Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

March 16, 2024

आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन कराने उतरे चौरीचौरा एसडीएम प्रशांत वर्मा व पुलिस अधिकारी

चौरीचौरा गोरखपुर। आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन कराने उतरे चौरीचौरा एसडीएम प्रशांत वर्मा, सीओ नितिन तनेजा, नायब तहसीलदार संजय सिंह, थानेदार आशीष कुमार सिंह व पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे और जनता को सुरक्षा की दृष्टि से अवगत कराया और कहा कि चौरीचौरा क्षेत्र में कहीं भी कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करने का कार्य किया तो बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा और सभी लोग आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन करने का कार्य करेंगे साथ पुलिस उपाधीक्षक नितिन तनेजा ने सभी पुलिस बलों को आचार संहिता अधिसूचना जारी होते ही यह निर्देश दिया कि किसी भी दशा में आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों को तत्काल प्रभाव से दण्डनीय कार्रवाही हो और थानाध्यक्ष चौरीचौरा आशीष कुमार सिंह ने कहा कि आचार संहिता का चौरीचौरा के लोगों को बेहतर से पालन करते रहना है एवं आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे।

♦️♦️गोरखपुर न्यूज ब्रेकिंग— आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन की धमक दिखी, प्रचार सामग्री व बैनर पोस्टर उतारे गये।

आकाश मध्देशिया ब्यूरो चीफ/संवाददाता गोरखपुर ।

एसडीएम रोहित मौर्य तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी मय फोर्स भ्रमण कर उतरवाए अनाधिकृत पोस्टर व बैनर।

कैम्पियरगंज गोरखपुर। शनिवार को आचार संहिता अधिसूचना जारी होते ही कैम्पियरगंज तहसील एवं पुलिस प्रशासन की धमक नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज सहित तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दिखाई दी। चुनाव आचार संहिता सूचना जारी होते ही एसडीएम रोहित मौर्य, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सहानी मयफोर्स.क्षेत्र में सक्रिय हो गये और नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज सहित ग्रामीण इलाकों में दौरा कर चुनाव निषेध सामग्री व बैनर पोस्टर को अपनी मौजूदगी में उतरवाए।
उधर नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज के ईओ आशीष कुमार, नायब तहसीलदार शिवकुमार श्रीवास्तव ,राजस्व निरीक्षक रमाशंकर ,भगवंत प्रसाद,जद्दू सिंह, अनिल कुमार त्रिपाठी राजस्व लेखपाल गिरजादत्त पाण्डेय, रत्नेश कुमार मिश्र, अमन भूषण, हेमंत शुक्ल, सहित दर्जनों राजस्व कर्मी एवं पुलिस कर्मियों ने खम्भे एवं दीवारों पर लगे पोस्टर बैनर को उतरवाए। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक हनक दिखाई पड़ने लगी है।

नगर पंचायत पीपीगंज में रोड पर अतिक्रमण जब रहेगा तो पूजा — अर्चना भजन कहाँ होगा?

पीपीगंज गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज में करोड़ों की लागत से बना रोड पर अतिक्रमण कारी अतिक्रमण कर के बैठें हुए हैं आज नगर पंचायत पीपीगंज द्वारा मिट्टी गिराने का कार्य चल रहा हैं जिसमें अतिक्रमण कारी अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार ही नहीं है। यहां आपको बता दें कि नगर पंचायत पीपीगंज में मुख्य बाजार में दिनांक 18 व 19 मार्च को होने वाली विशाल भव्य समारोह मेंहदीपुर वाले श्री बाला जी सरकार का आयोजन का कार्य मनमोहन अग्रहरि व समस्त बाला जी सरकार के लोगों ने बताया कि विशाल शोभायात्रा और सुन्दर काण्ड, भजन, कीर्तन, भंडारा का आयोजन किया गया है जिसमें यह रोड पर का अवैध अतिक्रमण अवरुद्ध पैदा कर रहा है जिससे अन्य कार्यक्रम में जगह का कमी हो रहा है। इसको नगर पंचायत पीपीगंज तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने का कार्य होना चाहिए जिससे बाला जी सरकार का आयोजन अच्छे से हो सके।

छात्र छात्राओं को बुक पर डिस्काउंट ऑफर देते हुए पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया।

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

गोरखपुर। महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय रसुलपुर पीपीगंज में शुक्रवार को छात्र छात्राओं को बुक पर डिस्काउंट ऑफर देते हुए पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया गया है।इस महाविद्यालय पर गोरखपुर मंडल के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर डॉ अश्विनी कुमार मिश्रा के छात्र छात्राओं को पुस्तकों के उपयोगिता को बताते हुए कहा जीवन में अगर सफल होना है तो छात्र छात्राओं को पुस्तकों के माध्यम से आगे बढ़ने की सफलता मिलेगी इसी के क्रम में आज महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय पर पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया गया है।इस मौके पुस्तक महोत्सव पर पुस्तक के प्रोपराइटर सौरभ सिंह ने कहा कि हाई स्कूल व इंटर तथा उच्च शिक्षा और विभिन्न तरह के तैयारी के लिए छात्र छात्राओं को पुस्तकें आन लाइन तथा आफ लाइन कम मूल्य में भी दी जा रही है।इस पुस्तक महोत्सव में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश सिंह ने पुस्तक महोत्सव में स्टाल पर लगाई गई पुस्तकों का अवलोकन किया हैं। तथा छात्र छात्राओं को पुस्तक के लिए प्रेरित किया हैं।इस मौके पर प्रमुख रूप से डा आर के श्रीवास्तव, प्रोफेसर जेपी सिंह, डॉ प्रवीण कुमार सिंह, डॉ मनमोहन कृष्ण उपाध्याय, डॉ पूजा पल्वी,डां संतोष कुमार राय, डॉ नीलिमा सिंह, डॉ रविन्द्र कुमार, डॉ अमरनाथ तिवारी, डॉ राहुल पांडेय, डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ जयप्रकाश, डॉ धनंजय कुमार, काशी नाथ गुप्ता,अजय कुमार यादव, श्रीराम केश सोनकर, रामानंद, सुषमा सिंह, समेत सभी शिक्षक और कर्मचारी छात्राएं तथा छात्र उपस्थित थे।