Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

विधानसभा क्षेत्र कैम्पियरगंज में लाभार्थी जनसंपर्क अभियान में निकले विधायक फतेह बहादुर सिंह

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

कैम्पियरगंज गोरखपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के ताल बंजरहां गांव में लाभार्थी जनसंपर्क अभियान द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उपलब्धियों को बताया। उन्होंने गांव में घर – घर जाकर भाजपा की उपलब्धियों का पत्रक दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। क्षेत्र के लाभार्थी सरकार की योजनाओं से आच्छादित हो रहें हैं, जिससे लोगों के आर्थिक विकास में वृद्धि हो रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन योजना, निःशुल्क उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना सहित बाल विकास, स्वास्थ, शिक्षा, आयुष्मान, खेल आदि योजना से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है।
पत्रक वितरण के दौरान विधायक फतेह बहादुर सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख अश्वनी जायसवाल, पीआरओ राजेश सिंह,जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी, केवी सिंह, गणेश सहानी, बच्चूलाल, अखिलेश जायसवाल, दिलीप यादव आदि मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *