Breaking
Sun. Jan 12th, 2025

Thuthibari

विनय नदी पर बना पुल टूटा, पूर्व-पश्चिम राजमार्ग बंद

ठूठीबारी /लक्ष्मीपुर खुर्द। पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर पूर्वी नवलपरासी के दुमकीबास समीप विनई नदी पर पुल के टूट जाने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया है। यह पूर्वी नवल परासी का विनई नदी पर बना सबसे बड़ा पुल है। आवागमन बंद होने से नदी के दोनो तरफ वाहनों की कतार लग गई है।
दिन शुक्रवार को करीब साढ़े पांच बजे ओवरलोड भारतीय माल वाहक लॉरी विनई नदी से गुजरते के तुरंत बाद दुमकीबास समीप का जर्जर पुल टूट गया। जिससे पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर यातायात बंद हो गया। पुलिस ने कहा कि जब तक डायवर्सन का निर्माण नहीं हो जाता आवागमन अवरुद्ध रहेगा। पूर्वी नवलपरासी के प्रमुख जिलाधिकारी अरुण पोखरेल ने बताया कि पुलिस और चाइना स्टेट कंपनी को डायवर्जन हटाने के लिए कहा गया है।

तीन वैकल्पिक मार्गों से हो रहा आवागमन: डीएम पूर्वी नवलपरासी

दिन शुक्रवार को पूर्व पश्चिम राजमार्ग पर बने विनई नदी के जर्जर पुल के टूट जाने के बाद शनिवार को पूर्वी नवल परासी के प्रमुख जिलाधिकारी अरुण पोखरेल ने बताया कि 24 घंटे बाद अवरुद्ध मार्ग को दिन शनिवार से तीन वैकल्पिक मार्गों से यातायात संचालन शुरू किया गया है।
पूरब पश्चिम मार्ग अंतर्गत पूर्वी नवलपरासी के बिनयी खोला के दुमकीबांस टूटे पुल के तीन वैकल्पिक मार्गों में प्रथम मार्ग विजिया त्रिवेणी ग्रामीण नगर पालिका दो जामीरे से त्रिवेणी चौक होते हुए गुम्बाचौक से राजमार्ग तक। यह मार्ग मौजूदा हाईवे से पांच किमी लंबा है। इसी तरह दूसरा बड़े वाहनों के लिए जामीरे पेट्रोल पंप होते हुए सीजी चौक, डंडाचौर, होंगसी गेट तक जाने के लिए बनाया गया है। टूटे पुल के पास से भी दूसरे डायवर्सन से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. इस मार्ग पर केवल छ पहिया वाहन ही चल रहे हैं। जिला पुलिस कार्यालय, पूर्वी नवलपरासी के डीएसपी जेशी शाह ने बताया कि सड़क अभी आंशिक रूप से चालू है। चीनी इंजीनियरों की एक टीम पुल पर पहुंच कर अध्ययन कर रही है। दिन शुक्रवार को करीब पांच बजे एक भारतीय भारी ट्रक संख्या एनएल 01 एएच 5179 पुल से गुजर रहा था तभी अचानक पुल टूट गया था।