यूपी में जारी रहेगा ठंड का सितम, मौसम विभाग ने ‘कोल्ड डे’ और ‘ऑरेंज अलर्ट’ की चेतावनी जारी की
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड का कहर जारी है, और तेज रफ्तार पछुआ हवाओं के कारण सर्दी और भी तीव्र हो गई है। प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को 20 किमी प्रति घंटे की गति से सर्द पछुआ हवाएं चलने के साथ ही ठंड का प्रभाव बढ़ गया। साथ ही कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहा, जिससे सर्दी का एहसास और भी ज्यादा हो गया।
मौसम विभाग ने बुधवार से लेकर बृहस्पतिवार तक प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि इन जिलों में दिन के तापमान में भी अत्यधिक गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा। इसके अलावा, 30 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम हो सकती है, जिससे यात्रा करने में भी कठिनाई हो सकती है।