Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

Noor Mohmmad

जेईई मेन प्रवेश परीक्षा मे प्रतिक ने शानदार सफलता किया हासिल

भिटौली, महाराजगंज। भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जरिए कराए गए जेईई मेन 2025 की प्रवेश परीक्षा में परतावल ब्लॉक के धर्मपुर गांव निवासी प्रतीक शर्मा ने 92.8 परसेंटाइल अंक अर्जित कर शानदार उपलब्धि हासिल की है और क्षेत्र में इतिहास रच दिया है।गौरतलब है की डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन द्वारा संदर्भित बीई/ बीटेक कोर्स हेतु आयोजित इस परीक्षा में प्रतीक शर्मा ने ऑल इंडिया लेवल पर 106584 वां रैंक तथा ओबीसी एनसीएल ग्रुप में 34321वां रैंक हासिल की है। शुरू से मेधावी रहे प्रतीक शर्मा की कक्षा छठवी से इन्टर तक की शिक्षा दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा में हुई है उनकी उपलब्धि पर पिता सुनील शर्मा, माता शीला देवी, बड़े भाई लविश शर्मा, बड़ी बहन खुशबू शर्मा ,दादा राम प्यारे ठाकुर, दादी शांति देवी और क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज की पढ़ाई की प्रशंसा किया है।

विश्व पृथ्वी दिवस पर वन क्षेत्राधिकारी ने सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

महाराजगंज। आज दिनांक 22 अप्रैल को टेढी घाट स्थित एक स्कूल स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तरी चौक के क्षेत्रीय वन अधिकारी आरपी सिंह ने उपस्थित लोगों से पृथ्वी के संरक्षण का आवाहन किया उन्होंने पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने की अपील उपस्थित सम्मानित ग्रामीण अध्यापक अध्यापिकाओ तथा छात्र-छात्राओं से किया। इसके अतिरिक्त 8 अप्रैल 2025 से 8 मई 2025 तक चलाए जा रहे वन एवं वन्य जीव सुरक्षा अभियान के क्रम में भी लोगों को जागरूक किया तथा यह अपील किया कि सभी लोग वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा में अपना योगदान सुनिश्चित करें इसके लिए सर्वप्रथम वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार से वन अग्नि की दुर्घटना न होने दें यदि कोई दुर्घटना होती है तो समय से वन विभाग को सूचित करते हुए अग्नि को बुझाने में सहयोग प्रदान करें जंगल से भटक कर आने वाले वन्य जीवों से छेड़छाड़ ना करें और ना ही उन्हें कोई क्षति पहुंचाएं वन्य जीवों के आबादी में आने की दशा में उन्हें जंगल वापस जाने के लिए सुरक्षित गलियारा दें जिससे वे अपने प्राकृतिक वास में सुरक्षित वापस जा सके। इस दौरान तमाम वनकर्मी मौजूद रहे।

वर्ल्ड अर्थ डे पर दी गई जानकारी

महाराजगंज। 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर दक्षिणी चौक रेंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में जनजागरूकता हेतु ड्राइंग प्रतियोगिता, छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा पौधारोपण तथा अर्थ डे के महत्त्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया तथा पर्यावरण को बचाने हेतु उपयोगी जानकारियाँ भी प्रदान की गईं। इस दौरान वन दरोगा नित्यानंद सहित तमाम वनकर्मी मौजूद रहे।

जूनियर एक्सलेंट अवार्ड से सम्मानित हुई नीतू, सबने सराहा

भिटौली, महाराजगंज।दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा की आठवीं कक्षा के अंग्रेजी माध्यम में अध्ययनरत नीतू मौर्या ने अपने कक्षा वर्ग के कुल88 छात्र व छात्राओं में वार्षिक प्रगति परीक्षा में सर्वाधिक अंक 97.8 प्रतिशत प्राप्त कर संस्था का नाम रौशन किया है।संस्था ने इस मेधावी छात्रा को जूनियर एक्सीलेंट अवार्ड से सम्मानित कर मान बढ़ाया है।उन्हें इस उपलब्धि के लिए गोल्डमेडल, प्रशस्ति पत्र व ग्रैंड होम किट प्रदान किया है। इस मौके पर संस्था के संरक्षक राजेश त्रिपाठी, शैक्षणिक प्रभारी मनमीत कुमार पटेल, के एस एस प्राथमिक अनुभाग की प्रधानाचार्या सीमा पाण्डेय ,गेस्ट टीचर अम्बरीश धर दुबे, वरिष्ठ शिक्षक डी एन त्रिपाठी सहित सुमित्रा वर्मा, नेहा मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे।

होप पब्लिक स्कूल में डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई


भिटौली, महाराजगंज। विकासखंड परतावल के धर्मपुर में स्थित होप पब्लिक स्कूल में आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विद्यालय प्रबंधक सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। प्रबंधक सुग्रीव प्रसाद जायसवाल जी ने इस अवसर पर कहा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन समाज में सामाजिक न्याय और समानता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया जाता है। यह दिन हमें उनके आदर्शों और मूल्यों को याद दिलाता है और हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
इस अवसर पर पंकज जयसवाल शंभूषण चौबे , बृजमोहन पांडेय ,महातम विश्वकर्मा रविंद्र प्रजापति,अभिषेक जायसवाल बाबूलाल साहनी, सीमा जायसवाल, चांदनी, निकिता गुप्ता, अंकिता, सुनीता सिंह, लक्ष्मी त्रिपाठी, गरिमा वर्मा, प्रिया मोदनवाल, लक्ष्मी मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे।

मेधावी छात्रों ने बनाया एआई रोबोट, मंडल स्तर पर हुआ चयन

महाराजगंज। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में मंडल स्तर के लिए शीर्ष 15 विज्ञान मॉडल का चयन। इसी क्रम में, द होप क्लासेस के छात्रों ने बनाए गए एआई रोबोट का चयन मंडल स्तर के लिए हुआ। छात्रों द्वारा निर्मित रोबोट की प्रशंसा सभी पर्यवेक्षकों ने की और सहमति के साथ उसका चयन मंडल स्तर के लिए किया गया। यह एआई रोबोट विभिन्न कार्यों को स्वचालित रूप से कर सकता है और इसकी विशेषताएं इसे और भी आकर्षक बनाती हैं।

द होप क्लासेस के छात्रों द्वारा बनाए गए एआई रोबोट का चयन मंडल स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि है। यह उनकी मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है। हमें उम्मीद है कि यह एआई रोबोट भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगा।
इंजीनियर राजन जायसवाल व पंकज जायसवाल के नेतृत्व में छात्रों ने इस रोबोट का निर्माण किया। सोनू चौहान, नितिन विश्वकर्मा, हर्ष मद्धेशिया,अभिषेक चौधरी, विकास सिंह ,अरविंद कनौजिया, आभास कुमार, सतीश सिंह, शैलेष यादव, विपिन कुमार, अविनाश कुमार चौधरी, दीपक साहनी, विवेक शुक्ला ,सरविंद निषाद ,विकास गुप्ता, रोहित चौधरी ,मोहित कुमार कनौजिया, आदि छात्रों ने मिलकर इस रोबोट को बनाया। इस अवसर पर संस्था के इंजीनियर राजन जायसवाल, पंकज जायसवाल, शंभू शरण चौबे , बृजमोहन पांडेय ,महातम विश्वकर्मा ,अभिषेक जायसवाल, रवींद्र प्रजापति,बाबूलाल साहनी, सीमा जायसवाल, चांदनी, निकिता गुप्ता, अंकिता, सुनीता सिंह,लक्ष्मी त्रिपाठी,लक्ष्मी मद्धेशिया ने खुशी व्यक्त की।

बाइक और टेम्पो की टक्कर में तीन घायल

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के रुदलापुर गांव के समीप एन एच 730 पर एचपी पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे लकड़ी लदी टेम्पो पलट गई । जिसमे बाइक और टेम्पो सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से परतावल सीएचसी इलाज के लिए भेजवाया गया। जानकारी के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के सोहरौना तिवारी निवासी आकाश अपनी मामी को लेकर किसी आवश्यक कार्य हेतु कप्तानगंज जा रहे थे कि पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए अचानक मोड़ दिया जिससे टेम्पो बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे बाइक में टक्कर मारते हुए विधुत पोल से टकरा गया और लकड़ी लदी टेम्पो पलट गई। बाइक सवार आकाश और उसकी मामी घायल हो गयी और टेम्पो सवार बलुवा निवासी सद्दाम टेम्पो में फस गया। ग्रामीणों की मदद से टेम्पो का शीशा तोड़कर उसको बाहर निकाला गया। तीनों लोगों को इजाल हेतु परतावल सीएचसी पर एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा गया जहाँ दो की हालत खराब देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
इस संबंध में भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर नही मिली है दोनों वाहनों को पुलिस अपने कब्जे ले ली है तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

