आर पी पी न्यूज परतावल, महरजगंज
परतावल क्षेत्र के ग्राम सभा पुरैना में विधुत विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमे 33 लोगों के सोलह लाख,उन्तीस हजार, छः सौ,चौरासी रुपए बकाया पाया गया।परतावल विधुत उपकेंद्र की टीम आज दिन रविवार को पुरैना गांव में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दस हजार से ऊपर बकायेदारों के 20 लोगों के कनेक्शन काटे गए।परतावल विधुत उपकेंद्र के अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार चौरसिया ने बताया कि आगे भी ऐसे ही हर गांव में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिसमे जिसका भी 10 हजार रुपये से अधिक बकाया पाया गया तो उनका कनेक्शन काटा जाएगा अगर कोई चुपके से कनेक्शन जोड़ता है तो उनके ऊपर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान विधुत विभाग के टीजी टू जुबेर खान,लाइनमैन बेचन यादव,सूरजभान, छोटेलाल उपस्थित रहे।