पहली पत्नी भी घर परिवार से तंग आ कर खुद को आग लगा ली थी
पनियरा, महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा अडबडहा टोला करियारी निवासीनी एक महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर शनिवार सुबह करीब सात बजे अपने ऊपर डिजल छिड़क कर आग लगा ली जिससे गम्भीर रूप से जल गयी। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम सभा अड़बड़हवा के टोला करियारी की रहने वाली अनिता देवी पत्नी रामभवन उम्र लगभग 29 वर्ष शनिवार सुबह घरेलू बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया और ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि अनिता देवी अपने घर के बाहर आकर खुद पर डीजल डालकर आग लगा दीं। जिससे बुरी तरह झुलस गई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने पहुंच कर बड़ी
मुश्किल से आग से जल रही महिला के शरीर से आग बुझाया और आनद-फानन में एम्बुलेंस से उस महिला को पनियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां डॉक्टर ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां इलाज चल रहा है। अनिता रामभवन निषाद की दुसरी पत्नी है जिससे एक बेटा व एक बेटी है रामभवन की पहली पत्नी घर परिवार से तंग आ कर खुद को आग लगा ली थी जिससे उसकी मौत हो गई थी उससे भी दो बच्चे हैं। एक बेटी व एक बेटा अनिता फिर हाल मौत और जिन्दगी से लड़ रही है इस सम्बन्ध में मुजुरी पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार यादव ने बताया कि अनिता ने अपने जेठ व जेठानी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। इस मामले में जांच पड़ताल कराया जा रहा है।