Breaking
Sat. Dec 21st, 2024

Rpp

महराजगंज: खाद गड्ढे की जमीन पर मंदिर निर्माण को प्रशासन ने रोका, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम, 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज

राजन पटेल

महराजगंज/परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा के बगहिया टोले में एक बड़ा विवाद देखने को मिला है. ग्रामीण गाँव मे स्थित खाद गड्ढे की जमीन पर मंदिर निर्माण कर रहें थे. जमीन विवादित और खाद गड्ढे की जमीन होने के कारण मंदिर निर्माण परियोजना को प्रशासन ने रोक दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने परतावल पिपराइच मार्ग जाम कर दिया और पुलिस घण्टो मशक्कत करने के बाद किसी तरह जाम से मुक्ति दिलाई।

पुलिस ने हंगामा शांत कराया और तीन नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि शासन के निर्देश के बिना खाद गड्ढे की जमीन पर निर्माण नहीं हो सकता।

बतातें चलें कि ग्राम सभा लखिमा के बगहिया टोले पर स्थित जमीन राजस्व विभाग में खाद गड्ढे के नाम से दर्ज है। कुछ वर्ष पूर्व गांव में हुए एक बंदर की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसका अंतिम संस्कार इसी जमीन पर किया था। ग्रामीणों की मंशा थी कि उसी जमीन पर मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

बुधवार को सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठे होकर मंदिर का निर्माण कराना शुरू कर दिए। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा। इस पर ग्रामीण उग्र हो गए और हंगामा करते हुए परतावल पिपराइच मार्ग जाम कर दिया।

इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने अवैध रूप से खाद गड्ढे की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम की और अतिक्रमण हटवा दिया गया है।

परतावल मे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली गई रैली

परतावल/महराजगंज। बुधवार को सुबह हाथों में तिरंगा लिए हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत परतावल में पैदल मार्च किया। इस मार्च के दौरान नगर के लोगों में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने और अपने तिरंगे को लेकर भावना जगाने के लिए युवाओं ने भारत माता की जय और देशभक्ति के नारे लगाए। ब्लॉक परिसर से परतावल बाजार, कस्बा व मुख्य मार्गों से तिरंगा पैदल यात्रा सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही। इस अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान बीडीओ श्वेता मिश्रा, एपीओ दीलिप कुमार गौतम, एडीओ समाज कल्याण श्याम सुंदर तिवारी, संजय जायसवाल, ग्राम प्रधान विवेक पटेल, लालजी चौधरी, पंकजेश, हकीम खान, आदि लोग मौजूद रहे।