Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

#SocialJustice

‘ड्यूटी गई तेल लेने, अभी तो आर्केस्ट्रा देखना है…’, बार बालाओं का डांस देखते नजर आए पुलिसकर्मी

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक और पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। ताजा जानकारी के अनुसार, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाराबंकी के थाना सफदरगंज स्थित रसौली चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी नसीरपुर गांव में आयोजित एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में ड्यूटी छोड़कर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वायरल वीडियो में देखा गया कि पुलिसकर्मी नसीरपुर गांव के आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में इतने व्यस्त थे कि अपनी ड्यूटी की कोई परवाह नहीं की। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई, और स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कुछ समय पहले लखनऊ में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जहां पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी छोड़कर नाच देखने गए थे। अब बाराबंकी में इसी तरह की घटना ने पुलिस की छवि को और नुकसान पहुंचाया है।

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी रात 11 बजे आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में पहुंचे और 1:30 बजे तक नाच देखते रहे। इस दौरान, जब कुछ ग्रामीणों ने इनसे बैठने के लिए जगह मांगी, तो पुलिसकर्मियों ने आपा खो दिया। गुस्से में आकर पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों से गाली-गलौज की और लाठी से उनकी पिटाई कर दी, साथ ही तीन कुर्सियां भी तोड़ दीं।

अब सवाल उठता है कि क्या पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई करेगा? बाराबंकी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अभी तक इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, इस तरह की घटनाओं से पुलिस की छवि और भी धूमिल होती है और जनता में आक्रोश बढ़ रहा है।