ग्राम प्रधान पर दलितों को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुआ मुकदमा
महराजगंज। महराजगंज के पनियरा थाने के जंगल जरलहा उर्फ अनंतपुर मोथई गांव में सड़क निर्माण के विवाद को लेकर एक विवादित घटना सामने आई है। ग्राम प्रधान और उनके परिजनों पर दलित महिलाओं और पुरुषों को दौड़ा कर पीटने का आरोप लगा है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्राम प्रधान और उनके परिजन दलितों को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दलितों को जान से मारने की धमकी दी है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।