महराजगंज: खाद गड्ढे की जमीन पर मंदिर निर्माण को प्रशासन ने रोका, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम, 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज
राजन पटेल
महराजगंज/परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा के बगहिया टोले में एक बड़ा विवाद देखने को मिला है. ग्रामीण गाँव मे स्थित खाद गड्ढे की जमीन पर मंदिर निर्माण कर रहें थे. जमीन विवादित और खाद गड्ढे की जमीन होने के कारण मंदिर निर्माण परियोजना को प्रशासन ने रोक दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने परतावल पिपराइच मार्ग जाम कर दिया और पुलिस घण्टो मशक्कत करने के बाद किसी तरह जाम से मुक्ति दिलाई।
पुलिस ने हंगामा शांत कराया और तीन नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि शासन के निर्देश के बिना खाद गड्ढे की जमीन पर निर्माण नहीं हो सकता।
बतातें चलें कि ग्राम सभा लखिमा के बगहिया टोले पर स्थित जमीन राजस्व विभाग में खाद गड्ढे के नाम से दर्ज है। कुछ वर्ष पूर्व गांव में हुए एक बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसका अंतिम संस्कार इसी जमीन पर किया था। ग्रामीणों की मंशा थी कि उसी जमीन पर मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।
बुधवार को सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठे होकर मंदिर का निर्माण कराना शुरू कर दिए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा। इस पर ग्रामीण उग्र हो गए और हंगामा करते हुए परतावल पिपराइच मार्ग जाम कर दिया।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने अवैध रूप से खाद गड्ढे की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम की और अतिक्रमण हटवा दिया गया है।