने पर पता लगा की इनका रोज डेली का आने का समय 9:30 से 10:00 का है विद्यालय पर मौजूद अध्यापकों के बातों से भी पता लगा की इन दोनो अध्यापिकाओं का आने समय 9:30 से 10:00 है मिली जानकारी के अनुसार दौरान अपने निजी वाहन से शिक्षिकाएं विद्यालय आती हैं विद्यालय पर बच्चो से बात करने के दौरान ही 9:10 पर प्रतिभा मौर्या विद्यालय के गेट से प्रवेश करती दिखी कुछ देर बाद बंदना गुप्ता भी अपने निजी वाहन से आ गई। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया मामले का निरीक्षण किया जाएगा एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

चेन स्नैचिंग करने वाली महिला गई जेल

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। थाना क्षेत्र पीपीगंज के जंगल कौडिय़ा चौकी मुख्य मार्ग पर मंगलवार को दर्शन करने जा रही महिला का चेन बगल में बैठी महिला ने चोरी कर लिया। जानकारी होते ही महिला को लोगों ने पकड़ लिया और तलाश करने पर चेन मिल गया। चौकी प्रभारी जंगल कौड़ियां को चेन स्नैचिंग करने वाली महिला को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल कौडिय़ा चौकी के अन्तर्गत कौडिय़ा चौराहे पर मंगलवार को दिन में मन्दिर पर दर्शन करने जा रही महिला को चेन चोरी होने की सूचना पर पहुंचे जंगल कौडिय़ा चौकी प्रभारी नवनीत नागर ने बड़हलगंज की रहने वाली महिला पूजा पत्नी बब्लू को गिरफ्तार कर लिया। तलाश करने के दौरान उसके पास से चेन बरामद किया गया। मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश करने के बाद उसको जेल भेज दिया गया है।

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन कैम्पियरगंज ईकाई का बैठक सम्पन्न

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। आज पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन कैम्पियरगंज ईकाई का बैठक सम्पन्न हुआ बैठक नगर पंचायत पीपीगंज के कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया था जिसमें प्रत्येक सदस्यों को संगठन के नियमों के अनुसार कार्य करने का सदस्यों से अपील की है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवधेश दूबे ने किया, बैठक में कैम्पियरगंज तहसील ईकाई का गठन किया गया है जिसमें संरक्षक प्रेम नारायण सिंह, प्रभारी सत्य प्रकाश त्रिपाठी, अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष राकेश चौधरी, उपाध्यक्ष सुनिल जायसवाल, महामंत्री शरद मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष अनिल बोस, संगठन मंत्री चंदन जायसवाल, मीडिया प्रभारी आकाश मध्देशिया, तहसील प्रवक्ता सुग्रीव कुमार सृजन, मंत्री आलोक सिंह को बनाया गया है उक्त अवसर पर अनुशासन समिति के डाक्टर टी एन गुप्त,राष्ट्रीय सचिव धर्मेन्द्र त्रिपाठी,रामानंद प्रजापति, अरुण रावत, कौशल जायसवाल, अभय पांडेय, पवन पाण्डेय,एससी सिंह चन्दन, पवन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

आबकारी विभाग के द्वारा 120 किलो लहन किया गया नष्ट

संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट

गोरखपुर। गोरखपुर आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक- चौरी चौरा, अर्पित शुक्ला,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 06 गोला, पुंकेश सिंह मय स्टाफ द्वारा अवैध /कच्ची शराब के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दी गई। ग्राम-पहाड़ी लाइन, सरदार नगर थाना – चौरी चौरा में विभिन्न स्थानों पर दविश दी गयी।दबिश के दौरान लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। साथ ही 120 किलो लहन को नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया ।

अवैध देशी कट्टा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो गोरखपुर। जनपद गोरखपुर में श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष कैम्पियरगंज के नेतृत्व में थाना कैम्पियरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 166/24, धारा-3/25 एक्ट के वाँछित अभियुक्त आदित्य उर्फ सचिन यादव पुत्र स्व0 पलपल उर्फ बैजनाथ निवासी डुमरिया थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर उम्र करीब 25 वर्ष को दिनांक 10.04.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

