Breaking
Fri. May 23rd, 2025

Noor Mohmmad

खलिहान की जमीन पर अवैध रास्ता निर्माण को लेकर ग्रामीणों में रोष

भिटौली, महाराजगंज। जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा पिपरपाती तिवारी में पुश्तैनी खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से रास्ता निर्माण का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्रामप्रधान ने अपने निजी हित में व्यक्ति विशेष—पूर्णवासी यादव—को लाभ पहुंचाने के लिए खलिहान की भूमि पर जबरन रास्ता बनवाया है। ग्रामीणों के अनुसार, पोखरे के दक्षिण और पूरब दिशा में स्थित पुश्तैनी खलिहान की जमीन पर सभी किसान अपने-अपने कृषि कार्य करते हैं। परंतु ग्रामप्रधान ने रात के अंधेरे में ईंट के टुकड़े डालकर उस पर मिट्टी बिछवाई और रास्ता बना दिया। इसके साथ ही सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति का मड़ई भी उसी जमीन पर खड़ा करवा दिया गया। सुबह जब ग्रामीणों को इस निर्माण की जानकारी मिली, तो उन्होंने इसका विरोध करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। मामले की सूचना स्थानीय थाना मिटौली को दी गई। थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजने और आपत्ति पत्र देने का निर्देश दिया।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से मौके की जांच कराकर अवैध निर्माण हटवाने और खलिहान की जमीन को पूर्व स्थिति में बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह जमीन विशेष आरक्षित श्रेणी में आती है, जिस पर केवल खलिहान के कार्य ही किए जा सकते हैं। प्रमुख शिकायतकर्ताओं में नन्दकिशोर, नरेन्द्र कुमार, ध्यानेश्वर मणि, कौशल किशोर सहित कई ग्रामीण शामिल हैं।

मदर्स डे पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन


महाराजगंज। नगर आजादनगर में स्थित आरके सनशाइन एकेडमी में रंगारंग कार्यक्रम के बीच मदर्स डे मनाया गया।
आर के सनशाइन एकेडमी, महराजगंज में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मदर्स डे मनाया गया। मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, जो मां के प्रेम, त्याग और योगदान को सम्मान देने का एक विशेष अवसर है। यह दिन मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम है, जहां बच्चे उन्हें उपहार, शुभकामनाएं और स्नेह भरे शब्दों से खुश करते हैं। मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका की अन्ना जार्विस द्वारा की गई थी। अन्ना जार्विस ने अपनी मां की स्मृति में इसे मनाना शुरू किया। आज यह दिन विश्व भर में मां के सम्मान में मनाया जाता है। भारत में भी अब यह दिन विद्यालय और घरों में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। मदर्स डे का उद्देश्य केवल एक दिन मां को सम्मान देना नहीं है, बल्कि यह याद दिलाना है कि मां का स्थान जीवन में सबसे ऊंचा है और हमें उन्हें प्रतिदिन आदर देना चाहिए।
मातृ दिवस के अवसर पर विद्यालय में सभी माताओं के सम्मान के लिए नृत्य ,संगीत एवं खेल का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विद्यालय के अतिथियों द्वारा एवं विद्यालय की प्रबंधिका और सदर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सोनी कश्यप जी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथियों में नेहा तिवारी ,अन्नपूर्णा पाण्डेय ,नीलम, शहनाज खान, मंजू अग्रहरि एवं शशिकला शामिल रहीं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम वेलकम सॉन्ग प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात माताओं के लिए रैपिड राउंड का पहला गेम प्रस्तुत हुआ जिसमें संजना एवं सरोज को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उसके बाद डायलॉग का तड़का गेम में संजना को प्रथम एवं कंचन श्रीवास्तव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बॉल इन बॉउल गेम में निशा गुप्ता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा पीनट्स एंड स्पून गेम में तहरुन निशा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। गेम में विनर सभी माताओं को विद्यालय की प्रबंधिका एवं सदर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सोनी कश्यप जी द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय की प्रबंधिका एवं सदर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सोनी कश्यप द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मातृ दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका एवं सदर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सोनी कश्यप ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा करते हुए एवं सभी माताओं के प्रति प्रेम एवं सम्मान व्यक्त करते हुए बताईं कि इस दिन हम अपने माताओं को धन्यवाद देते हैं, उनके प्रति अपना प्यार व्यक्त करते हैं और उनके त्याग और समर्पण को याद करते हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

रास्ते में गिरा बिजली का खंभा किसी भी वक्त हो सकता है हादसा।

भिटौली, महाराजगंज। विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसपर नूतन में दुर्घटना को दावत दे रहा मुख्य रास्ते पर क्षतिग्रस्त बिजली का पोल। क्षतिग्रस्त पोल को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है । ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग को शिकायती पत्र देकर जर्जर पोल को हटाने का अनुरोध किया था । किंतु विभाग के द्वारा कोई ना तो आश्वासन मिला न हीं कोई कार्यवाही हुआ । ग्राम प्रधान शेषमणि गौतम ने बताया कि जेई साहब से कई बार मेरी बात हुई लेकिन पोल को ठीक नहीं कराया गया । आज जब पोल पूरी तरह से गिर गया है तो ग्रामीणों ने व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन करने की बात कर रहे हैं। अगर कल तक पोल ठीक नहीं हुआ तो ग्रामीणों द्वारा व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

तमंचा तानकर ज्वैलरी की दुकान से दिनदहाड़े डकैती, इलाके में सनसनी

असलहे के बल पर स्वर्ण व्यवसायी के दुकान मे दीनदहाड़े लूट
दुकानदार और बदमाशों के बीच नोक झोक में पिस्टल और मैगजीन छोड़कर भागे लुटेरे


भिटौली, महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली उपनगर के धर्मपुर चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ोदा के बगल में एक स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में आज तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर बड़े पैमाने पर आभूषण लूट कर फरार हो गए सूचना के अनुसार धर्मपुर चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बगल में स्थानीय थाना क्षेत्र के ही रुदलापुर निवासी रतनलाल का बेटा अभिषेक प्रतिदिन की भांति आज भी अपने नियमित समय पर दुकान खोल कर बैठा था की लगभग 1:00 बजे तीन नवयुवक एक अपाची गाड़ी से आए और दुकान में बैठे अभिषेक से सोने की चेन दिखाने के लिए कहे जब अभिषेक चेन दिखाने लगा तब बदमाश युवकों ने थोड़ा और भारी चेन दिखाने के लिए कहा बदमाशों के इस तरह वार्तालाप से युवक को कुछ संदेह हुआ और उसने अपना सामान समेटकर अलमारी में रखने लगा की तभी उसमें से एक युवक पिस्टल निकाल कर अभिषेक पर तान दिया और अलमारी में रखा हुआ 2 किलो चांदी के आभूषण कुछ पीली धातु की सामग्री व कुछ अन्य आभूषण लूट कर भाग गए घटना के समय में जैसे ही बदमाशों ने पिस्टल निकाली दुकानदार अभिषेक बदमाशों से उलझ गया और उन लोगों से लोक झोंक होने लगी छीनातनी में बदमाशों का मैगजीन घटनास्थल पर ही गिर गया जैसे ही घटना की जानकारी अगल-बगल के दुकानदारों को हुई तो बाहर निकाल कर आए तो बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए पिस्टल हवा में लहराते हुए भाग गए भागते समय उनके हाथ से पिस्टल छूट गया जिसको पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर लिया है घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल में जुट गई अगल-बगल के दुकानदारों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकालने में जुट गई घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार एवं सीओ सदर आभा सिंह मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी करने में जुट गए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी से लूट हुई है तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

सहयोगात्मक सपोर्टिव पर्यवेक्षण हेतु उपेंद्र मिश्र बने एआरपी,छात्रों की अवधारणाओं को करेंगे सुदृढ़


भिटौली, महाराजगंज। घुघली विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय पचरुखिया तिवारी में बतौर सहायक अध्यापक तैनात रहे परतावल ब्लॉक के भैंसा गांव निवासी उपेंद्र मिश्र अपने मूल तैनाती ब्लॉक घुघली में ही एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पद पर अंग्रेजी के विषय विशेषज्ञ के रूप में चयनित हुए हैं। अब वे परिषदीय विद्यालयों में सहयोगात्मक सपोर्टिव पर्यवेक्षण करेंगे और छात्रों को उनकी अवधारणाओं को सुदृढ़ करने में मदद करेंगे।सर्वशिक्षा अभियान के तहत क्रमशः लिखित परीक्षा, माइक्रो टीचिंग व साक्षात्कार पैनल टीम के समक्ष दिए इंटरव्यू द्वारा चयनित एआरपी श्री मिश्र परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों में मदद करेंगे और कार्यक्रम नियोजन चरण में समिति के लिए सहायक होंगे।

राष्ट्रीय रक्षा व नौसेना अकादमी परीक्षा उत्तीर्ण कर सपना ने भरा सपनों में रंग

भिटौली, महाराजगंज। लोकसेवा आयोग (यूपीएससी)द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(एनडीए) और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए)के जरिए सेना,नौसेना व वायु सेना में सैन्य अधिकारी बनने व अपना करियर संवारने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश हेतु वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली एनडीए की बीते 13 अप्रैल 2025 की प्रवेश परीक्षा को परतावल विकास खंड के अहिरौली गांव निवासी व दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा की वर्ष-2023-24 की इंटर टॉपर छात्रा सपना गुप्ता ने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण होकर अपना व अपनी संस्था तथा जिले का मान बढ़ाया है और अपने सपनों में गहरा रंग भरा है। सपना के स्वजनों पिता रामअशीष गुप्ता,माता ज्ञानमती देवी,भाई अर्जुन व आनन्द तथा बहन सौम्या,रंजना व साधना सहित संस्था के सभी शिक्षणेत्तर कर्मियों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है ।

राष्ट्रीय रक्षा व नौसेना अकादमी परीक्षा उत्तीर्ण कर सपना ने भरा सपनों में रंग

भिटौली, महाराजगंज। संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी)द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(एनडीए) और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए)के जरिए सेना,नौसेना व वायु सेना में सैन्य अधिकारी बनने व अपना करियर संवारने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश हेतु वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली एनडीए की बीते 13 अप्रैल 2025 की प्रवेश परीक्षा को परतावल विकास खंड के अहिरौली गांव निवासी व दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा की वर्ष-2023-24 की इंटर टॉपर छात्रा सपना गुप्ता ने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण होकर अपना व अपनी संस्था तथा जिले का मान बढ़ाया है और अपने सपनों में गहरा रंग भरा है। सपना के स्वजनों पिता रामअशीष गुप्ता,माता ज्ञानमती देवी,भाई अर्जुन व आनन्द तथा बहन सौम्या,रंजना व साधना सहित संस्था के सभी शिक्षणेत्तर कर्मियों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है ।

गंभीर संक्रमणों से बचाव हेतु टीडी वैक्सीन से प्रतिरक्षित हुए बच्चे

फोटोकैप्शन – बच्चों का टीकाकरण करते स्वास्थ्य कर्मी

भिटौली, महाराजगंज। यौवन व वयस्कता के बीच की 10 से 19 आयु वर्ग के किशोर व किशोरियों को गम्भीर संक्रमणों से बचाव हेतु दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा में सोमवार से दो दिवसीय विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम दिन कक्षा पांच के 30 एवं कक्षा 10 के 43 किशोर व किशोरियों को टीडी वैक्सीन के टीके लगाए गए और उन्हें बीमारियों के संक्रमण से प्रतिरक्षित किया गया ।इसके पूर्व विद्यालय के विज्ञान भवन में टीकाकरण सत्र का शुभारंभ करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद परतावल की बीएचडब्ल्यू रागिनी मिश्रा ने कहा कि टेटनस डिप्थीरिया (टीडी)वैक्सीन एक ऐसा बूस्टर शॉट है जो टेटनस व डिप्थीरिया दो बीमारियों से बचाता है।आमतौर पर बचपन में लोगों के शुरुआती टीकाकरण के बाद निरंतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए बूस्टर शॉट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है । एएनएम रेखा देवी ने कहा कि कट या घाव के द्वारा शरीर में प्रवेश करने वाले क्लोस्ट्रीडियम टेटानी नामक वैक्टीरिया से पैदा होने टेटनस से बचाव हेतु टेटनस का टीका तथा गलघोंटू अर्थात सांस लेने में कठिनाई से बचाव हेतु डिप्थीरिया का टीका लगाया जाता है। टीडी का टीका लगने से मांसपेशियों के दर्दनाक ऐंठन व जकड़न से मुक्ति मिलेगी और हृदयाघात या पक्षाघात होने का खतरा टलेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय आशा कार्यकत्री शशिप्रभा तिवारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षणेत्तर कर्मियों ने टीकाकरण में सहयोग किया ।

मेधावियों ने लहराया परचम

हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में क्रमशः रुखसार खातून एवं दिवाकर तिवारी ने विद्यालय टॉप किया


भिटौली महाराजगंज। विकासखंड घुघली के पंडितपुर गोड़धोवां में स्थित श्री बीपी त्रिपाठी इंटरमीडिएट कॉलेज के मेधावियों ने परचम लहराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया गया था। जिसमें इस विद्यालय के होनहार रुखसार खातून, अंशिका पटेल, अर्चना निषाद सहीम अंसारी तथा हसीना खातून ने हाई स्कूल की परीक्षा में सम्मानजनक स्कोर प्राप्त कर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में इंटरमीडिएट की परीक्षा में दिवाकर तिवारी, शांभवी तिवारी,नेहा कनौजिया, निक्की, अनुराधा तथा प्रिया गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मानजनक अंक प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक चंद्रमौली त्रिपाठी ने सभी मेधावियों को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनकर उनका स्वागत किया तथा इन मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह शिक्षण संस्थान निरंतर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आने वाले समय में यह विद्यालय निरंतर अपने प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री कृष्ण गोपाल उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य रामप्रीत पासवान, शिक्षक कृष्ण कुमार, सोनू पासवान और रामसूरत यादव, पूनम पटेल, हुस्न आरा खातून, हरिन खातून, संजना, रविकेश आदि लोग मौजूद रहे।

जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया मान

जखीरा, घुघली विकास खंड के श्रीमती कौशल्या देवी इंटर कॉलेज जखीरा महाराजगंज की कक्षा 10 की छात्रा अनुपमा सिंह ने 96.67% अंक पाकर प्रदेश में आठवां स्थान तथा जिले में पहला स्थान प्राप्त करके विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है। कक्षा 10 के छात्र अनूप गुप्ता ने 94.83% अंक पाकर जिले में पांचवां स्थान प्राप्त करके विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है। कक्षा 10 की छात्रा हर्षिता पाण्डेय ने 94.17% अंक पाकर जिले में नौवां स्थान प्राप्त करके विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है पूरा विद्यालय परिवार उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इन सभी होनहार छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना विद्यालय के प्रबंधक अजय सिंह ने की ।