Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

March 17, 2024

पीपीगंज कस्बा चौकी इंचार्ज नितिन श्रीवास्तव मय फोर्स भ्रमण कर उतरवाएं अनाधिकृत पोस्टर व बैनर।

पीपीगंज गोरखपुर । हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS । शनिवार  को आचार संहिता अधिसूचना जारी होते ही पीपीगंज पुलिस प्रशासन की धमक नगर पंचायत पीपीगंज सहित थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दिखाई दी। चुनाव आचार संहिता सूचना जारी होते ही कस्बा चौकी प्रभारी नितिन श्रीवास्तव , उपनिरीक्षक गजेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अजीत कुमार यादव, उपनिरीक्षक अविनाश कुमार, कास्टेबल संजीव यादव, कास्टेबल नीलेश कुमार ,उमेश कुमार सिंह, मयफोर्स क्षेत्र में सक्रिय हो गये और नगर पंचायत पीपीगंज सहित ग्रामीण इलाकों में दौरा कर चुनाव निषेध सामग्री व बैनर पोस्टर को अपनी मौजूदगी में उतरवाए।उधर नगर पंचायत पीपीगंज के ईओ आजनेय मिश्रा, सफाई सुपरवाइजर मिथुन, सफाई सुपरवाइजर धर्मेंद्र कुमार, सुपरवाइजर सोहन गुप्ता, सफाई कर्मचारी नौमी नाथ दीवारों पर लगे पोस्टर बैनर को उतरवाए। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक हनक दिखाई पड़ने लगी है।

नगर पंचायत पीपीगंज का तिसरी आँख बन्द , जिम्मेदार अधिकारी मौन

पीपीगंज गोरखपुर। हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर RPP NEWS। पीपीगंज नगर पंचायत के बाजार में लाखों की कीमत से लगें सीसीटीवी कैमरे बेकार साबित हो गये हैं। लगने के महीनों बाद ही खराब हो गई नगर में लगीं तीसरी आंख जिससे आएं दिन हो रही घटनाए एवं दुर्घटनाएं तीसरी आंख कभर नहीं कर पा रहा है। नगर पंचायत का लाखों रुपए खर्च करने के बाद बेकार साबित हो गया हैं।

पीपीगंज नगर पंचायत के द्वारा पूर्व के नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से नगर पंचायत के बाजार के प्रमुख चौराहों तथा तिराहा पर 36 कैमरा लगाया गया था जो कुछ ही महीने कैमरा काम किया फिर बंद हो गया जिससे नगर के मुख्य मार्ग और संपर्क मार्ग पर हो रहे घटनाओं को तीसरी नजर नहीं देख पा रही हैं। जिससे आम जनता को जहां दिक्कत हो रहा है। वहीं पीपीगंज पुलिस भी कैमरा बंद होने से परेशान हैं। पीपीगंज पुलिस ने ईओ नगर पंचायत व अध्यक्ष को अविलंब सीसीटीवी कैमरे ठीक कराने के लिए बात किया है।
इस संबंध में पीपीगंज नगर पंचायत के ईओ अंजनेय मिश्रा से बात किया गया तों उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगा था वैसे अगर कैमरा खराब है तो ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा क्योंकि पांच वर्षों तक देख रेख की जिम्मेदारी ठेकेदार की हैं अविलंब सभी स्थानों का सीसीटीवी कैमरे ठीक करा दिया जाएगा।

दो नामजद एक अज्ञात के विरुद्ध फारेस्ट एक्ट के तहत् मुकदमा दर्ज

पीपीगंज गोरखपुर। हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन बगहीभारी के कब्रिस्तान में सागौन और शिशम का आठ पेड़ मनबढ़ो ने काट लिया था इस मामले में डिप्टी रेंजर चंद्र भूषण पासवान ने दो नामजद एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया है।

पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन बगहीभारी में सरकारी भूमि में कब्रिस्तान हैं। जहां आठ पेड़ सागौन और शिशम मनबढ़ो ने काट लिया था जिसको लेकर सभासद शिब्बन लाल व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मन विश्वकर्मा ने डीएफओ गोरखपुर को सूचित किया था जिसपर मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर चंद्र भूषण पासवान ने एक पीकप गाड़ी लकड़ी जब्त कर लिया तथा बगहीभारी पीपीगंज निवासी अहमद उर्फ अजमेर व रामकरन तथा एक अज्ञात के विरुद्ध धारा 4/10 फारेस्ट एक्ट के तहत् मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया है।

पीपीगंज नगर के मुख्य चौराहे पर सवारी बैठाने के लिए आटों चालकों के दो गुटों में मार पीट


मार पीट के दौरान लगभग दस मिनट तक मुख्य चौराहे का एक लेन जाम हों गया

पीपीगंज गोरखपुर। हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS पीपीगंज नगर के मुख्य चौराहे के निकट प्रभा हाल तिराहे पर सवारी बैठाने को लेकर लगभग आधे घंटे तक आटों चालकों के दो गुटों में जमकर लाठी डंडे और राड से मार पीट हुईं। मार पीट इस कदर था कि राहगीर भी मार्ग छोड़कर भागने पर मजबूत हों गये थें जब कि पीपीगंज पुलिस ज्यादा तर स्टाप बीआईपी ड्यूटी होने के कारण समय से नहीं पहुंच पाई जब तक पहुंचती आटों चालकों के दो गुटों के मारपीट का तांडव चलता रहा है।
पीपीगंज नगर पंचायत के प्रभाहाल तिराहा पर आटों चालकों का एक हुजुम प्रति दिन सड़क को जाम करके सवारी भरा जाता है। शुक्रवार को सवारी भरने को लेकर पीपीगंज नगर के हरिजन बस्ती के आधा दर्जन ड्राइवरो व बंजारा टोला के कुछ आटों चालकों में विवाद शुरू हुआ यह विवाद शुक्रवार को लगभग इग्यारह बजे सुबह शुरू हुआ लगभग आधे घंटे तक सड़क पर विवाद और लाठी डंडे और रॉड से मार पीट दोनों गुटों में चलता रहा। सूचना पा कर लगभग आधे घंटे बाद कुछ पुलिस कर्मी पहुंचे लेकिन तब तक दोनों गुटों के लोग फरार हो गए थे लेकिन इस मार पीट का बीडीओ सोशल मीडिया पर दिन भर वायरल हों रहा है।
इस संबंध में पीपीगंज थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम आनंद सिंह से बात किया गया तों उन्होंने कहा कि थाने के काफी स्टाप बीआईपी ड्यूटी में चलें गए थे जिससे थोड़ी फोर्स पहुंचने में विलंब हुआ हैं। लेकिन फोटो और वीडियो के आधार पर मार पीट करने वाले चालाक के दोनों गुटों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।