वार्षिकोत्सव व मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सिसवां मुंशी, महाराजगंज। घुघली क्षेत्र के गंगराई में स्थित कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज का 20वां वार्षिकवोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मेधा सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत एवं वंदन गीत से किया गया घुघली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल की उपस्थिति में मेधा सम्मान समारोह के द्वारा बच्चों को सम्मानित भी किया गया। अपने कार्यक्रम से बच्चों ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद तक्सीम एवं वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद अकरम की उपस्थिति में विद्यालय का वार्षिकवोत्सव सकुशल संपन्न हुआ इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एक कर्मचारी उपस्थित रहे।

पैर फिसलने से नहर में गिरा बच्चा, रेस्क्यू जारी

सिसवा बाजार, महराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के कोल्हुआ में नहर में एक तीन वर्षीय बालक का पैर फिसलने से पानी में डूब गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत कोल्हुआ के टोला सोहसा में शनिवार करीब ग्यारह बजे नहर के समीप तीन बच्चे जा रहे थे तभी एक लगभग तीन वर्षीय बच्चे का पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया आनन फानन में एक लड़का उस डूबते बालक को बचाने की कोशिश किया लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वह उसे पकड़ नहीं सका बाहर निकल कर गाँव में पहुंचकर शोर मचाने लगा लोगों ने पहुंच कर बच्चे का तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन में दूसरे दिन भी जुटी रही वहीं ग्रामीण भी बच्चे की तलाश में जुटे रहे। मौके कर हल्का लेखपाल आफताब आलम मौजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

भिटौली, महाराजगंज। दुर्गावती देवी इंटर कालेज प्रयागनगर का 17वां वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधा सम्मान समारोह के साथ धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राएं श्रेयांशी,रितिका,दिव्या व अर्चना ने गणेश वंदना से किया। इसके बाद तेरी वीणा की बन जाऊं तार सरस्वती वंदना संजना,महिबुन,पूजा,पल्लवी ,गोल्डी,सिद्धी,रोशनी तथा स्वागत गीत स्वागतम,स्वागतम कल्याणी ,नेहा,शिवानी,अमृता ,फिरदौस,रिया ने प्रस्तुत कर अतिथिओं का स्वागत किया। बसंत गीत उड़ जाये रे बसंती चुनर सर से गरिमा व रुपा,सामाजिक गीत सुख के सब साथी अंकित कांदू ने प्रस्तुत कर खुब तालिया बटोरी,स्कूल लाइफ नाटक को सबने सराहा,देशभक्ति गीत कृतिका,रुपा,सपना
ने प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।रिया आर्या के अभिनय धरती को बचाओं जहर से सबने सराहा,नशा मुक्ति ड्रामा पर खुब तालिया बजी,भक्ति गीत ये प्रयागराज है पर अमृता,शिवानी,सपना ने अभिनय प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।भक्ति गीत राम आएंगे पर गरिमा,अनामिका,अन्नू ,रितिका,रिया ने अभिनय प्रस्तुत कर सबको झूमा दिया।अतिथिओं ने
मेधावी छात्र छात्राओं पल्लवी चौहान,श्रेयांश यादव,आराध्या प्रजापति,जान्हवी,अर्पिता गौतम,संजना यादव,आसिफ खान,स्नेहा विश्वकर्मा,हरिकेश यादव,नूरसबा परवीन,दिव्या राय,आसिफ यादव,मोहम्मद कैफ,शाहिन परवीन,आदर्श जायसवाल,तौसिफ,सपना गुप्ता आदि को सम्मानित किया ।मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सजय पांडेय ने कहा कि शिक्षा स्वस्थ समाज की बुनियाद है।निर्भय सिंह ने कहा कि छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय रहा।अतिथियों को संस्थापक प्रबंधक उपेंद्र मिश्र ने अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया।पूर्व प्रधानाचार्य त्रियुगी नारायण त्रिपाठी, हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी,संजय मणि त्रिपाठी,अशोक यादव, विवेक पटेल,कैप्टन मजीबुल्लाह सिद्दीकी,प्रदीप उपाध्याय,ठाकुर प्रसाद रौनियार,भरत शुक्ल,राजेद्र दुबे,गणेश पांडेय,नवीन कुमार पांडेय, दीपू तिवारी आदि मौजूद रहे।