Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

कर्मयोगियों को मिला शास्त्री कर्मयोगी सम्मान डॉक्टर रूप कुमार बनर्जी को मिला शास्त्री महा कर्मयोगी रत्न सम्मान

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर की रिपोर्ट


सिटी गोरखपुर। सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट और नेचुरल रिसोर्सेस सस्टेनेबिलिटी फाउंडेशन द्वारा हमारे प्रिय देशभक्त और महान नेता, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की स्मृति में, संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री कर्मयोगी सम्मान आयोजन को होटल विवेक, बैंक रोड गोरखपुर में किया गया। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और उन संगठनों को समर्पित किया जिन्होंने समाज के प्रति निःस्वार्थ भाव से सेवा कर उत्कृष्ट योगदान दिया है।श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी, सत्यनिष्ठा, और कर्मयोग की भावना का सम्मान करते हुए, यह पुरस्कार उनके विचारों और जीवन मूल्यों का प्रतीक है। इस सम्मान का उद्देश्य उन लोगों को प्रोत्साहित करना है जो बिना किसी स्वार्थ के समाज की सेवा में लगे हुए हैं और देश को प्रगति की राह पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट विगत कई वर्षों से पर्यावरण, शिक्षा, एवं समाजिक कार्यों को करता आ रहा हैं और समय समय में अच्छे कार्य करने वाले कर्मयोगी को सम्मानित भी करता रहा हैं उसी क्रम में एक नए रूप में शास्त्री कर्मयोगी सम्मान का आयोजन किया गया जिसमे पर्यावरण, शिक्षा, चिकित्सा, समाजिक जागरूकता से जुड़े लोगों का सम्मान किया गया। जिसमें डॉ. रूप कुमार बनर्जी को विगत 34 वर्षों से अनवरत प्रतिदिन पांच मरीजों की निशुल्क चिकित्सा तथा अब तक 83 बार रक्तदान करने पर शास्त्री मा कर्मयोगी रत्न सम्मान तथा डॉ. संदीप श्रीवास्तव, वैष्णवी सिंह, डॉ.पवन कुमार मिश्रा, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. निशा, डॉ. प्रतिमा विश्वकर्मा, सुयश भट, स्निंग्धा चटर्जी, श्वेता जोनशन,डॉ. अमित कुमार, एकता सेवा संस्थान, फ्राइडे फॉर फ्यूचर, रक्तवीर युवा क्लब, शुक्ला एंड एसोसिएट को शास्त्री कर्मयोगी सम्मान प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक, प्रोफेसर डॉ. गोविन्द पाण्डे, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. गोपाल प्रसाद विभागध्यक्ष, राजनीतीशास्त्र, विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय , डा.रूप कुमार बनर्जी वरिष्ठ समाज सेवी एवं होमियोंपैथिक चिकित्सक एवं डॉ. जीतेन्द्र पाण्डेय प्रोफेसर रसयान विज्ञान सेंटएंड्रयूज कॉलेज के हाथों मिला। ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी डॉ. शोभित श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का आरम्भ एवं समापन सूत्रधार के रूप ने निभाकर किया। सभी कर्मयोगियों में एक अलग उत्साह एवं जोश दिखा की आगे भी समाज एवं प्रकृति के प्रति कुछ करते रहेंगे और अंत में पर्यावरण एवं समाज को अच्छा बनाने का संकल्प लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्याकी, डॉ प्रशांत, सुमित श्रीवास्तव, वैशाली सिंह, डॉ. अनिल योगी, देवेंद्र शुक्ला, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *