Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

#Partawal

त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने हेतु पीस कमेटी की बैठक संपन्न

श्यामदेउरवा/महराजगंज। जिले के श्यामदेउरवा थाना परिसर में जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान की संयुक्त अध्यक्षता में पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परतावल, भिटौली और घुघली क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, हिंदू-मुस्लिम धर्मगुरु, क्षेत्रीय प्रधान और प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में आगामी त्योहारों जैसे शिवरात्रि, ईद, और बकरीद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।

जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने इन त्योहारों के दौरान समाज में भाईचारे और सद्भावना का माहौल बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सभी से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने और एक दूसरे के धर्म और परंपराओं का सम्मान करने की अपील की।

इसके अलावा, बैठक में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने पर भी चर्चा की गई और सभी संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने भी उपस्थित सभी लोगों से त्योहारों के दौरान आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की अपील की और कहा कि हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह दूसरों की भावनाओं का सम्मान करे और किसी भी प्रकार की अराजकता से बचने का प्रयास करे।बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर सहित बड़ी संख्या में प्रधान, बीडीसी सदस्य और धर्मगुरु भी उपस्थित रहे। सभी ने शांति और सद्भावना के साथ त्योहार मनाने का संकल्प लिया। इस बैठक से यह संदेश गया कि प्रशासन और समाज मिलकर शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर संभव प्रयास करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अशांति का सामना न करना पड़े।

90 मुकदमो में जब्त अबैद्य शराब को किया गया नष्ट

महराजगंज। जनपद के पुलिश अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा नशीले पदार्थ के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अनुपालन एवम अपर पुलिश अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी आभा सिंह के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में आबकारी अधिनियम के तहत वर्ष 2023 – 24 में जब्त अबैद्य कच्ची शराब व देशी शराब के विनिष्टिकरण हेतु प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर माननिय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज द्वारा दिनांक 18 / 02/ 2024 के द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 20- 02 – 2024को तहसीलदार सदर पंकज शाही व नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव के मौजूदगी में थाना श्यामदेउरवा पर वर्ष 2023 – 24 में आबकारी अधिनियम के दाखिला कुल 90 मालो में बरामद 1250 लीटर अबैद्य कच्ची शराब व 271 पीस बंटी बबली को थाना परिषर में जे सी बी मशीन से गड्ढा खोदकर नियमानुसार माननिय न्यायालय के आदेस के अनुपालन में समस्त माल के विनिष्टिकरण की कार्यवाही की गयी विनिष्टिकरण माल का विवरण आबकारी अधिनियम के तहत जब्त माल कुल 1250 लीटर अबैद्य कच्ची शराब व 271 पीस देशी बंटी बबली शराब कीमत लगभग 2 .50 लाख रुपयेविनिष्टिकरण वाली टीम का विवरण —1 :– पंकज शाही तहसीलदार सदर – महराजगंज2:- विवेक श्रीवास्तव नायब तहसीलदार महराजगंजअभिषेक सिंह थाना अध्यक्ष श्यामदेउरवा महराजगंजशम्भू सिंह व उप निरीक्षक थाना श्यामदेउरवा महराजगंजहेड कॉन्स्टेबल अभय कुमार मिश्र थाना श्यामदेउरवा महराजगंज।

कलयुग में मोक्ष का एक मात्र साधन श्रीराम कथा : प्रियंका द्विवेदी

राम विवाह प्रसंग सुन श्रोता रूपी भक्त हुए भाव विभोर

नगर पंचायत परतावल में स्थित “कोट धाम” वार्ड नम्बर 02 बल्लभ नगर (तिवारी टोला) में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी के अध्यक्षता में चल रहे श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ एक अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली वैदिक अनुष्ठान है, जिसमें देवी दुर्गा के सौ (100) बार चंडी पाठ के साथ हवन किया जाता है। यह महायज्ञ विशेष रूप से शक्ति उपासना, नकारात्मक ऊर्जाओं के नाश, सुख-समृद्धि, शांति, और नगर लोक कल्याण के लिए किया जाता है।

श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ का महत्व जिसमें चंडी पाठ देवी दुर्गा सप्तशती (मार्कंडेय पुराण का अंश) का 100 बार पाठ किया जाता है और प्रत्येक पाठ के साथ वैदिक मंत्रों से हवन किया जाता है। इस महायज्ञ के माध्यम से माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है, जिससे व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। यज्ञ व्यक्तिगत लाभ के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए भी किया जाता है। इसे विशेष अवसरों आदि पर जैसे नवरात्रि, ग्रहदोष निवारण, संकटनाश, राज्य एवं विश्व शांति के लिए यह यज्ञ किया जाता है, शतचंडी महायज्ञ के से होने वाले लाभ नकारात्मक ऊर्जा और बाधाओं का नाश, रोग, संकट, और शत्रु नाश के लिए प्रभावी, सुख, समृद्धि, और शांति में वृद्धि, मानसिक एवं आध्यात्मिक शक्ति की प्राप्ति होती है। यह महायज्ञ अत्यंत शक्तिशाली माना जाता है और इसे विधिपूर्वक करने से माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है।

इस आयोजन के मुख्य आयोजक प्रज्ञेश कृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त से ग्यारह बजे तक वैदिक मंत्रोच्चार, विधि विधान से यज्ञाचार्य पण्डित श्यामसुंदर पाठक और सह आचार्यों के द्वारा मंत्रोच्चार से शतचंडी पाठ एवं हवन किया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर में एक बजे से 4 बजे तक प्रवचनकर्ता मानस कोकिला प्रियंका द्विवेदी के द्वारा अमृतमई कथा से श्रोताओं का रसपान हो रहा है, साथ ही सायं सात बजे से रात्रि बारह बजे तक मिथिला से आई लक्ष्मी नारायण आदर्श रामलीला मंडल द्वारा मर्यादा पुरूषोतम श्री रामचंद्र की लीला कार्यक्रम चल रहा है।

भारी तादाद में महिला पुरुष निरन्तर अयोध्या के भांति चौरासी कोसी परिक्रमा चल रहा हैं। कोट धाम महायज्ञ में भक्त तुलादन में भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी कर रहे हैं। महायज्ञ कोट धाम में मुख्य रूप से यजमान के रूप मे प्रमोद कृष्ण त्रिपाठी पत्नी उषा त्रिपाठी, शशिविंद मिश्रा पत्नी शोभा मिश्रा, रतन पाण्डेय पत्नी पूनम पाण्डेय, मुंजेश शुक्ला पत्नी संगीता शुक्ला, महेन्द्र सैनी पत्नी रजनी सैनी एवं सुभद्रा त्रिपाठी पत्नी स्व० विनोद कृष्ण त्रिपाठी हैं।

आयोजन समिति में सहयोगी के रूप में अंशुमान शुक्ला, रामदवन सिंह, मुन्ना पाण्डेय, अशोक रावत, नित्या कुशवाहा, शाहरुख खान, जगरनाथ यादव, मैनेजर गौड़, बच्चू रावत, चोकट राजभर, सूरजमणि प्रजापति, साहिल राजभर, प्रिंस पाण्डेय, आदि नगरवासी।

परतावल के बलुआ भार प्राथमिक विद्यालय में चोरी, पुलिस जांच में जुटी

महराजगंज। जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत बलुआ भार प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा 18 फरवरी 2025 की रात्रि में विद्यालय के किचन का ताला तोड़कर चोरी की गई। चोरों ने एक गैस सिलेंडर, एक बड़ा कूकर, दो स्टील के ड्रम और बच्चों के खाने के लिए रखा हुआ राशन चोरी कर लिया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयंती प्रसाद ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने का मांग किया है। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के बारे में उन्हें सुबह में पता चला, जब विद्यालय के कर्मचारियों ने उन्हें सूचित किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है।

परतावल में मारपीट के मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सतीश मद्धेशिया समेत 10 लोग पाबंद

महराजगंज/परतावल। पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। नगर पंचायत परतावल में रविवार की शाम हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर पंचायत परतावल अध्यक्ष के पति सतीश मद्धेशिया समेत दस लोगों के खिलाफ धारा 107/116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पाबंद कर दिया गया है।

मारपीट का वायरल सीसी टीवी फुटेज

इसके अलावा, राजन मद्धेशिया और सभासद पुत्र मंटू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। राजन मद्धेशिया की जमानत अर्जी एसडीएम ने खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। उसके बाद किसी ने सोशल मिडिया पर मारपीट के घटना का सीसी टीवी फुटेज वायरल कर दिया था। पुलिस ने जिन दस लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें सतीश पुत्र तिलकधारी, राजकुमार पाल पुत्र रामनाथ, नागेश कशौधन पुत्र दीनानाथ, देवराज सिंह पुत्र दुलारे, शैली ईदृशी पुत्र सब्बीर, रोशन राजभर पुत्र पलकधारी, मिंटू सिंह पुत्र सीताराम, कमालुद्दीन पुत्र अजाबुदीन, कन्हैया लाल शाहनी पुत्र शिवनाथ और जय सोनी उर्फ जगदंबा पुत्र केदार शामिल हैं। यह खबर RPP NEWS ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी और इसका असर भी देखने को मिला है।

परतावल में दो बुलेरो की भिड़ंत, बिजली का खंभा तोड़कर दुकान में घुसी बुलेरो

महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 15 महंत अवैद्यनाथ नगर के मुख्य चौराहे पर दो बुलेरो गाड़ियों की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।

कप्तानगंज की ओर से आ रही एक अनियंत्रित बुलेरो गाड़ी नाली को पार करते हुए बिजली का खंभा तोड़कर श्याम वस्त्रालय में घुस गई। दूसरी बुलेरो गाड़ी निचलौल थाना क्षेत्र के सेखुई से परतावल क्षेत्र में बारात के लिए आई थी और बारात से घर निकले ही थे कि सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए।दोनों गाड़ियों में सवार लोग सुरक्षित हैं। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव और अंकित चौरसिया ने जेसीबी की मदद से पलटे हुए बुलेरो को रास्ते से हटाकर बाधित यातायात को सुगम बनाया।

परतावल में मारपीट का मामला गरमाया, राजन मद्धेशिया को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, समर्थन में आईं सैकड़ो महिलाएं

महराजगंज। परतावल में चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया और पूर्व समर्थक राजन मद्धेशिया के बीच हुई मारपीट का मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले में राजन मद्धेशिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मंगलवार को करीब शाम 5:30 बजे सैकड़ों महिलाओं ने राजन मद्धेशिया के परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित उनके घर पर इकट्ठा होकर उनका समर्थन किया।

महिलाओं ने राजन मद्धेशिया की रिहाई की मांग की और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए मारपीट के वीडियो के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। कुछ लोग राजन मद्धेशिया के समर्थन में हैं, जबकि कुछ लोग सतीश मद्धेशिया के समर्थन में हैं। पुलिस नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस मामले पर पल-पल नजर बनाई हुई है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गुरुकुल हाई स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

भिटौली,महराजगंज। मेधावियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी केंद्र गोरखपुर की ओर से भैंसी स्थित गुरुकुल हाई स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई ,जिसके मुख्य अतिथि इंस्पायर अवार्ड के नोडल अधिकारी श्री सुरेंद्र प्रसाद रहे।
मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को अवगत कराया की विज्ञान प्रौद्योगिकी के डिजिटल क्रांति से पर्यटन उद्योग को काफी बढ़ावा मिला है ।आज पर्यटक कहीं भी मोबाइल से चाय का भुगतान डिजिटल कर रहे हैं।


भारत के इस अद्वितीय डिजिटल क्रांति को विश्व के कई देशों जैसे यू ए इ ने अपनाया है और डिजिटल क्रांति की ओर अग्रसर हो रहे हैं ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य श्री अनमोल यादव ने विद्यार्थियों को अवगत कराया कि परिश्रम के बल पर सफलता मिलती है और बोर्ड परीक्षा नजदीक है ।धैर्य लगन से बोर्ड परीक्षा की तैयारी करें और परीक्षा दिन किसी प्रकार के तनाव में ना रहे ।
विज्ञान संचारक रोहित गुप्ता ने अवगत कराया की गुरुकुल हाई स्कूल में भाषण प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई है ।


भाषण प्रतियोगिता में कुमारी आस्था सिंह प्रथम सूफी परवीन द्वितीय सुधीर पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
पोस्टर प्रतियोगिता में अंशिका पटेल खुशी मौर्य पायल यादव को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में संतोषी, तनु, जूली ,को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान तथा संजीव ,अदिति ,जीनत वंशिका, सुमित, आस्था ,विशाल ,प्रतिभा , शौर्य ,सुधीर ,प्रिया ,गरिमा, रितिका ,रितेश, अनिकेत को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया।


विद्यालय की प्रधानाचार्य श्री श्रीमती माधुरी चौरसिया ने अवगत कराया की आज की प्रतियोगिता विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन एवं प्रेरणा के लिए काफी महत्वपूर्ण है भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन विद्यालयों में होते रहने चाहिए।
इस अवसर पर शिक्षक निलेश वर्मा,राजेश्वर वर्मा, मनीष श्रीवास्तव सलीम सिद्दीकी नारद वर्मा शंभुशरण आर्य उपस्थित रहे।

परतावल में चेयरमैन प्रतिनिधि और पूर्व समर्थक के बीच मारपीट, पुलिस ने दर्ज की तहरीर

महराजगंज/परतावल। महराजगंज के नगर पंचायत परतावल में एक बड़ा विवाद सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया और उनके पूर्व समर्थक राजन मद्धेशिया के बीच रविवार की शाम को कहासुनी के बाद मारपीट हुई, जिसने पूरे इलाके में तनाव फैला दिया।यह घटना परतावल बाजार के सिनेमाहॉल के पास हुई, जहां दोनों पक्षों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और दोनों पक्षों से तहरीर ली। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।सूत्रों के अनुसार, यह विवाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर शुरू हुआ था, जिसने दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा दिया। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव फैला दिया है और लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं क्षेत्र के विकास को प्रभावित करती हैं और प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

परम्परागत ढंग से निकला शतचंडी महायज्ञ का शोभा यात्रा

महराजगंज/परतावल। परतावल के कोट धाम में श्री श्री शतचंडी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ। आज नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर दो बल्लभ नगर तिवारी टोला “कोट धाम” दुर्गा मन्दिर पर विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी के अगुवाई में श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ का वैदिक विधि विधान से हुआ शुभारंभ। यज्ञाचार्य पण्डित श्यामसुंदर पाठक जी के वैदिक विधि विधान एवं मंत्रोच्चार से महायज्ञ आयोजन का शुभारंभ हुआ जिसमें यजमान के रूप में सप्तनीकोहम प्रमोद कृष्ण त्रिपाठी, डाक्टर शशिविंद मिश्रा, रतन कुमार पाण्डेय, महेन्द्र सैनी, मुंजेश शुक्ला एवं सुभद्रा त्रिपाठी हैं। इक्कीस सौ कन्याओं के नगर क्षेत्र की भारी समूह में महिलाओं का कलश यात्रा के दौरान हुजूम दिखा, कन्याएं कलश में जल रखकर पूरे नगर में शोभा यात्रा के दौरान भ्रमण की, जिसमे श्रीराम दरवार की मनोरम झांकी सजी हुई देखने को मिली पूरे नगर के लोगों में सनातनी जज्बा दिखा साथ ही जय श्रीराम के जयघोषों से पूरा नगर गूंज उठा।मान्यता के अनुसार नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर 02 बल्लभ नगर तिवारी टोला में स्थापित कोटकी भगवती का स्थान संवत् 1984 से प्रारम्भ होकर संवत् 1988 में पूर्ण हुआ इस कोट धाम दुर्गा मन्दिर को गूंजेश्वर कृष्ण त्रिपाठी व महादेव कृष्ण त्रिपाठी के द्वारा धर्म उत्थान के लिए निर्माण कराया गया जिसमें आज नगर कल्याण हेतु श्री श्री शतचंडी महायज्ञ का वृहद आयोजन किया गया इस चलते फिरते प्रयाग में गोता लगाकर अपने को कृतार्थ करें।इस पुण्य अवसर मौजूद रहे बृजेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, पूर्व प्रधान देवेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी, सन्तोष कृष्ण त्रिपाठी, प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी, महेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, प्रज्ञेश कृष्ण त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधी सतीश मद्धेशिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिशंकर वर्मा, हिन्दू नेता काशीनाथ सिंह, कृष्णा जसरापुरिया, सुनिल पाण्डेय उर्फ “सिंटू बाबा” सचिन रावत, विनय मिश्रा, अंशुमानाचार्य शुक्ल, नित्यानंद कुशवाहा, गोरख यादव, मोहम्मद फैज़, प्रिंस पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, अशोक रावत आदि उपस्थित रहे।