अज्ञात ट्रक की ठोकर से किशोर की मौत साथी घायल

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर सोलह निवासी उपेन्द्र चौहान का पुत्र और उसका साथी मोटरसाइकिल से मंगलवार को लगभग एक बजे दिन में घर से गोलीगंज डीजल लेने पेट्रोल पंप पर जा रहें थें कि ट्रक ने पीछे ठोकर मारी जिससे पीछे बैठा किशोर दिव्यांश चौहान उम्र 17 वर्ष व साथी अरुण पासवान 19 वर्ष मोटरसाइकिल चला रहा था जो गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायल किशोर दिव्यांश चौहान की गोरखपुर बी आर डी मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए पहुंचा जहा चिकित्सों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया हैं वहीं अरुण पासवान को हल्की फुल्की चोट आई हैं।
पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 निवासी उपेन्द्र चौहान का पुत्र दिव्यांश चौहान उम 17 वर्ष व उसका साथी अरुण पासवान उम्र 19 वर्ष भगवानपुर से पीपीगंज गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित गोलीगंज पेट्रोल पंप पर डीजल लेने मंगलवार को एक बजे दिन में बाइक से जा रहें थें जब कि मोटरसाइकिल अरुण पासवान चला रहा था और दिव्यांश चौहान पीछे बैठा था उसी बीच पीछे से किसी अज्ञात ट्रक ने ठोकर मारी जिससे पीछे बैठा किशोर दिव्यांश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसका साथी अरुण पासवान को हल्की फुल्की चोट आई थी। परिजनों ने दिव्यांश को इलाज के लिए लें गये जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया हैं।
इस मामले में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने मृतक किशोर दिव्यांश चौहान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी ने वरिष्ठ नेता जगदम्बा अग्रहरि को किया सम्मानित

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर
पीपीगंज गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आज पार्टी के गोरखपुर के रानीडिहा कार्यालय पर पीपीगंज के वरिष्ठ और स्थापना के समय के नेता जगदंबा अग्रहरि का सम्मान क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय के द्वारा मोमेंटम और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा आप जैसे समर्पित कार्यकर्ता के मेहनत से आज पार्टी को बड़े स्तर तक ले जाने में आप का योगदान सराहनीय रहा है। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रीति किशन, सत्या पांडेय पूर्व मेयर,हरिकेश राम त्रिपाठी ,लल्लन राम त्रिपाठी,जनार्दन त्रिपाठी शामिल रहे।भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिए गए सम्मान पर शेषमणि त्रिपाठी जिलाउपाधक्ष्य,राकेश चौधरी मंडल अध्यक्ष,गणेश मद्धेशिया,शशि भूषण पासवान,अजीत सिंह, बिंद्रासन चौधरी,अनिल अग्रहरि,मनोज अग्रहरि,पशुपति नाथ अग्रहरि,दिनेश यादव, लालजी,कमलेश वर्मा सहित नगर के सम्मानित लोगो ने उनको बधाई दिया।

पीपीगंज में कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह का जन्मदिन मनाया गया।

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। पूर्वांचल के कद्दावर नेता विकास पुरुष लोकप्रिय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय फतेह बहादुर सिंह जी का जनसंपर्क कार्यालय मछली मण्डी पीपीगंज में बहुत ही धुम धाम से जन्मदिन मनाया गया। उक्त मौके पर प्रमोद कुमार अग्रहरि प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रहरी समाज उत्तर प्रदेश एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि माननीय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कैम्पियरगंज विधानसभा में बहुत ही लोकप्रियता बनाएं हुए हैं और इस तरह कैम्पियरगंज और पीपीगंज का एक सम्मानित नागरिक होने के नाते मैं खुद अपने आवास पर अपने सहयोगियों और अपने परिवार जनों मित्रगण के साथ माननीय विधायक फतेह बहादुर सिंह जी का जन्मदिन मनाने का समारोह आयोजित किया है। वहीं इस अवसर पर पीपीगंज में कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर अशोक कुमार अग्रहरि, सुरेन्द्र गुप्ता, उमेशचंद्र गुप्ता, हनुमान ,के के यादव, बेचू रावत , गंगा राम अग्रहरी, आशीष कुमार अग्रहरि, मनीष कुमार अग्रहरि, रामहित गुप्ता, आदि लोग उपस्थित हुए। और सभी लोगों ने प्रमोद कुमार अग्रहरि प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रहरी समाज उत्तर प्रदेश के प्रति आभार प्रकट किया।