बांसगांव गोरखपुर। समाजवादी के नेता सद्दाम हुसैन अन्सारी को प्रदेश सचिव नामित किये जाने पर बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के महुअरकोल गांव के लोगों ने जोरदार स्वागत किया । स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबलू अंसारी विधानसभा महासचिव, एडवोकेट मुन्नीलाल यादव जिला उपाध्यक्ष, माजिद अली विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, दयानंद विद्रोही विधानसभा अध्यक्ष चौरी चौरा, कामरान खान, तसउअर खान, वजीर खान, मजहारूल, एकलाख, ग्यासुद्दीन, मुस्तकीम, बन्दे हसन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
समाजवादी के दिग्गज नेता सद्दाम हुसैन अन्सारी को प्रदेश सचिव नामित किया गया
