RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार
गोरखपुर। गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरिया में एक विशालकाय मगरमच्छ के दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। रविवार की सुबह ग्रामीण अखिलेश यादव ने गांव की सड़क पर लगभग 10 फीट लंबे मगरमच्छ को देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
वन विभाग की टीम डिप्टी रेजर जंगल बिहुली चंद्रभूषण पासवान फॉरेस्ट गार्ड चंद्रदेव यादव सुदीन काली भवन मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ की पुष्टि की। माना जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण मगरमच्छ नदी के रास्ते बंधा पार करके गांव में पहुंच गया है। हालांकि, अभी तक मगरमच्छ को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। ग्रामीणों में मगरमच्छ को लेकर दहशत का माहौल है और वे अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने से रोक रहे हैं।
वन विभाग की टीम मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।