प्राथमिक विद्यालय पर देरी से पहुंचती है अध्यापिकाएं
जंगल कौडिय़ा गोरखपुर। जंगल कौड़ियां ब्लाक के मुहम्मदपुर पचवारा खास गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पांच अध्यापक है रमेश मिश्रा प्रधानाध्यापक प्रतिभा मौर्य ,बंदना गुप्ता सहायक अध्यापक शैलेश भारती,सुनीता गुप्ता शिक्षामित्र है विद्यालय खुलने का समय प्रातः 8 बजे और बंद होने का अपराह्न 2 बजे है ग्रामीणों और बच्चो द्वारा प्रतिदिन दिन इनकी देर आने की जानकारी मिलती रहती थी आज जब 9 बजे प्राथमिक विद्यालय पचवारा खास पर पहुंचे तो प्रतिभा मौर्य ,बंदना गुप्ता सहाय अध्यापक दोनो की कुर्सियां खाली मिली बच्चो पूछने पर पता लगा की इनका रोज डेली का आने का समय 9:30 से 10:00 का है विद्यालय पर मौजूद अध्यापकों के बातों से भी पता लगा की इन दोनो अध्यापिकाओं का आने समय 9:30 से 10:00 है मिली जानकारी के अनुसार दौरान अपने निजी वाहन से शिक्षिकाएं विद्यालय आती हैं विद्यालय पर बच्चो से बात करने के दौरान ही 9:10 पर प्रतिभा मौर्या विद्यालय के गेट से प्रवेश करती दिखी कुछ देर बाद बंदना गुप्ता भी अपने निजी वाहन से आ गई। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया मामले का निरीक्षण किया जाएगा एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।