Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर की गई बैठक

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


गोरखपुर। उरुवा बाजार, टीवी , मलेरिया, दस्तक जैसे बड़े रोगों एवम समस्याओं से निजात दिलाने के लिए और टीकाकरण जैसे अभियान चला कर संचारी रोगों के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य केंद्र उरुवा बाजार के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व ग्राम प्रधान संघ की गई बैठक। चिकत्साधिकारी जे.पी. तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की गांव को स्वस्थ्य बनाने के उद्देश्य से संचारी रोग नियंत्रण अभियान मासिक बैठक का आयोजन आज किया गया है। जिसके तहत गांव के स्वस्थ्य संबंधित समस्याओं को खत्म किया जा सके। और मुख्य रूप से संचारी रोगों में मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार बीस हजार से अधिक टीवी, मलेरिया , दस्तक , व संक्रामक जैसे रोग आते है। इन बीमारियो और समस्याओ से निजात पाने के लिए आज विधिक चर्चा किया गया है जिसे गांव को स्वस्थ्य बनाया जा सके। वही इस बैठक में शामिल ग्राम प्रधान के द्वारा स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को चिकित्सा अधिकारी के समक्ष रखे गए और गांव को स्वस्थ व सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक उपकरणों की मांग भी रखी गई। जिसको लेकर चिकत्साधिकारी जे पी तिवारी ने जल्द आवश्यक उपकरणों एवम दवाओ के आपूर्ति का आश्वासन दीया। वही टीवी, मलेरिया,दस्तक जैसे समस्याओं से निजात पाने के लिए ग्राम प्रधान को दिशानिर्देश देते हुऐ। चिकत्साधिकारी ने कहा जल जमाव को रोक कहीं भी गड्ढे, टायर , गमले, कूलर, में अधिक दिनों तक गंदे मानी नही जमने दे। कीटनाशक दवाओ और मच्छर फॉग का इस्तेमाल करे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *