Breaking
Thu. May 15th, 2025

Crime

‘मुझे मेरी पत्‍नी से बचा लो’, पति ने पुलिस से लगाई जान बचाने की गुहार, बीवी को लेकर जो बताई जानकर रह जाएंगे दंग

सौरभ हत्याकांड के बाद से पत्नियों के प्रताड़ना के मामलों की मानों बाढ़ सी आ गई है. आए दिन पति थाने पहुंचकर अपनी पत्नी और उसके आशिक से जान का खतरा होने का आरोप लगाते हुए बचाने की गुहार लगाते दिखे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है।जहां एक युवक थाने पहुंचा और पत्नी पर आरोप लगाया कि वह अपने बॉयफ्रेंडों से हत्या करवा सकती है।

बता दें कि एक प्रकाशन कंपनी में गौरव शर्मा मैनेजर हैं. गौरव शर्मा ने SSP ऑफिस पहुंचकर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जान बचाने की गुहार लगाई है। गौरव शर्मा का आरोप है कि उसकी पत्नी के कई बॉयफ्रेंड हैं। वह अक्सर कई-कई दिन घर से गायब रहती है. जब गौरव जब घर पर नहीं होता तो वह अपने पुरुष मित्रों के साथ नशे का सेवन करती थी।

पीड़ित ने ये भी बताया है कि पत्नी के व्यवहार से आसपास के लोगों को भी अच्छा नहीं लगता था। लोगों ने पति से उसकी शिकायत की थी. अब गौरव ने शिकायत पत्र देकर कहा है कि मुझे मेरी पत्‍नी से बचाओ अपने बॉयफ्रेंडों से मेरी हत्या करवाना चाहती है।

फंदे से लटकता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

महराजगंज। घूघली थाना क्षेत्र के पड़री खुर्द के सिवान में शनिवार की सुबह एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव फंदे से लटकता मिला। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

घूघली थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस शव की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या है या कुछ और। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

मुझे ड्रम में भरती इससे पहले मैंने ही मार दिया! पत्नी का चल रहा था अफेयर

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में स्थित मौहल्ला रफीक नगर में 40 साल के रशीद ने अपनी पत्नी नाजरीन की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर खुद ही पुलिस को कॉल करके अपनी बीवी का कत्ल करने की जानकारी दी. इनके 3 बच्चे हैं. सबसे छोटा बेटा 8 महीने का है. जब बाद में जांच करने पर सच्चाई सामने आई तो हत्या की वजह जानकार पुलिस भी चौंक गई.

पूछताछ में रशीद ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी किसी और के साथ जुड़ी हुई थी. उसे आशंका थी कि उसकी बीवी उसकी हत्या करके लाश को ड्रम में भरने की तैयारी कर रही है. इससे पहले वह मारा जाता उसने एडवांस में ही कत्ल की वारदात को अंजाम दें दिया.

लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले

बता दें कि मेरठ में हुए हत्याकांड के बाद से ना केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से भी ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. यूपी की ही बात करें तो बीते दिनों में यहां पर कई ऐसे केस सामने आ चुके हैं जहां पर पत्नियां कहीं पतियों को धमकाती दिख रही हैं. किसी-किसी मामले में तो सीधे ड्रम में भरने की भी धमकी दे रही है. तो कहीं पर बोटी-बोटी काटने की बात कह रही हैं. ऐसे में इस शख्स ने अपनी मौत का अंदेशा भांपकर अपनी पत्नी को ही मार दिया.

गोरखपुर में प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर वार, प्रेमिका ने भाइयों संग मिलकर…

गोरखपुर, राजन पटेल। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र से एक खौफनाक मामला सामने आया है। जहां, प्रेमी को प्रेमिका के घर जाना महंगा पड़ गया। युवती ने भाईयों के साथ मिलकर सरैया बाजार गांव में 22 वर्षीय मिथुन कुमार अपनी प्रेमिका रूबी(परिवर्तित नाम) से मिलने रात करीब 1 बजे उसके घर गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, युवती रूबी और मिथुन के बीच करीब दो वर्षों से फोन पर बातचीत हो रही थी। लेकिन जब वह मिलने पहुंचा तो युवती के चार भाई पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। उन्होंने मिथुन को पकड़कर बुरी तरह पीटा और हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद युवती को एक धारदार हथियार थमाया और भाइयों ने कहा कि वो मिथुन के प्राइवेट पार्ट को काट दे।

आरोप है कि युवती ने मिथुन के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया। मिथुन गंभीर रूप से घायल हो गया और अधिक खून बहने से बार-बार बेहोश हो रहा है। परिजनों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महुअवा महुई में दोस्ती में पड़ी फूट, एक युवक को लगी गोली

परतावल। श्यामदेरवा थाना क्षेत्र के महुअवा महुई में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। दो दोस्तों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक युवक को गोली मार दी गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज किया है।मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे, परसिया इंदरपुर निवासी अजीत सिंह अपनी स्कूटी से महेंद्र गौड़ के घर महुअवा महुई गए।

वहां उन्होंने शराब पीने के लिए गिलास और पानी मांगा, जिस पर दोनों में विवाद हो गया।विवाद में अजीत सिंह और महेंद्र गौड़ में हाथापाई हो गई, जिसमें अजीत सिंह का सिर फट गया। गुस्से में आकर अजीत सिंह ने अपनी स्कूटी में रखा अवैध तमंचा निकालकर महेंद्र गौड़ को गोली मार दी।

गोली लगने से महेंद्र गौड़ घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पुलिस ने अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।अजीत सिंह पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें गोरखपुर के गुलहरिया और पिपराइच थाना में दो मुकदमे शामिल हैं। इसके अलावा, श्यामदेरवा थाना में भी उनके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। 2020 में उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई थी।