Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

Noor Mohmmad

होप पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बाल मेला ने किया आकर्षित

अर्द्धवार्षिक परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले हुए सम्मानित और हुआ लकी ड्रॉ

भिटौली, महाराजगंज। विकासखंड परतवाल में स्थित होप पब्लिक स्कूल में बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया
जिसकी शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने माता सरस्वती का पूजा अर्जन और दीपक प्रज्वलित करके किया।
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को छेदी चौधरी, रामानंद चौधरी, भीम रावत, नंद किशोर,वशिष्ठ मुनि, अंगद रावत, रामायण यादव, रामभवन यादव आदि ने पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रतिभा दिखाई प्रथम स्थान सहबान और अश्वसेन चौहान, द्वितीय स्थान शिवम और कुंदन प्रजापति ,तृतीय स्थान अनन्या गुप्ता, श्रृष्टि मोदनवाल, अंबेश आर्य, आयुष जायसवाल और पीयूष जायसवाल को प्राप्त हुआ।
इस क्रम में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराधना पासवान,प्रीति चौधरी द्वितीय स्थान अदिति यादव, सपना वर्मा और तृतीय स्थान रागिनी आर्या,प्रियांशिक तिवारी और सुनैना साहनी को प्राप्त हुआ।
इसी क्रम में लकी ड्रॉ में सविता गुप्ता को रेफ्रिजरेटर
तन्नू दूबे पंखा ,सादिया खातून पंखा ,शिवम जायसवाल पंखा,
शालू कश्यप प्रेस
तौफिक अहमद प्रेस,
अदिति जायसवाल प्रेस
आराध्या चौधरी प्रेस ,अमृता प्रेस
मिला।
अयान,तौफीक, अर्पिता,अभिषेक,सतीश,दीपक, राहुल, आशीष, सिद्धार्थ, चांदनी,प्रियंशिका, आमिल, नितिन,रोशन, संगम,विवेक,आर्यन,मनीष, कार्तिक,सुंदरम,सतीश,अमृता और अंशिका को बॉटल मिला।
अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के राजन जायसवाल, पंकज जायसवाल, शम्भु शरण चौबे, बृजमोहन पांडेय, महातम विश्वकर्मा, विशाल चौधरी,बाबूलाल सहानी, अभिषेक जायसवाल, सुनीता सिंह, सीमा जायसवाल, निकिता गुप्ता,अंकिता गुप्ता, चांदनी चौधरी , लक्ष्मी त्रिपाठी पल्लवी जायसवाल ,लक्ष्मी मद्धेशिया आदि अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहे

अनियंत्रित कार खेत में पलटी, ड्राइवर व एक दूसरे युवक ने शीशा तोड़कर बचाई जान


भिटौली, महाराजगंज। थाना भिटौली क्षेत्र के बरगदही के पास कोहरे के कारण एक बलेनो कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में कार में सवार ड्राइवर सहित दोनों युवक किसी तरह कार का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए।
बरगदही गांव के निवासी सेराज खान पुत्र हकीमुद्दीन उम्र 38 अपने दोस्त कामरान खान, नसीम के साथ परतावल से घर आ रहे थे। घने कोहरे के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। ड्राइवर सहित
दोनों युवकों ने शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस हो गई । सूचना पाकर ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले गए।जहां उसकी हालत गंभीर बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच मे जूट गई।

अजय अध्यक्ष, सुशील उपाध्यक्ष, विनय महामंत्री निर्वाचित-जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का वार्षिक चुनाव हुआ सम्पन्न

जिला सूचना अधिकारी ने पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों को दिलाई शपथ

महराजगंज। जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का वार्षिक चुनाव शनिवार को जिला पंचायत सभागार में चुनाव अधिकारी शैलेष कुमार पांडेय, सहायक चुनाव अधिकारी अंकुश श्रीवास्तव व अनिल वर्मा की देख रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें निर्विरोध निर्वाचन में अजय कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष, सुशील शुक्ला व आफताब आलम को उपाध्यक्ष और विनायक को महामंत्री सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। प्रभात जायसवाल और सुनील यादव मंत्री, सतेंद्र मणि त्रिपाठी संगठन मंत्री, नवीन प्रकाश मिश्रा आय व्यय निरीक्षक नागेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता कार्यक्रम संयोजक तथा आकाश त्रिपाठी मीडिया प्रभारी निर्वाचित हुए।

इसके अलावा अजय श्रीवास्तव, विपिन सिंह, समसूल हुदा खान, हरिप्रकाश पांडेय, अखंड प्रताप अग्रहरि, राजकेश्वर पांडेय ,सुनील मणि त्रिपाठी, सुनील चौरसिया, जय कृष्ण उपाध्याय , बी डी यादव, विश्वामित्र मिश्रा, कृष्ण कुमार पांडेय ,राजेश कुमार वैश्य, सत्य प्रकाश तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र गुप्ता सुभाष चंद्र ,आशीष जायसवाल, विनीत पांडेय और अर्जुन मौर्या को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी और सदस्यों को शपथ दिलाया।इस दौरान विश्व दीपक त्रिपाठी, सुनील कुमार श्रीवास्तव, संजय पांडेय,दीपक शरण श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव,केशव मिश्र, प्रदीप अग्रहरी, उमाकांत विश्वकर्मा,मृगेश बहादुर सिंह, चंदन मद्धेशिया, पंकज रौनियार, कृष्ण मोहन जायसवाल, उमाकांत चौधरी, सुरेन्द्र प्रजापति, इकबाल अहमद, नूर मोहम्मद आदि सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

एआरटीओ ने की चार पहिया वाहनों की चेकिंग, काटे चालान

भिटौली, महाराजगंज। आज एनएच 730 पर सेमरा राजा टोल प्लाजा के पास एआरटीओ ने चेकिंग के दौरान चार पहिया गाड़ियों का चालान काटा। इस दौरान उन्होंने इंश्योरेंस, फिटनेस, डीएल व आरसी तथा जरूरी पेपर्स उपलब्ध न रहने पर चार पहिया गाड़ियों का चालान काटा। एआरटीओ विनय कुमार ने बताया कि रेगुलर चेकिंग के तहत पिछले 3 महीना में अब तक 146 गाड़ियों को सीज किया गया है वही 46 का चालान हुआ है।

प्रधान प्रतिनिधि ने छठ पर्व पर ग्रामवासियों तथा माताओं एवं बहनों को शुभकामनाएं दी


भिटौली, महाराजगंज। भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर बाजार एवं भैंसा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने हिंदू धर्म के आस्था का पर्व छठ का पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ सभी ग्राम वासियों एवं माताओं तथा बहनों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी ।उन्होंने धर्मपुर तथा भैंसा में स्थापित छठ मैया मूर्ति स्थान पर पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठ पर्व हिंदू धर्म का आस्था का पर्व है। मैं छठ माता से कामना करता हूं कि हमारे सभी ग्राम वासियों एवं माताओं तथा बहनों की रक्षा करें तथा उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करें
इस अवसर पर वशिष्ठ जायसवाल, रामभवन यादव, विनोद तिवारी, धीरज तिवारी, अंगद बारी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

पूर्व ग्राम प्रधान ने छठ मैया मूर्ति का खोला पट दी शुभकामनाएं

भिटौली, महराजगंज। विकासखंड परतावल के ग्राम पंचायत धर्मपुर बाजार टोला भैंसा में आज पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने छठ मैया मूर्ति का नेत्र खोलकर सभी ग्राम वासियों को हिंदू धर्म के महापर्व छठ के अवसर पर सभी माताओं एवं बहनों तथा ग्राम वासियों को इस महापर्व की शुभकामनाएं दीं ।आचार्य लोकनाथ तिवारी ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ छठ मैया मूर्ति का नेत्र खोलने में पूरा सहयोग किया। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने कहा कि हिंदू धर्म का छठ पूजा एक महापर्व हो गया है। इस अवसर पर मैं सभी धर्मपुर बाजार एवं भैंसा के ग्राम वासियों को शुभकामनाएं देता हूं, तथा छठ मैया से कामना करता हूं कि सभी माताओं एवं बहनों की मनोकामना पूरी करें ।इस अवसर पर शिवपरसन, जितेंद्र सिंह, संजय कनौजिया, अवधेश मिश्रा, केदारनाथ पांडेयआदि सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

पत्नी ने जताया बेटे सहित जान का खतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज


भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली उपनगर निवासिनी रोशनी खातून ने अपनी एवं अपने बेटे पर पति से जान का खतरा बताया है। सूचना के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के परसिया निवासी नबीउल्लाह की पुत्री रोशनी का बिगत 2 वर्ष पूर्व भिटौली उपनगर निवासी सब्बीर से विवाह हुआ था। शुरुआती दौर में पति-पत्नी का संबंध काफी मधुर रहा लेकिन दहेज में बहुत ज्यादा धन एवं सामान न मिलने के कारण घर में सास, ससुर ननद एवं बुआ को यह बात खटकने लगी। धीरे-धीरे पति-पत्नी के संबंध में दूरियां बढ़ने लगी। घर के लोगों ने दहेज एवं साजो समान की मांग करने लगे और असमर्थता जताने पर विवाहिता रोशनी के सास ,ससुर , ननद एवं बुआ सभी उसे प्रताड़ित करने लगे। एक योजना के तहत रोशनी के पति शब्बीर को विदेश भेज दिया गया । घटना के दिन उसे 3 दिन पहले से भोजन नहीं दिया जा रहा था और उसे सास, ससुर एवं ननद ने घर से निकाल दिया। विवाहिता भिटौली थाने पर घटना की जानकारी लिखित रूप में दी थी। कई बार थाने का चक्कर काटती रही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक हारकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में पहुंची जहां पर मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज भिटौली थाने पर पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने अपने तहरीर में लिखा है कि मेरा 9 माह का एक बच्चा भी है और हम पति-पत्नी के रिश्ते में दूरियां बढ़ जाने के कारण परिवार के सभी लोग एक योजना के तहत मेरी और मेरे बच्चे की हत्या करना चाहते हैं। उसने अपने अपने तहरीर में लिखा है कि कई बार थाने पर जाने के बाद भी मेरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। विवश होकर मुझे मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में जाना पड़ा। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सास, ससुर, पति, ननद एवं बुआ पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सर्राफ की दुकान में चोरी का 24 घंटे में हुआ खुलासा

महराजगंज। भिटौली थाना की पुलिस ने 24 घंटे में ज्वेलरी शॉप चोरी का खुलासा किया। शातिर चोर सिराजुल हक उर्फ जमील को 11 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार किया गया
आरोपी से 7.5 किलो चांदी और 136 ग्राम पीली धातु बरामद की गई। चोर ने 10 अक्टूबर 2024 को धर्मपुर बाजार स्थित सचिन ज्वेलर्स में ताला तोड़कर चोरी की थी। आरोपी सिराजुल हक के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं सिराजुल हक ने 2011 में SBI बैंक से 1 लाख रुपये का लोन लिया था, जो बढ़कर 4 लाख हो गया आर्थिक तंगी के चलते सिराजुल हक चोरी की घटनाओं में संलिप्त हो गया।
पुलिस ने आरोपी को सुमित्रानन्द शिशु मंदिर पिपरा खादर के पास से गिरफ्तार किया आरोपी ने उन ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाया, जिनमें तिजोरी नहीं होता गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य और सर्विलांस टीम शामिल रही

