Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

छात्र छात्राओं को बुक पर डिस्काउंट ऑफर देते हुए पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया।

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

गोरखपुर। महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय रसुलपुर पीपीगंज में शुक्रवार को छात्र छात्राओं को बुक पर डिस्काउंट ऑफर देते हुए पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया गया है।इस महाविद्यालय पर गोरखपुर मंडल के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर डॉ अश्विनी कुमार मिश्रा के छात्र छात्राओं को पुस्तकों के उपयोगिता को बताते हुए कहा जीवन में अगर सफल होना है तो छात्र छात्राओं को पुस्तकों के माध्यम से आगे बढ़ने की सफलता मिलेगी इसी के क्रम में आज महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय पर पुस्तक महोत्सव का आयोजन किया गया है।इस मौके पुस्तक महोत्सव पर पुस्तक के प्रोपराइटर सौरभ सिंह ने कहा कि हाई स्कूल व इंटर तथा उच्च शिक्षा और विभिन्न तरह के तैयारी के लिए छात्र छात्राओं को पुस्तकें आन लाइन तथा आफ लाइन कम मूल्य में भी दी जा रही है।इस पुस्तक महोत्सव में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश सिंह ने पुस्तक महोत्सव में स्टाल पर लगाई गई पुस्तकों का अवलोकन किया हैं। तथा छात्र छात्राओं को पुस्तक के लिए प्रेरित किया हैं।इस मौके पर प्रमुख रूप से डा आर के श्रीवास्तव, प्रोफेसर जेपी सिंह, डॉ प्रवीण कुमार सिंह, डॉ मनमोहन कृष्ण उपाध्याय, डॉ पूजा पल्वी,डां संतोष कुमार राय, डॉ नीलिमा सिंह, डॉ रविन्द्र कुमार, डॉ अमरनाथ तिवारी, डॉ राहुल पांडेय, डॉ दिवाकर मिश्रा, डॉ जयप्रकाश, डॉ धनंजय कुमार, काशी नाथ गुप्ता,अजय कुमार यादव, श्रीराम केश सोनकर, रामानंद, सुषमा सिंह, समेत सभी शिक्षक और कर्मचारी छात्राएं तथा छात्र उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *