आकाश मध्देशिया ब्यूरो चीफ गोरखपुर।
गोरखपुर। गोरखपुर जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय 22 और 23 जनवरी को बंद रहेंगे। यह निर्णय अत्यधिक ठंड और शीतलहर के मद्देनज़र छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश का अनुपालन सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों पर अनिवार्य होगा। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें। यह कदम छात्रों को ठंड से बचाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।