भिटौली महराजगंज: महराजगंज जिले की थाना भिटौली पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर अंतरजनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर ज्वेलरी दुकान में की गई बड़ी चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी से लगभग 7.5 किलो चांदी और 136 ग्राम पीली धातु बरामद किया है, जो हाल ही में हुई ज्वैलरी शॉप चोरी का हिस्सा था ।

 अपराध और गिरफ्तारी: पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भिटौली पुलिस ने इस सफलता को हासिल किया। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में, सिराजुल हक उर्फ जमील (उम्र 32 वर्ष), निवासी मनिकौरा टोला, थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर को 11 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:20 बजे सुमित्रानन्द शिशु मंदिर पिपरा खादर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने 10 अक्टूबर 2024 की रात में धर्मपुर बाजार स्थित सचिन ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया था । आरोपी ने दुकान का ताला तोड़कर चांदी और सोने के आभूषण चुराए थे। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए

शातिर अपराधी का इतिहास:* सिराजुल हक उर्फ जमील के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। अभियुक्त के खिलाफ जनपद महराजगंज और सिद्धार्थनगर के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

चार लाख रुपये का था कर्ज:* सिराजुल हक पेशे से मजदूर है और शादी-ब्याह में टेंट लगाने का काम करता है। उसने वर्ष 2011 में SBI बैंक से 1 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसे ना चुका पाने के कारण कर्ज बढ़कर 4 लाख रुपये हो गया। इसी आर्थिक तंगी के चलते वह चोरी की घटनाओं में संलिप्त हो गया। आरोपी उन ज्वैलरी की दुकानों को निशाना बनाता है जिनमें तिजोरी नहीं होती। इस बार भी, आरोपी ने धर्मपुर बाजार की सचिन ज्वेलर्स की दुकान की रेकी की और रात में ताला तोड़कर चोरी की। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में इस जटिल मामले को सुलझा लिया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*

  1. सिराजुल हक उर्फ जमील पुत्र बशीर निवासी मनिकौरा टोला चेरियहवा थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 32 वर्ष
     गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय व जिस प्रकरण में गिरफ्तारी हुई का विवरणः-
  2. गिरफ्तारी स्थान- सुमित्रानन्द शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा खादर से 100 मीटर आगे अहिरौली गांव की तरफ थाना भिटौली जनपद महराजगंज
  3. गिरफ्तारी दिनांक – 11.10.2024 समय – 12.20 बजे
  4. जिस प्रकरण में गिरफ्तारी – मु0अ0सं0 269/2024 धारा 305(a), 317(1), 317(4), 331(4) BNS थाना भिटौली जनपद महराजगंज ।

बरामदगी का विवरणः-

  1. सफेद धातु के भिन्न-भिन्न आभूषण (कुल वजन करीब 7.5 किलो)
  2. पीली धातु के आभूषण (कुल वजन करीब 136 ग्राम) गिरफ्तार अभियुक्त के अपराधिक इतिहास का विवरणः-
  3. मु0अ0सं0 269/2024 धारा 305(a), 317(1), 317(4), 331(4) BNS थाना भिटौली जनपद महराजगंज
  4. मु0अ0सं0 82/2023 धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
  5. मु0अ0सं0 134/2022 धारा 3(1) गैंगस्टर अधि0 थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज
  6. मु0अ0सं0 1216/2014 धारा 3(1) गैंगस्टर अधि0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
  7. मु0अ0सं0 1128/2014 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
  8. मु0अ0सं0 1115/2014 धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
  9. मु0अ0सं0 28/2014 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर
  10. मु0अ0सं0 1139/2013 धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
  11. मु0अ0सं0 1407/2012 धारा 41, 109 द0प्र0सं0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
  12. मु0अ0सं0 1509/2012 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम: में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य,व0उ0नि0 शाहिद सिद्दीकी उ0नि0 श्री चन्द्रपाल यादव,उ0नि0 जितेन्द्र यादव,हे0का0 रवि प्रताप सिंह,हे0का0 विद्यासागर हे0का0 संजीव श्रीवास्तव,सर्विलांस टीम महराजगंज शामिल रहे ।

ज्वेलरी की दुकान में भीषण चोरी लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में आक्रोश

भिटौली, महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में बीती रात चोरों ने ज्वेलरी सहित नगदी की चोरी कर ली। सूचना के अनुसार धर्मपुर बाजार निवासी सचिन वर्मा की ज्वेलरी की दुकान धर्मपुर चौराहे पर है। रोज की भाती वह शाम को दुकान बंद करके अपने घर चले गए। यद्यपि दशहरा के दौरान देर रात तक पुलिस भी गस्ती करती रही। फिर भी मौका पाकर रात लगभग 1:30 बजे चोर ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर अलमारी में रखा लगभग 3 किलो चांदी के गहने एवं अस्सी हजार रुपए नगदी की चोरी कर ली दुकान के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। चोर की कुछ हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोर ने कुछ हद तक कैमरे से भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की लेकिन कैमरे का डी वी आर सुरक्षित मिला जिसे पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। सुबह जब सचिन वर्मा रोज की भांति अपनी दुकान की साफ सफाई करने गए तो दुकान का ताला खुला देख अवाक रह गए। पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य अपने हमराहियों के साथ पहुंचे एवं दुकान की जांच पड़ताल की। दुकान में लगे सी सी टी वी कैमरे को भी बारीकी से देखा गया जिसमें रात लगभग 1:30 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति मुंह पर गमछा बांधे हुए दुकान को खोल रहा है और चोरी को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। पूछताछ करके शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। वही पूर्वांचल ग्रामीण बैंक भिटौली के बगल में रुदलापुर निवासी रतनलाल वर्मा की दुकान को चोरों ने ताला तोड़कर कुछ पुराने गहने की चोरी कर ली जिसकी कीमत लगभग पचास हजार बताई जा रही है।

आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर लोगों ने सौंपा ज्ञापन

महाराजगंज। आज दिनांक 8.10.2024 को बहुजन समाज पार्टी जनपद महाराजगंज के जिला उपाध्यक्ष तबारक हुसैन व तंजीम उल मकातिब के जिला अध्यक्ष मौलाना वसीम अख्तर अजीजी के नेतृत्व में महराजगंज क्षेत्र के सैकड़ो लोग जिला मुख्यालय पर इकट्ठा होकर गुस्ताखे रसूल यति नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और महराजगंज पुलिस अधीक्षक के नाम से संबोधित ज्ञापन श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को दिया गया और मांग किया गया कि यूपी के जिला गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर का महंत व प्रमुख यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा मोहम्मद साहब के बारे में बार-बार आपत्तिजनक टिप्पणी करने वह भला बुरा कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे मुस्लिम समाज नाराज़ और गुस्से में है । नरसिंहानंद देश और इंसानियत के लिए कलंक है जो हमेशा विवादित बयान देकर देश में नफरत फैलाने वह दंगा भड़काने का काम करता है ऐसे व्यक्ति के खिलाफ प्रदेश व केंद्र सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और देश का माहौल बिगाड़ने वाले इस व्यक्ति के ऊपर रासुका लगाकर हमेशा के लिए जेल में डाल देना चाहिए ताकि देश का माहौल खराब ना हो देश में भाईचारा अमन कायम रहे यदि प्रशासन द्वारा नरसिंहानंद के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई और देशद्रोही का मुकदमा दर्ज़ कर हमेशा के लिए जेल नहीं भेजा गया तो आने वाले समय में पूरे जिले के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी l विरोध प्रदर्शन के दौरान उपस्थित लोग तंजीम उल मकातिब के निगराँ मौलाना रमजान अमजदी व कारी अजीमुद्दीन ,मौलाना एजाज हुसैन अमजदी, मौलाना जमालुद्दीन, मौलाना अब्दुल करीम, मौलाना कुतुबुद्दीन, मौलाना हमीद राजा हाशमी, मौलाना इब्राहिम व मोहम्मद यासिर आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।